Plants Nersery Business Plan In Hindi: जैसा कि हम सब जानते है कि आज का समय फैशन का समय है. हम ऐसी कोई जगह नही छोङते है, जहां पर हम फैशन न करें. हम पहननें से लेकर रहनें तक हम सब चीजे फैशन दिखानें के हिसाब से करते है.
इसी तरह से हाल ही में अपनें घरो की खूबसूरती बढ़ानें के लिए घरों में पौधे लगाना काफी लोगो का शौक बन चुका है. इस कारण नए तथा खूबसूरत पौधो की मांग बढ़नें लगी और लोगो की इसी मांग के कारण नर्सरी के बिज़नस का विकास हुआ.
अगर आपको पौधो की देखभाल करनें रुचि है तो आप Best New Business Idea में से एक पौधे लगाकर नर्सरी का बिज़नस शुरू कर सकते है. जिसमें आपको पौधे लगाकर बेंचना होगा.
पौधे की Plant Nursery Business शुरू करना भी काफी अच्छा Business Ideas है. इसलिए आज हम इस पोस्ट में “पौधो की नर्सरी कैसे शुरू करें?”करें के बारें में विस्तार से जानेगें.
पौधी की नर्सरी का बिज़नस क्या है?
मुझे नही लगता है कि आपनें कभी Nursery नही देखी होगी. मान लिया कि आपनें नर्सरी देखी न हो, लेकिन आपनें Nursery के बारें में सुना जरुर होगा. यदि नही सुना है तो अब सुन ले.
नर्सरी एक ऐसा स्थान होता है, जहां लोग अलग अलग पौधे के बीज डालकर उन्हे बङा किया जाता है और जब ये बङे हो जाते है, तब उन्हे बेंच दिया जाता है.
नर्सरी में अच्छे बीजो का इस्तेमाल करके नए पौधे बनाए जाते है तथा तब तक इनकी देखभाल की जाती है, जब तक की ये पौधे लगानें योग्य न हो जाए.
जब ये तैयार हो जाते है तो इन्हे गार्डन, किचन तथा अन्य स्थानों पर लगानें के लिए व्यवसायिक उद्देश्य से बेंचा जाता है तथा लोग इनको खरीदकर इनका इस्तेमाल सजावट के रुप में किया करते है.
ऐसा नही है कि Nursery में सिर्फ देशी पौधो को ही तैयार किया जाते है, नर्सरी में विदेशी पेङ-पौधो की भी तैयार किया जाता है तथा उनका Business किया जाता है.
Plant Nursery Business Overview In Hindi
बिजनेस आइडिया | Nursery Plant Business |
श्रेणी | लघु उद्योग |
लागत | 40 से 50 हजार रुपयें सीजन के |
मुनाफा | 40 हजार से 1 लाख रुपयें प्रति माह |
अनुभव की आवश्यकता | हां |
Plant Nursery Business का महत्व
हम जानते है कि पर्यावरण के लिए पेङ पौधे कितनें महत्वपूर्ण होते है. यदि पेङ पौधे न हो तो Environment का अस्तित्व खतरे में पङ जाएगा. चुंकि नर्सरी में पौधो को तैयार करते है, जो हमें ऑक्सीजन प्रदान करते है, इसलिए Nursery Plant Business काफी महत्वपूर्ण होता है.
इस बिज़नस की सबसे अच्छी बात यह है कि इससें Environment को किसी प्रकार का नुकसान नही है, उल्टा पैङ पौधो को लगानें से पर्यावरण पर काफी सकारात्मक प्रभाव पङता है.
चुंकि आज के समय में हम सब अपनें निजी स्वार्थ के लिए पेङो को अंधाधुन काट रहे है, जिसके कारण पर्यावरण तथा प्रकृति में रहनें वाले सभी जीवों के ऊपर खतरनाक प्रभाव पङ रहा है.
माना कि हमें लकङियों की जरुरत होती है, इसलिए हम पेङ काट रहे है. लेकिन यदि हम पेङ काट रहे है तो पेङ लगाना भी हमारा फर्ज बनता है. इसलिए हमें ऐसे Nursery plant के Businessको बढ़ावा देना चाहिए.
Nursery Plant Business का उद्देश्य
- Plant Nursery Business का उद्देश्य खेतो, घरो, गार्डन तथा अन्य स्थानों के लिए अच्छी किस्म के बीज तथा सुंदर पेङ-पौधे उपलब्ध करवाना है.
- इसके अलावा नर्सरी के बिज़नेस का अन्य उद्देश्य पेङ-पौधो को बाजार में बेंचकर लाभ कमाना भी है.
- Nursery Business पर्यावरण के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. यह प्रदुषण को कम करता है.
- सरकार भी इन नर्सरी को बढावा देती है, चुंकि नर्सरी से भी लोगो को रोजगार मिलता है.
नर्सरी का व्यापार शुरू करनें से पहलें ध्यान रखनें योग्य बातें
वैसे तो सभी Business को शुरू करनें के लिए उसकी पूरी जानकारी का होना बेहद जरुरी है. वरना आपको उस व्यापार में नुकसान उठाना पङ सकता है.
यदि आप Nursery Plant Business शुरू करनें की सोच रहे है तो इससें पहले आपकों इस बिजनेस को शुरू करनें के लिए कुछ जरुरी बातों को जान लेना चाहिए.
- यदि आप पेङ पौधो की Nursery Plant का Business शुरू करनें की सोच रहे है तो इसके लिए जरुरी है कि आप अपनें आस पास के क्षैत्र का निरक्षण कर ले और वहां के लोगो से नर्सरी के बिज़नेस को शुरू करनें के बारें में सलाह जरुर लें.
- जब आप नर्सरी के लिए जगह का चुनाव करते है तो उस समय इस बात का ध्यान रखे कि आपके पास कोई अन्य प्लांट नर्सरी तो नही है. वरना आपकी नर्सरी की बिक्री पर बहुत बङा प्रभाव पङ सकता है.
- अपनी नर्सरी शुरू करनें से पहलें आपके आस पास की नजदीकी अन्य Nursery Plantसे जानकारी प्राप्त करें. नर्सरी प्लांट शुरू करनें के लिए इससें संबधित पूरी जानकारी का होना आवश्यक है.
- अगर आप Nursery Plantशुरू करते है तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपके आस पास के क्षैत्र मे कौनसें पेङ की अधिक मांग है.
- आपकों मौसम के बदलनें का विशेष ध्यान रखना होगा तथा मौसम के अनुसार पेङ पौधो को लगाना होगा.
- अपनी नर्सरी प्लांट में अधिकतर ऐसे पौधो को तैयार करना चाहिए, जो आसानी से बङें हो जाए तथा जिन पर मौसम परिवर्तन का अधिक प्रभाव न पङे.
- अपना स्वंय का नर्सरी प्लांट शुरु करनें से पहलें आपको प्रशिक्षण की भी आवश्यकता होगी.
Nursery Plant Business के प्रकार
यदि आप कोई व्यापार या बिज़नेस शुरू करते है तो सबसे पहले आपको यह तय करना होता है कि आप अपनें व्यापार को किस स्तर पर शुरू करना चाहते है. यह तय करनें के बाद ही आप उस बिजनेस में लगनें वाले निवेश कें बारें मे निर्णय ले पाते है.
इसलिए यदि आप पौधे लगाकर नर्सरी का व्यापार शुरू करना चाहते है तो मैं बता दूं कि प्लांट नर्सरी बिजनेस को उसके आकार व उसमें लगनें वाले निवेश के आधार पर तीन भागों में बांटा जा सकता है.
#1 रिटेल नर्सरी प्लांट बिजनेस या स्ट्रेच प्लांट नर्सरी
- रिटेल नर्सरी में आप एक-एक करके पेङ पौधो को बेंच सकते है और इसी कारण इसे रिटेल नर्सरी कहते है.
- रिटेल नर्सरी में ऑफिस, घर जैसे अन्य छोटी-छोटी जगहो पर लगाए जाने वाले पेङ पौधो को तैयार करके बेंचा जाता है.
- आप रिटेल नर्सरी के बिजनेस को अपनें घर में खाली पङी छत, मैदान और कच्चे आंगन में शुरू कर सकते है.
- रिटेल नर्सरी को आप अपनें घर से आसानी शुरू कर सकते है और घर में ही नए नए पौधे लगाकर उन्हे बेंच सकते है.
#2 कमर्शियल नर्सरी प्लांट बिजनेस या व्यापारिक नर्सरी
- कमर्शियल नर्सरी प्लांट में पेङ पौधो को हॉल सेल में बेंचा जाता है. अर्थात बहुत सारे पेङ पौधो का एक साथ बेंचकर व्यापार किया जाता है.
- कमर्शियल नर्सरी प्लांट के अंदर किसानों के लिए नए बीज तथा पौधे भी उपलब्ध करवाए जाते है.
- कमर्शियल नर्सरी प्लांट बङे पैमानें पर शुरू की जाती है, हालांकि कमर्शियल नर्सरी शुरू करनें के लिए अधिक बजट होना चाहिए.
- इसमें एक बङी खाली जगह पर बीजारोपण करकें छोटे-छोटे पेङ पौधो को तैयार किया जाता है.
- इसमें बाजारों में पेङ पौधो की मांग व किसानों की मांग के आधार पर काम किया जा सकता है.
- कमर्शियल नर्सरी प्लांट में पेङ पौधे तैयार करके छोटी Nursery वालो को बेंचा जा सकता है.
- इस Business में बङे-बङे व्यापारियो व किसानों की मांग के अनुसार पेङ पौधो को तैयार किया जाता है.
#3 प्राइवेट नर्सरी प्लांट बिजनेस या लैंडस्केप प्लांट नर्सरी
- प्राइवेट नर्सरी को शुरू करनें के लिए आपको बङे-बङे खेतो व जमीनों की आवश्यकता होती है.
- इसके लिए आवश्यक बङी जमीनों को आप खरीद भी सकते है या किराये पर ले सकते है.
- इस तरह की नर्सरी को शुरू करनें के लिए अधिक पैसो की आवश्यकता होती है.
- प्राइवेट नर्सरी के अंतर्गत बाघानों का व्यापार किया जाता है, जिसके अंदर आप अलग अलग प्रकार के सब्जीयां, फ्रूट्स, औषधी तथा सजावट के पेङ पौधो को तैयार कर सकते है.
Bonus Points
- अगर आप प्राइवेट नर्सरी प्लांट के बिजनेस को शुरू करते है तो इसके अंदर सिर्फ पेङ पौधे के लिए 1 लाख से 20 लाख रुपये तक पैसे खर्च करनें पङ सकते है.
पौधे लगाकर नर्सरी का बिज़नस कैसे शुरू करें?
वैसे अब शहरी तथा गांव के लोग पेङ-पौधो को लेकर काफी जागरुक हो चुके है. उन्हे पता चल चुका है कि पेङ पौधे हमारे लिए कितनें महत्वपूर्ण है.
इसी कारण आज बहुत सारे लोग अपनें घरों में तथा ऑफिस में पेङ पौधो को लगाते है. एक रिसर्च के अनुसार जहां पर पेङ पौधे होते है, वहां के लोग अच्छा महसूस करते है.
इन बातों से हम समझ सकते है कि Nursery Plant Businessशुरू करना हमारे लिए कितना लाभदायक है.
चलिए अब हम “पौधें लगाकर नर्सरी का बिज़नस शुरू करने की प्रक्रिया” के बारें में जानते है.
#1 नर्सरी प्लांट शुरू करनें के लिए जगह चुनें
आज के समय में आप कोई Business शुरू करनें के लिए एक अच्छी जगह की आवश्यकता होती है.
उसी प्रकार से नर्सरी प्लांट में पेङ पौधो को उगानें व तैयार करनें के लिए तथा उन्हे गमलों में रखनें के लिए बङी जमीन की आवश्यकता होती है. हालांकि इनके लिए अलग अलग जमीन की आवश्यकता नही है.
नर्सरी प्लांट को अच्छी तरह से शुरू करनें के लिए आपके पास लगभग 8 से 10 हजार स्क्वायर फीट जमीन की आवश्यकता होगी.
यदि आपके घर में नर्सरी के लिए उपयुक्त जमीन है तो आप नर्सरी को अपनें घर में भी शुरू कर सकते है.
नर्सरी शुरू करनें के लिए आप ऐसे स्थान का चुनाव करना होगा, जहां पर सामान व पेङ पौधो के ट्रांसपोर्ट को आसानी से किया जा सकें.
#2 नर्सरी प्लांट के लिए सही मिट्टी चयन करें
पेङ-पौधो की नर्सरी शुरू करनें के लिए उपयुक्त मिट्टी बेहद जरुरी है. यदि आपके पास लंबी जमीन है किंतु उसमें गुणवत्तायुक्त मिट्टी नही है तो आपकी मिट्टी में पेङ-पौधे नही उग पाएंगे.
इसलिए Nursery Business Start करनें से पहलें उसकी मिट्टी में खाद तथा अन्य चीजे मिलाकर उपजाऊ बनाया जाता है. जिससें वहां पर पेङ-पौधे अच्छे से उग जाए.
#3 वृद्धि और कीटो से बचाव हेतु रासायनिक और जैविक खाद
इस Business में पेङ पौधो का सही तरीके पालन पोषण करना तथा उन्हे हानिकारक कीटो से बचाना बेहद जरुरी है. वरना कीट आपके पेङ पौधो को नष्ट कर सकते है.
इसलिए पेङ पौधो और बीजो को सही रुप से विकसित करनें तथा उन्हे विभिन्न रोगो से बचानें के लिए अलग अलग प्रकार के कीटनाशनक, जीवनाशक तथा खाद उर्वरको का इस्तेमाल किया जाता है.
रासायनिक जैविक और उर्वरको के बिना पेङ-पौधे उचित पोषण नही ले पाते है, जिससे उनका विकास भी नही हो पाता है. इस कारण Nursery के Business में ये सबसे महत्वपूर्ण होती है.
#4 नर्सरी प्लांट के लिए आवश्यक मशीनरी व उपरकरण
मशीन सभी कामो को सरल बनाते है. उसी प्रकार से आप भी विभिन्न मशीनो का इस्तेमाल करके अपनें काम को आसान बना सकते है.
नर्सरी के बिजनेस में पौधो को पानी देना, कटाई करना तथा उनका ट्रांसपोर्ट करना आदि करनें होते है. जिन्हे आप स्वंय नही कर सकते है या इन्हे करनें के लिए आपके पास इतना समय नही होता है.
आज बाजार में ऐसी कई सारी मशीनें आ चुकी है, जिनकी मदद से आप इन सब कामों को आसान कर सकते है.
हालांकि इन मशीनों को खरीदना आपके बजट पर निर्भर करता है. अगर आपका बजट है तो आप इन्हे खरीद सकते है. इसके अलावा आप इन कामों को बिना मशीनों के भी कर सकते है.
नर्सरी शुरू करनें के लिए जरुरी मशीनरी व उपकरण
- बागवानी उपकरण सेट
- बागवानी करनें की कैंची
- मृदा परीक्षक
- गार्डन सुतली और ट्विस्ट संबंध
- बागवानी ट्विस्ट संबंध
- घास काटनें वाली कैंची
- झाड़ियाँ काटने वाली कैंची
- बोनसाई मशीन
- उद्यान सुतली
- बागवानी ट्रॉवेल्स
#5 नर्सरी के देखभाल के लिए मजदुर रखें
Nursery Plant में आपको कुछ कुशल मजदुरो की भी आवश्यकता होगी, जो मिट्टी खोदना, पौधो को लगाना, बीजारोपण करना, पेङ-पौधो की कटाई करना तथा कीटनाशको का छिङकाम करना आदि कार्य करते है.
ये कुछ ऐसे कार्य है, जो आप स्वंय नही कर सकते है, उन्हे करनें के लिए आपको कुछ आदमीयों की आवश्यकता होती है.
आप इन कामों को करनें के लिए एक या दो या चार मजदुरो को अपनी आवश्यकता तथा काम के अनुसार रखे.
ध्यान रखे कि इन मजदुरों के पास इन कामों को करनें का अनुभव होना चाहिए.यदि आप अकुशल मजदुरो को रखते है तो आपको उन मजदुरो ट्रैनिंग भी देनी होगी.
यदि आप छोटे स्तर पर नर्सरी को शुरू करते है तो आप इन कामों को स्वंय भी कर सकते है लेकिन आप चाहे तो इन कामों के लिए एक या दो मजदुरो को रख सकते है.
वहीं यदि आप नर्सरी को बङे स्तर पर शुरू करते है तो आपको कम से कम 4 से 5 मजदुरों की आवश्यकता पङ सकती है.
#6 नर्सरी का व्यापार शुरू करनें के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं
यदि आपका नर्सरी का बिजनेस छोटे स्तर पर है तो आपकों किसी प्रकार की लाइसेंस की आवश्यकता नही होती है. लेकिन वहीं यदि आपका Business बढ़ जाता है तो उस स्थिति में आपको Registration करवाना होगा.
- NurseryPlantBusiness शुरू करनें के लिए सबसे पहलें आपको नगर निगम या क्षैत्र की नगरपालिका, पंचायत समिति आदि से अनुमति लेनी होगी. इसके लिए इनके द्वारा एक Certificate प्रदान किया जाता है.
- इसके अलावा आपको GST नंबर प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा. जिसकें बाद आपको ट्रेड मार्क मिलता है.
- इसी के साथ भविष्य मे होनें वाली घटना के नुकसान से बचनें के लिए आपको नर्सरी का इंश्योरेंस करवाना होगा.
#7 पेङ पौधो की नर्सरी का व्यापार शुरू करनें के लिए बीज की उपलब्धता
आप पौधें लगाकर नर्सरी का बिज़नेस शुरू करनें की सोच रहे है तो इसके लिए आपकों अच्छे गुणो वालें बीज तथा पौधे खरीदनें की आवश्यकता होगी.
अपनी नर्सरी के लिए आप किसी भी सरकारी नर्सरी से होलसेल मे सभी प्रकार के पौधे तथा बीजों को खरीद सकते है. चुंकि सरकारी नर्सरी ये सब उच्च गुणवत्ता वालें तथा सस्ते दाम में प्राप्त मिल जाते है.
सरकारी नर्सरी में आपकों सभी तरह की बीज, फूलों के पौधे, औषधि के पौधे आदि सस्ते दामों में उपलब्ध हो जाते है.
अगर हम इनकी कीमतों की बात करें तो सरकारी नर्सरी में ये सब 5 रुपयें से लेकर 1500-2000 रुपयें की तक कीमत में मिल जाते है.
अगर आप कभी सरकारी नर्सरी से बीजो को या पेङ पौधो को खरीदते है तो वहां पेङ पौधो की देखरेख कैसे करनी चाहिए, आप किस प्रकार से पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते है जैसी आदि महत्वपूर्ण जानकारीयां भी प्रदान की जाती है.
#8 Nursery Plant Business में अलग अलग वैरायटी के पेङ पौधे तैयार करें
हम जानते है कि आज के समय पेङ पौधे कई तरह के आते है. चाहे वह कोई एक सामान्य सा फल हो या सब्जी या कोई छायादार वृक्ष हो.सभी की कई सारी अलग अलग वैरायटी होती है.
इसलिए जब आप नर्सरी का व्यापार शुरू करें तो आपकों इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपनी नर्सरी में सभी वैरायटी के पेङ पौधो को तैयार करें.
चुंकि आज के समय में रासायनों नें सभी सब्जियों व फलों के पेङ पौधो पर काफी बुरा प्रभाव डाला है तथा इनसें प्राप्त होनें वाली सब्जिया तथा फल सेहत के लिए हानिकारक होते है.
इसलिए आपकों अपनी Plant Nursery में सभी प्रकार की फल व सब्जियों के पेङ पौधे रखनें चाहिए.
#9 पेङ पौधो की देखरेख करें
मैं आपकों बता दूं कि नर्सरी चलाना आसान प्रक्रिया नही है. नर्सरी में उगाए गए पौधे की रखरखाव करना बेहद संवेदनशील कार्य है. आपकी थोङी सी लापरवाही बेहद भारी पङ सकती है.
Nursery में पेङ पौधों की दैनिक रुप से रखरखाव करना होता है. आपकों पेङ पौधे के रखरखाव के बारें में बारिकी से जानकारी प्राप्त करनी होगी. आपकों यह पता होना चाहिए कि किन पौधो को कितनी मात्रा में पानी व खाद की आवश्यकता है.
इसके अलावा समय समय पर पेङ पौधों को कीटो व विभिन्न बिमारीयों से बचानें के लिए कीटनाशकों व दवाइयों का छिङकाव करना होगा.
आप पेङ पौधों पर जिन दवाईयों व रसायनों का इस्तेमाल कर रहे है, उनके बारें में पता होना चाहिए. आपको यह भी पता होना चाहिए कि उन दवाईयों से किसी प्रकार का नुकसान तो नही है.
पेङ पौधों को किस समय पर तथा किन पौधो को कितनी मात्रा में पानी देना चाहिए, इसके लिए आप समय निर्धारित कर लें.
#10 पेङ पौधो की कीमत तय करें
यदि आप अपनें नर्सरी प्लांट बिज़नेस में सफल होना चाहते है तो इसके लिए जरुरी है कि आप अपनें पौधो का उचित मूल्य तय करें. ध्यान रहे कि ऐसा न हो कि अधिक लालच में आप कुछ कीमत तय कर ले.
क्योंकि लोग आपकें पास इस विश्वास के साथ आएंगे कि यहां पर उनको अच्छे प्रोडक्ट्स तथा सस्ते दामों में प्राप्त हो. लेकिन आपकी अधिक कीमत उन्हे निराश कर सकती है.
आप अपनें प्रोडक्ट्स की रेट निम्न तरके तय करकर सकते है. यदि आपनें कहीं से पौधे खरीदे है तो इनकी कीमत, उनमें लगनें वालें सामानों की कीमत, गमलों की कीमत व उसमें अपना लाभ जोङ कर कीमत तय करें.
Bonus Points
- नर्सरी के बिज़नेस को लेकर कुछ लोगो का कहना है कि आप इस बिज़नस में दो गुना कमाई कर सकते है. लेकिन मेरे हिसाब से आपको ऐसा नही करना चाहिए.
नर्सरी प्लांट बिजनेस को शुरू करनें में लगनें वाली लागत
पौधो की नर्सरी का बिज़नस शुरू करनें के लिए आपकों Investment करनें की भी आवश्यकता होती है. वैसे इसमें लगनें वाला इन्वेस्ट पूर्णत: इस बात पर निर्भर करता है कि आप नर्सरी के बिजनेस को किस स्तर पर शुरू करना चाहते है.
इस बिजनेंस में आपको सबसें पहलें एक उपजाऊ तथा उचित वातावरण वाली जमीन को खरीदनें के लिए इनवेस्टमेंट करना होता है.
बिजनेस के लिए उचित जमीन की व्यवस्था करनें के बाद उसमें लगनें वालें खाद, मशीन, कीटनाशक तथा मजदूर पर निवेश करना पङता है.
यदि आप नर्सरी के व्यापार को छोटे स्तर पर शुरू करनें की सोच रहे है तो नर्सरी को अपनें घर में भी शुरू कर सकते है. तब आपको सिर्फ खाद, मशीन, कीटनाशक तथा मजदुरों आदि के लिए इनवेस्टमेंट करनें की आवश्यकता होती है.
छोटे स्तर पर Nursery Business को शुरू करनें के लिए आपको 40 से 50 हजार रुपयें के निवेश की आवश्यकता होगी.
नर्सरी प्लांट बिजनेस को शुरू करनें में कितना मुनाफा होता है
पेङ पौधो की नर्सरी का व्यापार शुरू करना काफी फायदेमंद बिजनेस है, क्योंकि आप इसमें कम निवेश से अच्छी कमाई कर सकते है. इसके अलावा इसमें अधिक मेहनत की भी आवश्यकता नही होती है.
वैसे देखा जाए तो इस Business का सबसे पहला लाभ यह है कि इससें वातावरण शुद्ध बनता है तथा हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है.
इसके बावजुद अगर नर्सरी का बिज़नेस छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आप प्रतिमाह का 10 से 20 हजार रुपयें बङी आसानी से कमा सकते है. यदि आप नर्सरी को बङे स्तर पर शुरू करते है तो आपका लाभ भी बढ़ता है.
नर्सरी के व्यापार की मार्केटिंग कैसे करें
किसी भी Business का सबसे अंतिम काम अपनें Business Marketing करना होता है, किंतु यह चरण सबसे महत्वपूर्ण होता है. यदि आप अपनें बिजनेस की सही तरीके से Marrketing नही करते है तो आपको बिजनेस में नुकसान भी उठाना पङ सकता है.
यही बात आपके Nursery के Business के लिए भी लागू होती है. चलिए अब हम जानते है कि आप अपनी नर्सरी की मार्केटिंग कैसे कर सकते है-
- सबसे पहले तो आपको अपनें आस पास की जगह के बारें में जानना होगा तथा यह पता लगाना होगा कि इस जगह पर आपके व्यवसाय के कामयाब होनें की कितनी संभावना है.
- अब आपकों अपने आस पास के क्षैत्र के ऐसे घरो, ऑफिस के बारें में पता लगाना होगा, जहां पर आप अपनें पेङ पौधे बेंच सकते है.
- अपनी नर्सरी की मार्केटिंग करनें के लिए आप शादी समारोह आदि में सजावट करनें वालें लोगो से संपर्क कर सकते है.
- अपनी नर्सरी के प्रचार के लिए आप किसानों को भी चुन सकते है. आप उनके बीच एक जागरुकता केम्प भी शुरू कर सकते है. जिसमें आप किसानों को जैविक खाद तथा बीजों के बारें में बताएगें.
- अपनें व्यापार को बढानें के लिए आप फूलो की बङी दुकानवालों से संपर्क भी कर सकते है.
- आप अपनें आस पास के क्षैत्रो में पर्यावरण जागरुक अभियान शुरू कर सकते है, जिसमें आप लोगो Environment को बनाए रखनें में पेङ पौधे के महत्व को बता सकते है.
- आप अपनी Nursery की सुविधाओ को Online भी दे सकते है. चुंकि कोराना काल में कई सारे लोग ऑनलाइन पेङ पौधे खरीदना ज्यादा पसंद करनें लगे है.
- आप अपनी नर्सरी में तुलसी, मनी प्लांट जैसे पौधे लगाए, चुंकि ये लोगो द्वारा बहुत ज्यादा ज्यादा पसंद किये जाते है.
नर्सरी प्लांट बिज़नेस को शुरू करनें के लिए कुछ जरुरी योग्यताएं
Nursery Plant Business की सफलता के लिए आपके पास कुछ विशेष योग्यताएं तथा जानकारी होना जरुरी है. जिसके बिना आपका व्यापार में सफल होना कठिन है.
- जो व्यक्ति नर्सरी प्लांट का बिजनेस शुरू करना चाहता है, उसे पौधे के रखरखाव से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी होनी चाहिए.
- दरअसल पेङ पौधे कई तरह की वैराइटी में आते है, जिनको अलग अलग तापमान, सिंचाई व खाद की आवश्यकता होती है, इसलिए आपकों इनके बारें में भी जानकारी होनी चाहिए.
- नर्सरी को शुरू करनें के लिए आपको पेङ पौधो की कटिंग, तापमान नियंत्रण जैसी हर बात की जानकारी होना जरुरी है.
- मौसम में परिवर्तन होनें पर पेङ पौधो में कई तरह की नयी बीमारिया उत्पन्न हो जाती है, जिनके बारें में आपको पता होना चाहिए. ताकि आप सही समय पर इनका इलाज भी करवा सकें.
- आपके अंदर अपनें बिजनेंस की मार्केटिंग व प्रबंधन करनें की क्षमता होनी चाहिए. व्यापार को सफल बनानें के लिए आपको व्यापार को चलाना आना चाहिए.
नर्सरी प्लांट का बिज़नस शुरू करनें में आनें वाली चुनौतियाँ
पौधो की नर्सरी के बिज़नस को शुरू करनें के दौरान आपको निम्नलिखित कठनाई का सामना करना पङेगा-
- पेङ पौधे संजीव होते है, इसलिए इनकी बहुत अधिक देखभाल करनें की आवश्यकता होती है.
- यह काफी संवेदनशील बिजनेस है, इसमें मौसम का बदलना आपके लिए काफी बङी समस्या खङी कर देता है.
- इस बिजनेंस में दुसरें शहरों से भी ऑर्डर आते है, तब आपके सामनें इन्हे सही तरीके से ट्रांसपोर्ट करनें की चुनौती खङी हो जाती है.
नर्सरी में पेङ पौधो के अलावा अन्य प्रोडक्ट्स का व्यापार
आप अपने नर्सरी के बिजनेंसमें पेङ पौधो के अलावा आप कई सारे अन्य प्रोडक्ट्स का भी Business किया जा सकता है. हालांकि इसके लिए आपकों अपनें ग्राहको की मांग को समझना होगा.
आप अपनी Nursery के बिजनेस के साथ आप पॉटिंग मिक्स, बीज, खाद, वर्मीकम्पोस्ट, कोकोपीट तथा गार्डनिंग के टूल्स आदि का बिजनेस भी कर सकते है.
नर्सरी बिज़नस में अपनें ग्राहकों का विश्वास कैसे कमाए
किसी बिजनेंस में सफल होनें के लिए आपके ऊपर ग्राहकों का विश्वास होना जरुरी है. जिसके बिना आप कभी भी सफल नही हो सकतें है.
नीचे अपनें ग्राहकों का विश्वास जीतनें के लिए कुछ टिप्स बतायी गई है, जिन्हे आप अपना सकते है-
- अपनें ग्राहकों से कभी झूठ न बोलें.
- अपनें ग्राहकों को सही जानकारी देवें.
- अपनें ग्राहकों से कोई झूठा वादा न करें.
- ग्राहकों को सभी प्रोडक्ट्स उचित दाम में उपलब्ध करवाएं.
FAQs: Nersery Business Ideas In Hindi
नर्सरी में आप कोई भी पौधा लगा सकते है, इसके लिए आपको किसी प्रकार की बाध्यता नही है. लेकिन आप ऐसे पौधे लगानें की कोशिश करें, जिन्हे लोग खरीदना पसंद करते है. जैसे- आम, अमरूद, कैला, कटहल, सागवान, नीम, नीम्बू, जूही, गुलाब, गेंदा, चमेली आदि.
हां, अगर आपके घर में पर्याप्त तथा उचित जगह है तो अपनें घर मे नर्सरी शुरू कर सकते है.
नर्सरी के बिज़नस के शुरूआती समय में 20 से 30 हजार रुपयें का लाभ प्रतिमाह हो सकता है.
ऐसा व्यापार जिसमें व्यवसायिक दृष्टि से विभिन्न तरह के पेङ पौधो को उगाया जाता है.
आप नर्सरी के बिजनेस को तीन प्रकार से शुरू कर सकते है. जैसे – स्ट्रेच नर्सरी, व्यापारिक नर्सरी, लैंडस्केप प्लांट नर्सरी.
इन्हें भी पढ़े
- फ्री में पैसे कैसे कमाए
- मसाला बिज़नस कैसे करें
- पानीपूरी का बिज़नस कैसे करें
- बेकरी का बिज़नस कैसे करें
- मुर्गी पालन का बिज़नस कैसे करें
- कैंडल बनाने का बिज़नस कैसे करें
- टिफ़िन सर्विस बिज़नस कैसे करें
- दूध डेरी का बिज़नस कैसे करें
- अगरबत्ती बनाने का बिज़नस कैसे करें
- गत्ते का बॉक्स बनाने का बिज़नस कैसे करें
निष्कर्ष: पौधें लगाकर नर्सरी का बिज़नस कैसे करें हिंदी में
नर्सरी का बिजनेस आज के समय का सबसे अच्छा तथा कम पैसो में शुरू किये जानें वालें बिजनेंस में से एक है. यह काफी फायदमंद है.
इससें हमारी कमाई तो होती ही है, लेकिन इसके अलावा इससें हमारें पर्यावरण को भी मदद मिलती है.
इसलिए यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करनें की सोच रहे है तो आप पौधें लगाकर नर्सरी का बिज़नस शुरू कर सकते है.
आज हमनें नर्सरी प्लांट बिजनेस के बारें में विस्तार से जाना है. अगर अब भी आपके पास इससें संबधित कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट बोक्स में लिखकर बता सकते है.