NGO से पैसे कैसे कमाए (NGO से कमाई करने के तरीके)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

स्वागत है दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग के एक और नए आर्टिकल में जिसमें हम आपको NGO क्या है, NGO कैसे शुरू करें, NGO से पैसे कैसे कमाए और NGO के फायदों के बारे में कम्पलीट जानकारी देंगें.

NGO एक गैर सरकारी और गैर लाभकारी संस्था होती है जो समाज कल्याण के लिए काम करती है. NGO के द्वारा जरुरतमंद लोगों की मदद की जाती है जैसे गरीब बच्चों को पढने के लिए पुस्तकें उपलब्ध करवाना, वृद्ध लोगों की मदद करना, समाज को शिक्षित करना, फुटपाथों पर रहने वाले लोगों को आवास दिलाना आदि.

समाज सेवा करने के साथ NGO लोगों को रोजगार प्रदान करके उन्हें पैसे कमाने का अवसर भी देती है. आज के समय में भारत में कई सारे ऐसे NGO मौजूद हैं जो अलग – अलग क्षेत्रों में समाज के कल्याण के लिए कार्य करते हैं.

कोई भी व्यक्ति जिसके मन में समाज सेवा का भाव है वह NGO खोल सकता है और लोगों को सेवाएँ प्रदान करता है. NGO के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं बिल्कुल फ्री में होती है. आप NGO खोलकर लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं और NGO से पैसे कमा सकते हैं.

NGO से पैसे कैसे कमाए

NGO के बारे में कम्पलीट जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

एनजीओ का फुल फॉर्म (NGO Full Form in Hindi)

NGO का फुल फॉर्म Non-governmental organization होता है जिसे कि हिंदी में गैर सरकारी संगठन कहते हैं.

  • NGO Full Form in English – Non-governmental organization
  • NGO Full Form हिंदी में – गैर सरकारी संगठन

एनजीओ क्या है (What is NGO in Hindi)

NGO एक गैर सरकारी संगठन होता है, जिसे कुछ लोगों के समूह द्वारा समाज कल्याण के लिए संचालित किया जाता है. NGO को शुरू करने का मकसद गरीबों को सहायता देना और सामाजिक कल्याण कार्य करना होता है.

NGO में सरकार के द्वारा कोई इंटरफेयर नहीं किया जाता है, NGO के अपने नियम कानून होते हैं जिसके अंतर्गत वह काम करती है.

NGO को Non-profit organization यानि गैर लाभ संगठन के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि NGO को लाभ के उद्देश्य से शुरू नहीं किया जाता है. NGO को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए बनाया जाता है, NGO के द्वारा मुफ्त में लोगों की मदद की जाती है.

यदि आप भी समाज कल्याण के लिए कार्य करना चाहते हैं तो NGO की शुरुवात कर सकते हैं या फिर किसी NGO से जुड़ सकते हैं. NGO को सरकार के द्वारा या लोगों डोनेशन करके आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं.

पहले के समय में अधिकतर बड़े बिजनेसमैन या सेलेब्रिटी ही NGO शुरू करते थे लेकिन आज के समय में किसी भी स्तर का व्यक्ति NGO चला सकता है. आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या परिवार के अन्य सदस्यों के साथ NGO शुरू कर सकते हैं.

एनजीओ क्या काम करता है?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया NGO समाज कल्याण के लिए कार्य करता है. NGO के माध्यम से कुल लोग समूह में मिलकर किसी ऐसे कार्य को करते हैं जिसे  सरकार पूरा नहीं कर पाती है. आज के समय में भारत में लाखों NGO अलग – अलग क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. NGO के द्वारा किये जाने वाले कुछ प्रमुख काम निम्नलिखित हैं –

  • जरूरतमंद लोगों की सहयता करना,
  • समाज को शिक्षित करना,
  • सड़कों में रहने वाले जानवरों की मदद करना,
  • अनाथ बच्चों की देखरेख करना,
  • स्वास्थ के क्षेत्र में लोगों की मदद करना,
  • समाज को स्वच्छ रखना,
  • जल संरक्षण करना,
  • पर्यावरण प्रदूषण को रोकना,
  • बाल श्रम पर रोक,
  • दहेज प्रथा को रोकना,
  • तेजाब पीड़ित महिलाओं की मदद करना,
  • गरीब बच्चों की आर्थिक मदद करना,
  • गरीब परिवार को रोजगार देना,
  • लोगों की बात सरकार तक रखना,
  • घरेलु हिंसा पर रोक लगाना इत्यादि.

ये कुछ प्रमुख कार्य समाज सेवा के लिए NGO के द्वारा किये जाते हैं.

हालाँकि NGO शुरू करने का प्राथमिक उद्देश्य समाज सुधार और समाज कल्याण होता है लेकिन कई सारे लोग पैसा कमाने, टैक्स बचाने, लोकप्रियता हासिल करने और राजनीति में करियर बनाने के लिए भी NGO शुरू करते हैं.

NGO कैसे शुरू करें

NGO की शुरुवात करने के लिए आपको कुछ पैसों की आवश्यकता होती है, और जब NGO की मार्केट में एक अच्छी पहचान बन जाती है तो NGO चलाने के लिए कई सारे लोग डोनेशन देते हैं. NGO शुरू करने के लिए आप निम्नलिखित कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं.

  • NGO शुरू करने के लिए सबसे पहले आप यह तय कर लीजिये कि आप NGO किस उद्देश्य के लिए शुरू करना चाहते हैं.
  • उद्देश्य तय कर लेने के बाद आप कुछ ऐसे लोगों को अपने साथ जोड़ें जो वास्तव में समाज सेवा करना चाहते हैं.
  • NGO के नाम से एक वेबसाइट बनायें जिससे कि लोगों को आप पर भरोसा रहेगा और वे NGO के लिए डोनेशन करेंगें.
  • NGO शुरू करने के मिशन और उद्देश्यों को तय करने के बाद आप NGO के लिए रजिस्ट्रेशन करें, जिसके लिए प्रोसेस हमने नीचे बताई है.
  • NGO रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक होने के बाद आप अपने ग्रुप के लोगों को NGO में कोई पद दे सकते हैं. और फिर आप समाज सेवा के लिए कार्य करना शुरू कर सकते हैं.

इस प्रकार से आप एक NGO शुरू करके समाज कल्याण के लिए कार्य कर सकते हैं.

NGO के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

भारत में NGO रजिस्ट्रेशन के लिए तीन एक्ट बनाये गए हैं जिनके तहत आप NGO के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. NGO रजिस्ट्रेशन के लिए ये तीनों एक्ट इस प्रकार से हैं –

  • Society Act– इस एक्ट के तहत NGO रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सात सदस्यों के साथ Memorandum Of Association And Rules And Regulation दस्तावेज की आवश्यकता होती है. महाराष्ट्र में अधिकतर NGO रजिस्ट्रेशन इसी एक्ट के तहत होते हैं.
  • Trust Act– इसके एक्ट तहत NGO रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दो Trustees तथा Deed दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको Charity Commissioner या Register Office में अप्लाई करना होगा.
  • Companies Act– इसके एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको 3 सदस्यों के साथ Memorandum And Articles Of Association And Regulation दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

NGO शुरू करने के लिए जरुरी दस्तावेज

NGO शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है –

  • Trust Deed Proof
  • Trust Bank Account Proof
  • Memorandum Of Association
  • Rules And Regulation
  • Articles Of Association And Regulation
  • Residence Proof
  • ID Proof

NGO में कौन कौन से पद होते है?

एक NGO चलाने के लिए एक मजबूत टीम तैयार करनी पड़ती है जो अलग – अलग क्षेत्रों में NGO को सफलतापूर्वक संचालित कर सके. NGO को संचालित करने के लिए कई सदस्य होते हैं जिन्हें अलग – अलग पद दिए जाते हैं. एक NGO के संचालन के लिए निम्नलिखित पद होते हैं –

  • अध्यक्ष
  • उपाध्यक्ष
  • सचिव
  • उपसचिव
  • कोषाध्यक्ष
  • सदस्य
  • कार्यकर्ता

ये सभी लोग मिलकर NGO को संचालित करते हैं. NGO में अध्यक्ष एक ही होता है लेकिन अन्य पदों पर NGO के अनुसार दो या दो से अधिक लोगों की नियुक्ति की जा सकती है.

NGO से पैसे कैसे कमाए

आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आप NGO क्या है के बारे में अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें, चलिए अब जानते हैं NGO से पैसे कैसे कमायें. NGO से पैसे कमाने के लिए आपको अपना खुद का NGO शुरू करना होगा या किसी NGO के साथ जुड़ना होगा.

यदि आप अपना NGO शुरू कर लेते हैं या फिर किसी NGO के साथ जुड़ते हैं तो आप निम्नलिखित तरीकों से NGO के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

#1. खुद का NGO शुरू करके पैसे कमाए

यदि आप समाज सेवा के लिए कार्य करना चाहते हैं तो अपना खुद का NGO शुरू कर सकते हैं, और अपने NGO के द्वारा निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

डोनेशन से पैसे कमाए

NGO से पैसे कमाने का सबसे बड़ा सोर्स डोनेशन है, भारत में अधिकतर NGO के पास डोनेशन के द्वारा ही पैसे आते हैं. NGO को करोड़ों लोग, कई कंपनियां, संस्थायें, न्यूज़ चैनल इत्यादि डोनेशन देते हैं.

कई लोग टैक्स से बचने के लिए NGO को डोनेशन देते हैं तो कई सारे लोग समाज सुधार करने के लिए भी NGO को डोनेशन करते हैं. यदि आपका NGO काफी लोकप्रियता हासिल कर लेता है तो आपको दुनियाभर से डोनेशन मिलेगा.

सरकारी सहायता के द्वारा NGO से पैसे कमाए

NGO को सरकार के द्वारा भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. भारत सरकार की Social Welfare Ministry NGO के लिए बजट पास करती है और उन्हें सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है.

हालाँकि किसी भी NGO को आर्थिक सहायता प्रदान करने से पूर्व सरकार उस NGO का निरीक्षण करती है और अगर सरकार को NGO सही लगती है तो वह आपके काम के अनुसार आपकी संस्था के लिए बजट पास करती है.

प्रोडक्ट को बेचकर अपने NGO से पैसे कमाए

आप NGO के नाम पर प्रोडक्ट बेचकर भी आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं. आप कपडें, बर्तन आदि प्रोडक्ट NGO के नाम पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

#2. NGO में जॉब करके पैसे कमाए

वर्तमान समय में NGO कई लोगों को रोजगार प्रदान भी करता है. दरसल कई सारे NGO के मालिक के पास NGO को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पर्याप्त समय नहीं हो पाता है, ऐसे में वह लोगों को एक निश्चित सैलरी पर NGO संचालित करने के लिए Hire कर लेते हैं.

कोई भी आवेदक जिसके पास NGO से सम्बंधित स्किल है वह NGO में जॉब प्राप्त करके पैसे कमा सकता है. कुछ प्रमुख NGO निम्नलिखित हैं जहाँ आप जॉब करके पैसे कमा सकते हैं.

SBI की Youth Fellowship Program में जॉब करें

Youth Fellowship Program भारत की एक लोकप्रिय NGO है जिसे कि भारत के पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक State Bank of India के द्वारा संचालित किया जाता है. इस प्रोग्राम का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों की स्थिति सुधारने और ग्रामीण इलाकों में विकास करना है.

यदि आप ग्रेजुएट हैं और आपकी उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच है तो आप Youth Fellowship Program में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, और अगर आपको इसमें जॉब मिल जाती है तो आपको 15 हजार रूपये मासिक तनख्वाह मिलती है और साथ ही यात्रा भत्ता, मेडिकल इंश्‍योरेंस इत्यादि सेवाएँ भी प्रदान की जाती है.

FEA में जॉब करके पैसे कमाए

FEA का फुल फॉर्म Freedom English Academy है, यह एक ऐसी संस्था है जो फ्री में लोगों को इंग्लिश सिखाती है. यदि आपको इंग्लिश अच्छी तरह से आती है तो आप भी FEA में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं, और अगर आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो FEA में इंग्लिश पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं.

यदि आपको इंग्लिश नहीं आती है तो आप पहले FEA में बिल्कुल फ्री में इंग्लिश सीख सकते हैं फिर यहाँ पर इंग्लिश सिखाने के लिए जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. FEA में आपको 25 से 30 हजार के मासिक वेतन पर जॉब मिल जाती है.

इसके अलावा भी भारत में अनेक सारे NGO मौजूद हैं जहाँ पर आप जॉब करके पैसे कमा सकते हैं. NGO में जॉब पाने के लिए आप इन्टरनेट की मदद ले सकते हैं.

भारत में कुछ लोकप्रिय एनजीओ

भारत में लगभग 30 लाख NGO हैं जो अलग – अलग क्षेत्रों में कार्य करते हैं. भारत के कुछ लोकप्रिय NGO निम्नलिखित हैं –

  • Smile Foundation
  • Give India Foundation
  • Helpage India
  • Care India
  • Goonj
  • Being Human
  • Child Rights And You (Cry)
  • Nanhi Kali
  • Sammaan Foundation
  • FEA India
  • Sargam Sanstha

एनजीओ के फायदे

NGO के अनेक सारे फायदे समाज को मिलते हैं, NGO के कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं –

  • NGO जरूरतमंद लोगों की मदद करता है.
  • एनजीओ समाज को शिक्षित करता है.
  • समाज में फ़ैल रही कुरीतियों को रोकता है, जैसे दहेज़ प्रथा.
  • समाज में हर वर्ग के लोगों को जागरूक बनाता है.
  • बीमारी से जूझ रहे लोगों की मदद करता है.
  • पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग करता है.
  • एनजीओ लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाती है.

FAQ: NGO Se Paise Kaise Kamaye

एनजीओ क्या है?

NGO एक गैर सरकारी संगठन है जो समाज सुधार और समाज सेवा के लिए कार्य करती है. NGO में सरकार का कुछ भी इंटरफेयर नहीं होता है.

NGO का फुल फॉर्म क्या होता है?

NGO का फुल फॉर्म Non-governmental organization होता है.

एनजीओ में पैसा कहां से आता है?

NGO में पैसा आने का सबसे बड़ा श्रोत डोनेशन हैं. कई सारे लोग समाज सेवा के उद्देश्य से NGO में डोनेशन देते हैं. डोनेशन के अलावा सरकार के द्वारा भी NGO को आर्थिक सहायता प्रदान करवाई जाती है.

एनजीओ में कौन – कौन से पद होते हैं?

एक NGO में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, सदस्य और कार्यकर्ता आदि पद होते हैं.

एनजीओ में सैलरी कितनी होती है?

अलग – अलग NGO की सैलरी Different होती है. औसतन एक NGO में शुरुवाती सैलरी 15 हजार रूपये होती है और जैसे – जैसे NGO में आपका अनुभव बढ़ता है तो सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है.

भारत का सबसे बड़ा एनजीओ कौन सा है?

Smile Foundation भारत का सबसे बड़ा NGO है.

भारत में कुल कितने एनजीओ है?

साल 2022 में भारत में तीन मिलियन यानि 30 लाख से भी अधिक NGO हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हैं.

इन्हें भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको NGO क्या है, NGO कैसे शुरू करें और NGO से पैसे कैसे कमाए के बारे में कम्पलीट जानकारी प्रदान की है. यदि आपके मन में भी समाज सेवा के भाव हैं तो आप भी NGO शुरू कर सकते हैं या फिर किसी NGO से जुड़कर समाज सेवा के लिए कार्य कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और इस लेख में दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी. आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें और साथ ही अगर आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई डाउट हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment