CRED App से पैसे कैसे कमाए (बिल का भुगतान करके पैसे कमाने वाला ऐप)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों क्या आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने पर रिवॉर्ड या कैशबैक प्राप्त करना चाहते हैं तो CRED App आपके लिए एक बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है. इस ऐप के द्वारा आप क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के साथ अपने सभी क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको CRED App के बारे में कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि CRED App क्या है, CRED App डाउनलोड कैसे करें, CRED App पर अकाउंट कैसे बनायें, CRED App से पैसे कैसे कमाए और CRED App का इस्तेमाल कैसे करें.

CRED App क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए एक बेस्ट एप्लीकेशन है, यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना भूल जाते हैं तो यह ऐप आपको देय तिथि से पहले reminder भेज देता है जिससे कि आप अपने बिल का भुगतान करना नहीं भूलेंगें, और समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल को पेमेंट कर पायेंगें.

इसके अलावा भी CRED App में अनेक सारे ऐसे feature मौजूद हैं जो इसे एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट एप्लीकेशन बनाते हैं.

CRED App से पैसे कैसे कमाए

CRED App के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

CRED App के बारे में जानकारी

एप्लीकेशन का नामCRED: Credit Card Bill Payment
केटेगरीCredit Card Bill Payment
फाउंडरKunal Shah
स्थापना वर्षYear 2018
CEOKunal Shah
मुख्यालयBengaluru
ओवरआल रेटिंग4.7/5 Star
कुल डाउनलोड1 Cr+
सपोर्ट ईमेल[email protected]
डाउनलोड लिंक 

CRED App क्या है

CRED App एक ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने सभी क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान कर सकते हैं. यदि किसी कारणवश आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना भूल जाते हैं तो CRED App आपको Reminder भेजता है जिससे कि आप समय पर अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं.

CRED App आपको प्रत्येक बिल पेमेंट पर आपको रिवॉर्ड और कैशबैक भी प्रदान करता है जिसका उपयोग आप अगले बिल भुगतान में कर सकते हैं. CRED App पर आप अपने मोबाइल नंबर से लिंक सभी क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं.

CRED App को साल 2018 में कुणाल शाह द्वारा develop किया गया था और यही इस समय CRED कंपनी के CEO है. कुणाल शाह ने इससे पहले FreeCharge के नाम से एक रिचार्ज करने वाली ऐप को भी develop किया था.

CRED App Android और iOS दोनों ही प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है. आपकी जानकारी के लिए बता दें CRED App का इस्तेमाल वही यूजर कर सकता है जिसका क्रेडिट स्कोर 750 या इससे अधिक होता है.

CRED App की विशेषतायें

CRED App की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं –

  • CRED App के द्वारा आप फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं.
  • आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान कर सकते हैं.
  • CRED App पर आप अपने सभी क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं.
  • जब आप CRED App के द्वारा बिलों का भुगतान करते हैं तो आपको कैशबैक मिलता है जिसका इस्तेमाल आप अपने अगले भुगतान में कर सकते हैं.
  • CRED App पर आप अपने क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले सभी चार्ज को जान सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए आपको नेट बैंकिंग, UPI और डेबिट कार्ड का ऑप्शन मिल जाता है.
  • क्रेडिट कार्ड की देय तिथि नजदीक आने पर CRED App  आपको Reminder भेजता है जिससे कि आप समय पर अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं.
  • CRED App एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफ़ॉर्म के लिए उपलब्ध है.

CRED App को डाउनलोड कैसे करें?

CRED App को आप आसानी से Google Play Store और App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर से और iPhone यूजर ऐप स्टोर से CRED App को डाउनलोड कर सकते हैं.

यदि आप एंड्राइड यूजर हैं तो  गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और फिर इसके सर्च बार में CRED लिखकर सर्च करें. अप स्क्रीन पर आपके सामने यह ऐप CRED: Credit Card Bill Payment के नाम से आ जायेगी, इसे आप डाउनलोड करके अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं.

और अगर आप iPhone यूजर हैं तो अपने App Store को ओपन करें और फिर CRED लिखकर सर्च करें, अब आपके सामने स्क्रीन यह ऐप आ जायेगी. आप इसे डाउनलोड करके अपने iPhone में इनस्टॉल कर सकते हैं.

CRED App पर अकाउंट कैसे बनाए?

यदि आप काफी लंबे समय से स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए CRED App पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है. CRED App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको केवल मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की जरुरत होती है. अगर आपको CRED App पर अकाउंट बनाने में कोई समस्या आती है तो नीचे बताई गयी प्रोसेस को स्टेपवाइज फॉलो करें.

#1. CRED App को इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें.

#2. आपको यहाँ पर Enter the Club का ऑप्शन मिलेगा, आप इस पर क्लिक कर लीजिये.

#3. अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें, और CRED App की टर्म और कंडीशन को Accept करके Agree & Continue पर क्लिक करें.

Create Account in Cred App

#4. अब CRED App आपसे कुछ Permission मांगता है, अप इसे Allow कर लीजिये.

#5. आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर में एक OTP आयेगा, आप सही OTP दर्ज करके Continue पर क्लिक कर लीजिये.

#6. अपना First और Last नाम इंटर करके Continue पर क्लिक करें.

Enter Name in CRED App

#7. अगले स्टेप में आपको अपनी Email ID दर्ज करनी है, और यदि आप WhatsApp पर CRED App के Notification या अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो WhatsApp Permission को Enable करके Continue पर क्लिक कर लीजिये.

Enter gmail ID in CRED App

#8. इसके बाद आपको अपनी  जन्मतिथि और पैन कार्ड नंबर इंटर करके Continue पर क्लिक कर लेना है. इसके बाद CRED App आपका क्रेडिट स्कोर की जांच करेगा, और यदि आप CRED App की सर्विस का लाभ उठाने के लिए योग्य हैं तो आपको Notify कर दिया जायेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें यदि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तभी आप CRED App का इस्तेमाल करके बिलों का भुगतान कर सकते हैं. यदि आपके पास न्यूनतम क्रेडिट स्कोर नहीं है, तो आपको Waitlist में रखा जाएगा और सलाह दी जाएगी कि अपने क्रेडिट स्कोर को कैसे सुधारें.

#9. अगर आप CRED App की सर्विस का लाभ उठाने के लिए योग्य हैं तो यह ऐप आपके मोबाइल नंबर से लिंक सभी क्रेडिट कार्ड जोड़ देता है, आप एक समय में 10 क्रेडिट कार्ड तक जोड़ सकते हैं. आपको masked number जोड़कर अपने क्रेडिट कार्ड को verify करना होगा.

#10. CRED App, IMPS या UPI के माध्यम से 1 रुपया डिपाजिट करके आपके कार्ड को तुरंत सत्यापित करेगा. सत्यापन के बाद, आप अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान कर सकते हैं और भुगतान की गई बिल राशि के बराबर रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित कर सकते हैं.

CRED App से Bill Payment कैसे करें?

CRED के द्वारा आप नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड और UPI के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते हैं. CRED पर अपने बिलों का भुगतान करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले CRED ऐप को ओपन करें, और फिर Cards टैब पर क्लिक कर लीजिये.
  • अब आपके सामने आपके मोबाइल नंबर से लिंक सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आ जायेगी. आप उस कार्ड को सेलेक्ट करें जिसके बिल का पेमेंट आप करना चाहते हैं.
  • यदि वह कार्ड जिसका आप भुगतान करना चाहते हैं वह यहाँ पर add नहीं है तो आप Add Card वाले ऑप्शन से उस कार्ड को जोड़ सकते हैं.
  • बिल की राशि और न्यूनतम देय आपके सामने स्क्रीन पर आ जायेगा, आप Pay Now पर क्लिक करके वह अमाउंट दर्ज करें जिसका आप भुगतान करना चाहते हैं.
  • अब आपके सामने पेमेंट के लिए नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और UPI का ऑप्शन आ जायेगा, आप जिस भी माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके Proceed पर क्लिक करें
  • पेमेंट डिटेल fill करके पेमेंट को कम्पलीट कर लीजिये, पेमेंट करते ही आपको अपने reference के लिए transaction ID मिल जायेगी
  • आपके बैंक द्वारा पेमेंट प्राप्त करने में 2 दिनों का समय लग सकता है.

इस प्रकार से आप CRED App के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान कर सकते हैं.

CRED App से क्रेडिट स्कोर कैसे देखें?

CRED App के द्वारा आप बिल्कुल फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं.

आपको बता दें क्रेडिट स्कोर एक मापक होता है जो कि 300 से 900 के बीच एक नंबर होता है. क्रेडिट स्कोर ग्राहक को लोन लेने, क्रेडिट कार्ड बनवाने और बेहतर डील प्राप्त करने के लिए योग्य बनाता है. जिस ग्राहक का क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होता है वह उतनी ही बेहतर डील प्राप्त करने के योग्य होता है.

CRED App पर फ्री क्रेडिट स्कोर देखने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सांसे पहले आप CRED App को ओपन करें.
  • सबसे नीचे Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • यहाँ पर आपको Account, Cash और Credit Score के ऑप्शन मिलेंगें.
  • आप Credit Score पर क्लिक करके अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं.

CRED App से पैसे कैसे कमाए?

CRED App के द्वारा आप मुख्य रूप से दो प्रकार से पैसे कमा सकते हैं. एक तो क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने पर मिलने वाला कैशबैक और दूसरा CRED App को अपने दोस्तों के साथ refer करके. लेख में आगे हमने दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है.

#1. CRED App में बिल भुगतान पर कैशबैक प्राप्त करें

जब भी आप CRED App के द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करते हैं तो आपको कुछ ना कुछ कैशबैक और रिवॉर्ड यहाँ पर मिलते हैं, जिसे कि redeem करके के लिए आपको ढेर सारे ऑफर मिल जाते हैं.

CRED App पर आपको कोई 5 या 10 रूपये कैशबैक नहीं मिलता है बल्कि आपके द्वारा की गयी बिल भुगतान की राशि पर 20 से 30 प्रतिशत तक कैशबैक मिलता है. जैसे कि अगर आप 1000 रूपये का बिल जमा करते हैं तो आपको 200 से 300 रूपये तक का कैशबैक मिलता है. कभी कभी यहाँ पर आपको 100 प्रतिशत कैशबैक भी मिल जाता है.

जब आप CRED App के द्वारा क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करेंगें तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलता है, जिसे स्क्रैच करने पर आपको Cred Coin के रूप में कैशबैक मिलेगा. CRED App के Reward सेक्शन में आपको Cred Coin को redeem करने के लिए ढेर सारे ऑफर मिल जाते हैं, जैसे टिकट बुकिंग, शॉपिंग इत्यादि.

#2. CRED App के Referral Program से

आप CRED App के Referral Program प्रोग्राम से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि CRED App आपको प्रत्येक रेफरल पर 750 रूपये देता है.

जब आप CRED App को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फॉलोवर के साथ शेयर करते हैं और कोई भी यूजर आपकी रेफरल लिंक के द्वारा CRED App में अपना अकाउंट बनाता है और CRED App पर अपना पहला क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करता है तो आपको 750 रूपये रिवॉर्ड के रूप में मिलते हैं.

साथ ही आपका वह दोस्त जिसने आपके रेफरल लिंक से CRED App में अकाउंट बनाया था उसे भी 500 रूपये मिलते है जिसका उपयोग वह अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान में कर सकता हैं.

FAQ: CRED App Se Paise Kaise Kamaye

CRED किस देश की एप्लीकेशन है?

CRED एक भारतीय एप्लीकेशन है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है.

CRED App का मालिक कौन है?

CRED App के मालिक कुणाल शाह जी हैं जिन्होंने कि साल 2018 में CRED App को develop किया था.

क्या CRED App का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

जी हां CRED App का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है, CRED App आपसे अपने क्रेडिट कार्ड की क्रिटिकल जानकारी जैसे CVV नहीं पूछता है. साथ ही CRED App RBI के द्वारा approved है.

CRED App का इस्तेमाल कौन कर सकता है?

CRED App का इस्तेमाल हर वह नागरिक कर सकता है जिसके पास क्रेडिट कार्ड मौजूद है और उसका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है. जिस व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर 750 से कम है तो वह CRED App का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

CRED App से संपर्क कैसे करें?

यदि आपको CRED App से कोई भी समस्या आती है तो आप [email protected] पर मेल भेजकर CRED की टीम से बात कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऐप के Support ऑप्शन से और CRED ऐप के सोशल मीडिया हैंडल के द्वारा CRED ऐप की टीम से बात कर सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको CRED App क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करें और CRED App से पैसे कैसे कमाए के बारे में कम्पलीट जानकारी दी है. यदि आप भी अपने क्रेडिट कार्ड के बिल को जमा करने पर कैशबैक प्राप्त करना चाहते हैं तो आज ही CRED App को डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा, आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने पर पैसे कमाने में उनकी मदद करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment