OctaFX से पैसे कैसे कमाए (फोरेक्स ट्रेडिंग करके पैसे कमाए)

OctaFX Se Paise Kaise Kamye: आज के समय में हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है और ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे तेज तरीकों में से ट्रेडिंग बहुत पोपुलर है, अगर आपको ट्रेडिंग करनी आती है तो आप ऑनलाइन बहुत मोटी कमाई कर सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन Forex Trading प्लेटफ़ॉर्म OctaFX के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि OctaFX क्या है, OctaFX पर ट्रेडिंग अकाउंट कैसे बनायें, OctaFX से पैसे कैसे कमाए और OctaFX से कमाये हुए पैसों को कैसे निकालें.

तो अगर आप भी OctaFX पर फोरेक्स ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

OctaFX के बारे में

App NameOctaFX Trading App
CategoryForex Trading Platform
FounderGeorgios D. Pantzis
Founded YearYear 2011
Minimum Deposit$25
Minimum Trading Amount$25
Minimum WithdrawalAccording Payment System
Payment OptionBank Transfer, PayTM, UPI,  Card etc.
Overall Rating4.3 / 5 Star
Total Download1 Cr+
Download linkDownload OctaFX

OctaFX App क्या है?

OctaFX App एक Forex ट्रेडिंग ऐप है जिसके द्वारा आप विदेशी मुद्रा में ऑनलाइन ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं. OctaFX दुनियाभर में एक बहुत ही लोकप्रिय Forex ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो साल 2011 से अपनी सेवाएँ दे रहा है.

OctaFX से पैसे कैसे कमाए

OctaFX निवेशकों को विदेशी मुद्रा में ट्रेडिंग करने के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करवाता है, कोई भी निवेशक OctaFX पर अपना रियल अकाउंट खोलकर ट्रेडिंग कर सकता है. इस ऐप में आपको एक ग्राफ को predict करना पड़ता है कि वह किस ओर जायेगा और अगर आपकी प्रेडिक्शन सही निकलती है तो आपको 80 से 90 प्रतिशत तक मुनाफा होता है.

OctaFX App कैरेबियन देश St. Vincent and the Grenadines में स्थित है और यह वहाँ पर एक रजिस्टर Forex Broker है. इस ऐप के फाउंडर और CEO Georgios D. Pantzis हैं.

OctaFX Trading App की विशेषतायें

OctaFX Trading App एक Award Winning ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसे कि 58 इंटरनेशनल अवार्ड मिले हैं. OctaFX Trading App की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं जिसके कारण यह Forex ट्रेडिंग के लिए इतनी लोकप्रिय एप्लीकेशन है.

  • यह ऐप कई भाषाओं में उपलब्ध है अंग्रेजी, इंडोनेशियाई, चीनी, मलेशियाई, हिंदी, उर्दू आदि भाषाओं में इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • आपकी भाषा में 24/7 कस्टमर सपोर्ट प्रदान करता है.
  • कमाई पर किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं लिया जाता है.
  • इस ऐप के द्वारा आप विभिन्न सम्पतियों में निवेश करके अपना अच्छा ट्रेडिंग पोर्टफोलियो बना सकते हैं.
  • पैसे Deposit और Withdrawal करने के लिए अनेक सारे ऑप्शन मिल जाते हैं.
  • ट्रेडिंग सीखने के लिए एक डेमो अकाउंट दिया जाता है.
  • OctaFX का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, इसका इंटरफ़ेस काफी आसान है.

OctaFX App को डाउनलोड कैसे करें

OctaFX App एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है. एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर से और iOS यूजर अपने ऐप स्टोर से OctaFX App को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

OctaFX App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने डिवाइस के अनुसार प्ले स्टोर या ऐप स्टोर को ओपन करें और इसके सर्च बार में OctaFX लिखकर सर्च करें.

अब आपके सामने पहले ही नंबर पर OctaFX Trading App आ जायेगी, आप Install पर क्लिक करके OctaFX Trading App को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इस ऐप पर ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं.

OctaFX App में अकाउंट कैसे बनाए

यदि आप OctaFX Trading App में ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो पहले आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा. OctaFX में आप Gmail, Email और फेसबुक के द्वारा अकाउंट बना सकते हैं. OctaFX में अकाउंट बनाने का सबसे आसान तरीका Gmail ID है इसलिए नीचे हमने आपको जीमेल ID के द्वारा OctaFX में अकाउंट बनाने की प्रोसेस स्टेपवाइज बताई है.

स्टेप 1 – OctaFX Trading App को अपने डिवाइस में डाउनलोड करने के बाद ओपन करें. ऐप के होमस्क्रीन पर आपको अकाउंट बनाने के लिए Google, Facebook और Email का ऑप्शन मिलेगा.

वैसे तो आप अपने सुविधा के अनुसार इन तीनों में से किसी एक के द्वारा OctaFX Trading App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं, लेकिन इस लेख में हम आपको जीमेल ID के द्वारा अकाउंट बनाना सिखा रहे हैं इसलिए आप Google को सेलेक्ट करें.

स्टेप 2 – अपनी उस Gmail ID को सेलेक्ट करें जिससे आप OctaFX में अकाउंट बनाना चाहते हैं.

स्टेप 3 – अब आपको एक पासवर्ड बना लेना है जिसकी मदद से आप कभी भी OctaFX App में Login कर पायेंगें. इसके बाद OctaFX App के Terms & Condition को Accept करके Sign Up पर क्लिक करना है.

स्टेप 4 – अब आपको अपनी कुछ पर्सनल इनफार्मेशन fill करनी है जैसे कि –

  • Country
  • Phone Number
  • Date of Birth
  • Gender 

आप यह सब जानकारी सही सही दर्ज करके Next पर क्लिक करें.

स्टेप 5 – इस ऐप में आपको दो प्रकार के अकाउंट मिलते हैं MT4 और MT5, आप अपने अनुसार इन दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट करके Configure पर क्लिक करें. आपको बता दें MT4 को विदेशी मुद्रा में ट्रेडिंग के लिए बनाया गया है और MT5 को गैर विदेशी मुद्रा में ट्रेडिंग के लिए बनाया गया है.

स्टेप 6 – इस स्टेप में आपको पूछा जायेगा कि आप OctaFX में रियल अकाउंट बनाना चाहते हैं या डेमो अकाउंट. आप अपने अनुसार एक अकाउंट टाइप को सेलेक्ट कर लीजिये.

अगर आप Real Account सेलेक्ट करते हैं तो आपको इस ऐप में ट्रेडिंग करने के लिए कुछ पैसे Deposit करने होंगें. OctaFX में आप न्यूनतम $25 Deposit कर सकते हैं. पैसे Deposit करने के बाद आप Create Trading Account पर क्लिक कर लीजिये, अब आपका रियल ट्रेडिंग अकाउंट OctaFX में बन जायेगा.

और यदि आप Demo Account Select करते हैं तो सीधे Create Demo Account पर क्लिक करें. इतना करते ही आपका OctaFX में डेमो अकाउंट बन जायेगा और आपको ट्रेडिंग सीखने के लिए $1000 भी मिलते हैं.

तो इस आसान सी प्रोसेस को फॉलो करके आप OctaFX में आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं.

OctaFX में अपना अकाउंट सत्यापित कैसे करें

OctaFX में ट्रेडिंग करके कमाये हुए पैसों को निकालने के लिए आपको इस ऐप में अपना अकाउंट Verify करना होता है, जिसके लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • OctaFX App को ओपन करें और सबसे नीचे Profile वाले आइकॉन पर क्लिक करें
  • यहाँ पर Account Verification पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपने आधार कार्ड की बैक और फ्रंट की फोटो अपलोड करनी है और फिर Request Submit पर क्लिक कर लेना है.
  • बस इसके बाद जब OctaFX की टीम आपके डॉक्यूमेंट को Verify कर लेगी है तो वह  आपको ईमेल के द्वारा Account Verification की पुष्टि कर देंगें.

OctaFX में पैसे Deposit कैसे करें

OctaFX से पैसे कमाने के लिए आपको इस ऐप में पैसे Add करके रियल ट्रेडिंग करना होता है तभी आप OctaFX से पैसे कमा सकते हैं. वैसे तो आप अकाउंट बनाते समय भी OctaFX में पैसे add कर सकते हैं लेकिन अगर आप डेमो अकाउंट सेलेक्ट करते हैं तो अकाउंट बनाने के बाद भी OctaFX में पैसे add कर सकते हैं.

OctaFX में आप बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI, वॉलेट, बिटकॉइन आदि माध्यमों के द्वारा पैसे Deposit कर सकते हैं. OctaFX में न्यूनतम Deposit राशि केवल $25 है. आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके OctaFX में पैसे add कर सकते हैं.

  • सबसे पहले OctaFX App को ओपन करें.
  • ऐप के सबसे ऊपर आपको Deposit का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • जितने पैसे आप add करना चाहते हैं वह अमाउंट इंटर करें.
  • जिस पेमेंट ऑप्शन के द्वारा आप पैसे Deposit करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें, और फिर Deposit पर क्लिक करें.
  • इसके बाद पेमेंट ऑप्शन की Detail fill करके पेमेंट प्रोसेस को कम्पलीट करें.

जैसे ही आप पैसे Deposit करेंगें उसके कुछ ही देर में पैसे आपके OctaFX अकाउंट में आ जायेंगें, हालाँकि अगर आप बैंक ट्रान्सफर के द्वारा पेमेंट करते हैं तो पैसे आपके OctaFX अकाउंट में आने में 2 से 3 दिन का समय लग जाता है.

OctaFX में ट्रेडिंग कैसे करें

OctaFX में आप काफी आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं, इसमें ट्रेडिंग करने के लिए आपको कुछ पैसे Deposit करने होते हैं. इसके बाद आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि किस Forex में आपको ट्रेडिंग करना है.

अब स्क्रीन पर आपको Buy और Sell का ऑप्शन मिलेगा. यदि आपको लगता है कि ग्राफ नीचे की तरफ जायेगा तो आप Sell पर क्लिक करें और अगर आपको लगता है कि ग्राफ उपर की ओर जायेगा तो Buy पर क्लिक कर लेना है.

अगर आपकी प्रेडिक्शन सही निकलती है तो आपको प्रॉफिट मिलता है, और यदि आपकी प्रेडिक्शन सही नहीं निकलेगी तो आपके पैसे डूब भी सकते हैं,. इसलिए OctaFX में ट्रेडिंग करने से पूर्व आप Forex Trading को अच्छे से सीख लीजिये.

OctaFX से पैसे कैसे कमाए

OctaFX के द्वारा आप Forex Trading करके पैसे कमा सकते हैं. आप जिस विदेशी मुद्रा में ट्रेडिंग करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते हैं, इसके बाद उस मुद्रा का ग्राफ आपके स्क्रीन पर आ जाता है.

इस ग्राफ में आपको अपनी Technical Analysis के आधार पर ग्राफ को Predict करना पड़ता है, यदि आपको लगता है इस विदेशी मुद्रा का ग्राफ नीचे की ओर जायेगा तो आप Sell पर क्लिक करें और अगर आपको लगता है इस विदेशी मुद्रा का ग्राफ ऊपर की ओर जायेगा तो आपको Buy पर क्लिक करना है.

यदि आपकी Prediction सही निकलती है तो आपको प्रॉफिट होता है जो कि आपकी कमाई होती है. इस प्रकार से आप अपनी Technical Analysis के आधार पर विदेशी मुद्रा के ग्राफ को सही predict करके OctaFX से पैसे कमा सकते हैं.

OctaFX से पैसे कैसे निकालें

OctaFX से कमाये हुए पैसों को आप आसानी से withdrawal कर सकते हैं. OctaFX में न्यूनतम भुगतान आपके पेमेंट ऑप्शन पर निर्भर करता है, जैसे कि –

  • Skrill, Perfect Money, Neteller —5 USD से, अधिकतम सीमा के बिना
  • Bitcoin —0.00096 BTC से, अधिकतम सीमा के बिना
  • Visa —20 USD से या अन्य मुद्रा के बराबर
  • बैंक अपनी सीमाएं लागू कर सकते हैं.

OctaFX से पैसे निकालने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आप OctaFX अकाउंट को ओपन करें.
  • ऐप के डैशबोर्ड में आपको सबसे ऊपर दाहिने साइड Withdrawal का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • जितने पैसे आप निकालना चाहते हैं वह अमाउंट इंटर करें.
  • जिस पेमेंट ऑप्शन में आप पैसे लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके withdrawal पर क्लिक करें.
  • अब पेमेंट ऑप्शन की Detail भरकर withdrawal प्रोसेस को कम्पलीट करें.

Withdrawal Request करने के एक से तीन घंटों के अन्दर पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिए जाते हैं. हालाँकि Transaction की कुल समय अवधि आपके payment system पर भी निर्भर करती है.

क्या OctaFX में ट्रेडिंग करना सुरक्षित है?

जी हाँ OctaFX पर ट्रेडिंग करना सुरक्षित है, यह Forex ट्रेडिंग के लिए एक लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म है जो लगभग 12 सालों से मार्केट में है. और ना ही आज तक OctaFX के बारे में कुछ फ्रॉड की खबर मिली है इसलिए यह एक सुरक्षित ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म है.

लेकिन आपको बता दें OctaFX भारतीय शेयर मार्केट की नियामक SEBI में रजिस्टर नहीं है और ना ही इसे RBI के द्वारा मान्यता प्राप्त है, इसलिए आप अपने जोखिम पर ही OctaFX में ट्रेडिंग करें क्योंकि इसमें वित्तीय जोखिम शामिल है.

FAQ: OctaFX Se Paise Kaise Kamaye

Octafx पर आप पैसे कैसे कमाते हैं?

Octafx से पैसे कमाने के लिए आपको Forex Trading करना होता है और Price के मूवमेंट को predict करना होता है यदि आपकी प्रेडिक्शन सही निकलती है तो आप Octafx से पैसे कमाते हैं.

OctaFX का मालिक कौन है?

Georgios D. Pantzis, OctaFX के मालिक है.

OctaFX किस देश की ऐप है?

OctaFX कैरेबियन देश St. Vincent and the Grenadines की ऐप है.

क्या OctaFX भारत में सुरक्षित है?

जी हाँ OctaFX भारत में सुरक्षित है जो प्रॉफिट होने पर 100% withdrawal देता है.

OctaFX से संपर्क कैसे करें?

जब आप OctaFX में अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको यहाँ पपर Live Chat की सुविधा मिल जाती है जिसके द्वारा आप OctaFX की टीम से सम्पर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको OctaFX से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में दी है. अगर आपको भी Forex Trading आती है तो OctaFX App को डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं.

लेकिन एक बात का ध्यान दें OctaFX में ट्रेडिंग करने में वित्तीय जोखिम शामिल है इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही OctaFX में ट्रेडिंग करें.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में OctaFX से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम जल्दी से जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगें. और साथ ही इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment