फोरेक्स ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए (Forex Trading से पैसे कमाने का तरीका)

क्या आप Forex Trading क्या है और फोरेक्स ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर आये हैं, आज के इस आर्टिकल में हम आपको फोरेक्स ट्रेडिंग के बारे में कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं.

Forex Trading दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें Forex का मतलब विदेशी मुद्रा से है तथा Trading का मतलब व्यापार करना. यानि कि ऐसी ट्रेडिंग जिसमें विदेशी मुद्राओं की खरीद फरोख्त की जाती है उसे Forex Trading कहते हैं. फोरेक्स ट्रेडिंग एक विकेंद्रीकृत वैश्विक बाजार है जिसमें आप दुनिया की हर मुद्रा में ट्रेडिंग कर सकते हैं.

Forex Market दुनिया का सबसे बड़ा फाइनेंसियल मार्केट है जिसमें 7.5 ट्रिलियन डॉलर प्रतिदिन की औसत के साथ ट्रेडिंग की जाती है. सीधे शब्दों में कहें तो Forex Trading अंतराष्ट्रीय मुद्राओं को खरीदने और बेचने का कार्य है.

Forex Trading कैसे करें, क्या भारत में फॉरेक्स ट्रेडिंग लीगल है, फॉरेक्स ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान आदि के बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

फोरेक्स ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए

फॉरेक्स ट्रेडिंग क्या है (What is Forex Trading)

Forex जिसे कि Foreign exchange (विदेशी मुद्रा) भी कहते हैं यह एक माध्यम है जिसके द्वारा खरीददार और विक्रेता एक सहमत मूल्य पर एक दुसरे के बीच करेंसी ट्रान्सफर करते हैं. Foreign exchange के द्वारा ही कोई व्यक्ति, कंपनियां और केंद्रीय बैंक एक मुद्रा को दूसरी मुद्रा में कन्वर्ट करते हैं. यदि आपने कभी विदेश यात्रा की है तो आपने भी Forex exchange जरुर किया होगा.

Forex Trading ऐसी ट्रेडिंग होती है जिसमें दुनियाभर की करेंसी में व्यापार किया जाता है, या कहें तो करेंसी को खरीदने और बेचने की प्रोसेस Forex Trading कहलाती है. Forex Trading में ट्रेडर एक करेंसी को दूसरी करेंसी में बदलते हैं.

Forex Trading कई व्यवहारिक उद्देश्यों से की जाती है, लेकिन अधिकांश फॉरेक्स ट्रेडिंग लाभ कमाने के उद्देश्य से किया जाता है. Bank for International Settlements की 2022 की त्रैवार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में विदेशी मुद्रा के लिए दैनिक ट्रेडिंग प्रति दिन 7.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया. फॉरेक्स मार्केट दुनिया के सबसे बड़े फाइनेंसियल मार्केट में से एक है.

करेंसी में ट्रेडिंग करना हमेशा जटिल और जोखिम भरा रहता है, इसलिए अगर आप फॉरेक्स ट्रेडिंग करने में रूचि रखते हैं तो इसके लिए पहले आपको अच्छी तरह से Forex Trading को सीखना पड़ेगा, तभी आप इससे लाभ कमा सकेंगें.

Forex Trading काम कैसे करती है?  

Forex Market में एक करेंसी को दूसरी करेंसी में कन्वर्ट किया जाता है. फॉरेक्स ट्रेडिंग में सबसे महत्वपूर्ण होता है एक्सचेंज रेट, इसका मतलब है कि जब एक करेंसी को दूसरी करेंसी में एक्सचेंज किया जाता है तो उसकी एक्सचेंज करने की दर क्या होगी. आप न्यूज़ में अक्सर सुनते होंगें रूपये की कीमत डॉलर की अपेक्षा इतनी है तो इसे ही एक्सचेंज रेट कहते हैं.

जैसे कि आज की तारीख 22 मार्च 2023 के दिन एक डॉलर की कीमत 82.67 रूपये है, तो इसका मतलब है कि आपको एक डॉलर खरीदने के लिए 82.67 रूपये खर्च करने होंगें.

शेयर और कमोडिटी ट्रेडिंग की भांति Forex Trading किसी एक्सचेंज पर नहीं होती है बल्कि सीधे दो पक्षों के बीच, OTC मार्केट (over-the-counter) में होती है.

Forex Market को बैंकों के एक वैश्विक नेटवर्क द्वारा चलाया जाता है, जो कि अलग अलग टाइम ज़ोन के अनुसार चार अलग Forex Trading Center (लंदन, न्यूयॉर्क, सिडनी और टोक्यो) में फैला हुआ है. Forex Market का कोई सेंटर लोकेशन नहीं है इसलिए आप 24 घंटे फॉरेक्स ट्रेडिंग कर सकते हैं weekends को छोड़कर.

Forex Exchange Market क्या है?

Forex Exchange Market यानि विदेशी मुद्रा बाजार वह जगह होती है जहाँ मुद्राओं में ट्रेडिंग की जाती है. Forex Exchange बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि आप जब किसी दूसरे देश में जाते हैं तो आपके पास वहाँ की करेंसी होनी चाहिए तभी आप उस देश में सामान और सेवाओं खरीद सकते हैं.

उदाहरण के लिए यदि आप अमेरिका जाते हैं तो वहाँ चीजों को खरीदने के लिए आपको डॉलर (USD) में भुगतान करना होगा. इसका मतलब यह है कि आपको USD के लिए भारतीय रूपये के समतुल्य मूल्य का भुगतान करना होगा.

Forex Exchange का कोई भी सेंट्रल मार्केट नहीं है, इसमें ट्रेडिंग over-the-counter (मुद्रा व्यापार काउंटर) में इलेक्ट्रॉनिक रूप से किया जाता है जिसका अर्थ है कि सभी transactions एक centralized exchange के बजाय दुनिया भर के व्यापारियों के बीच कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से होते हैं. फॉरेक्स मार्केट दिन में 24 घंटे और सप्ताह में 5 दिन खुला रहता है.

मुद्रा जोड़ा क्या होता है

फोरेक्स ट्रेडिंग में सभी लेनदेन दो करेंसी की खरीददारी और बिक्री एक साथ होती है जिसे कि Currency Pair या मुद्रा जोड़ा कहा जाता है. EUR/USD, GBP/USD, USD/JPY, USD/CHF आदि कुछ प्रमुख Currency Pair हैं.

Currency Pair में पहली करेंसी को बेस करेंसी कहते हैं जैसे EUR/USD में EUR बेस करेंसी है. तथा दूसरी करेंसी को कोट करेंसी कहते हैं, EUR/USD में USD कोट करेंसी है.

प्रत्येक मुद्रा को तीन अक्षरों के द्वारा दर्शाया जाता है जिसमें पहले दो अक्षर देश के नाम का प्रतिनिधित्व करते हैं और तीसरा अक्षर उस देश की मुद्रा का प्रतिनिधित्व करता है जैसे कि –

  • USD – Unites State Dollar
  • INR – Indian Rupee
  • EUR – euro (यह 20 EU या Eurozone की ऑफिसियल करेंसी है)
  • JPY – Japanize Yen
  • CHF – Swiss franc (स्विट्ज़रलैंड की करेंसी)
  • GBP – British pound sterling (यूनाइटेड किंगडम की करेंसी)

क्या भारत में फॉरेक्स ट्रेडिंग कानूनी है?

जी हाँ भारत में फॉरेक्स ट्रेडिंग कानूनी है, पिछले कुछ सालों से भारत में करेंसी ट्रेडिंग काफी तेजी से बढ़ी है. लीगल होने के बावजूद भी भारत में फॉरेक्स ट्रेडिंग में कई सारे प्रतिबंध हैं. आइये जानते हैं भारत में करेंसी ट्रेडिंग करने से पहले ध्यान में रखने योग्य बातें.

  • भारत में उन्हीं करेंसी में ट्रेडिंग की जा सकती है जो भारतीय मुद्रा के खिलाफ बेंचमार्क है. भारत में USD / INR, EUR / INR, GBP / INR और JPY / INR जोड़ों में ही फॉरेक्स ट्रेडिंग की जा सकती है.
  • SEBI के द्वारा मान्यता प्राप्त एक्सचेंज पर ही फॉरेक्स ट्रेडिंग कर सकते हैं. वर्तमान समय में भारत में 3 मान्यता प्राप्त एक्सचेंज हैं – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया ( MSE) और यूनाइटेड स्टॉक एक्सचेंज (USE).
  • फ्यूचर के लिए लॉट साइज़ 1000 प्रति यूनिट है, केवल INR/JPY जोड़े को छोड़कर, इसमें लॉट 10 लाख प्रति यूनिट है.
  • आप केवल पंजीकृत ब्रोकर के साथ ट्रेडिंग कर सकते हैं, अंतराष्ट्रीय ब्रोकर के साथ ट्रेडिंग करना गैर कानूनी है.
  • सभी कॉन्ट्रैक्ट को केवल नकदी में सुलझाया जाना चाहिए वह भी भारतीय रूपये में.
  • फॉरेक्स ट्रेडिंग के लिए एक प्रारंभिक मार्जिन की आवश्यकता होती है जिसे कि एक वित्तीय मध्यस्थ के माध्यम से जमा किया जाता है.

फॉरेक्स ट्रेडिंग कैसे करें

फोरेक्स ट्रेडिंग करना रॉकेट साइंस के जितना कठिन नहीं है, आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में इन्टरनेट कनेक्शन की सहायता से फॉरेक्स ट्रेडिंग कर सकते हैं. फॉरेक्स ट्रेडिंग करने के लिए आपको एक SEBI regulated फॉरेक्स ब्रोकर से अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना है, इसके बाद ब्रोकर आपको एक प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करते हैं जहाँ से आप आसानी से फॉरेक्स ट्रेडिंग कर सकते हैं.

Forex Trading करने के लिए नीचे कुछ स्टेप हमने आपको बताये हैं जिन्हें फॉलो करके आप फॉरेक्स ट्रेडिंग कर  सकते हैं.

  • Forex Trading करने के लिए सबसे पहले आप फॉरेक्स ट्रेडिंग मार्केट के बारे में सीखें और फिर अच्छी रिसर्च करके अपने लिए एक उपयुक्त Forex Broker को सेलेक्ट करें. स्कैम से बचने के लिए आप हमेशा SEBI regulated ब्रोकर को ही सेलेक्ट करें.
  • जब आप ब्रोकर का चुनाव करते हैं तो यह भी चेक करें कि वह ब्रोकर पैसे जमा करने और निकालने के लिए कौन से Payment Option प्रदान कर रहा है.
  • ब्रोकर का चुनाव कर लेने के बाद आप जितनी राशि का जोखिम afford कर सकते हैं, उस राशि को फंड करके ब्रोकर के साथ एक ट्रदिंग अकाउंट  बना लीजिये.
  • इसके बाद आप ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म सॉफ्टवेयर या मोबाइल ऐप पर फॉरेक्स ट्रेडिंग सीखने के लिए Demo Account के साथ ट्रेडिंग का अभ्यास करें.
  • जब आप आश्वश्त हो जाते हैं कि आप फॉरेक्स ट्रेडिंग समझ गए और आप फॉरेक्स ट्रेडिंग कर सकते हैं तो अपने Real Account से फॉरेक्स ट्रेडिंग करके लाभ अर्जित करें.

तो दोस्तों इस प्रकार से आप Forex Trading कर सकते हैं.

भारत में 5 सर्वश्रेष्ठ फॉरेक्स ब्रोकर (Best Forex App in India)

सोशल मीडिया पर आपको Forex Trading के जरिये रातों रात अमीर बनाने का सपना दिखने वाले अनेक मोबाइल ऐप के विज्ञापन देखने को मिलेंगें. ये ऐप अक्सर अपने ऐड्स में खुद को लीगल बताकर या किसी विदेशी रेगुलेटर से नियमित बताकर या फर्जी ग्लोबल अवॉर्ड पाने वाला बताकर लोगों को गुमराह करते हैं.

आप कभी भी ऐसे विज्ञापनों पर भरोसा करके Forex Trading ना करें क्योंकि इन ऐप पर फॉरेक्स ट्रेडिंग करना गैरकानूनी है और ना ही ये ऐप SEBI के पास रजिस्टर हैं. नीचे हमने आपको कुछ बेस्ट फॉरेक्स ट्रेडिंग ऐप के बारे में आपको बताया है जिनके द्वारा आप निश्चिंत होकर भारत में फॉरेक्स ट्रेडिंग कर सकते हैं.

  • IG
  • Forex.com
  • XM Groups
  • FP Markets
  • Saxo TraderGO

फॉरेक्स ट्रेडिंग के फायदे

Forex Trading के निम्नलिखित फायदे हैं –

  • फॉरेक्स मार्केट ट्रेडर को अधिक flexibility देते हैं, क्योंकि ट्रेडिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली धनराशी पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
  • ट्रेडर दुनिया की सभी करेंसी में ट्रेडिंग कर सकते हैं.
  • फॉरेक्स मार्केट सोमवार से शुक्रवार तक 24 घंटे खुला रहता है.
  • फॉरेक्स मार्केट साइज़ में बहुत बड़ा है, इसके बावजूद भी इसमें पारदर्शिता बनी रहती है जिससे ट्रेडर के हितों की रक्षा होती है.
  • फॉरेक्स मार्केट किसी भी वित्तीय सम्पति बाजारों की तुलना में अधिक लाभ प्रदान करते हैं.
  • कम समय में अच्छे रिटर्न देने में सक्षम है.

फॉरेक्स ट्रेडिंग के नुकसान

फॉरेक्स ट्रेडिंग के फायदों के साथ साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि –

  • फॉरेक्स ट्रेडिंग बहुत जटिल और जोखिम भरा है, यदि आपके रिसर्च में कोई चूक रह जाती है तो आपको नुकसान हो सकता है.
  • इसमें कोई केंद्रीकृत एक्सचेंज नहीं है.
  • विदेशी मुद्रा बाजार काफी अस्थिर है.
  • करेंसी जोड़ियों का मूल्य उतार-चढ़ाव विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे उनके संबंधित देशों के आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य, उनकी मुद्राओं की मांग और आपूर्ति, आदि. दरों को प्रभावित करने वाले इतने सारे कारकों के साथ, कीमतों में उतार-चढ़ाव का प्रेडिक्शन करना बहुत कठिन है.

फॉरेक्स ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉग पोस्ट को यहाँ तक पढने पर आप Forex Trading को अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें, आइये अब जानते हैं कैसे आप Forex Trading करके पैसे कमा सकते हैं. यहाँ हमने एक उदाहरण के द्वारा आपको Forex Trading से पैसे कमाने की प्रोसेस बताई है जिससे कि आपको समझने में आसानी होगी.

माना आप भारतीय रूपये के बदले 500 अमेरिकी डॉलर (USD) लेने का प्लान बनाते हैं. जिस समय आप डॉलर खरीद रहे हैं उस समय रूपये / डॉलर का एक्सचेंज रेट 82 रूपये है. आपको 500 अमेरिकी डॉलर खरीदने के लिए 41 हजार रूपये खर्च करने होंगें.

कुछ समय बाद रूपये / डॉलर का एक्सचेंज रेट बढ़कर 85 हो गया, अब जब आप 500 डॉलर बेचेंगें को 42500 रूपये मिलेंगें यानि आपको 1500 रूपये का फायदा हुआ.

लेकिन वहीँ अगर कुछ समय बाद रूपये / डॉलर का एक्सचेंज रेट घटकर 80 हो गया और उस समय आप डॉलर बेचेंगें तो आपको 40 हजार रूपये मिलेंगें. यानि आपको 1000 रूपये का नुकसान हुआ.

इस प्रकार से Forex Trading की जाती है, और अगर करेंसी का एक्सचेंज रेट बढ़ता है तो आपको प्रॉफिट होता है और आप इससे कमाई करते हैं.

FAQ: Forex Trading Se Paise Kaise Kamaye

फॉरेक्स ट्रेडिंग किसे कहते हैं?

फॉरेक्स ट्रेडिंग ऐसी ट्रेडिंग होती है जिसमें आप विदेशी मुद्राओं को खरीदते और बेचते हैं.

फॉरेक्स ट्रेडिंग कैसे करते हैं?

फॉरेक्स ट्रेडिंग करने के लिए आप SEBI में रजिस्टर फॉरेक्स ब्रोकर के साथ अपना ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं और उसके बाद अपनी पसंदीदा करेंसी में ट्रेडिंग कर सकते हैं.

फॉरेक्स ट्रेडिंग से कितना कमा सकते हैं?

इस सवाल का कोई सटीक जवाब नहीं है. फॉरेक्स ट्रेडिंग से पैसे कमाना कई फैक्टर पर निर्भर करता है जैसे कि आप किस करेंसी में ट्रेडिंग कर रहे हैं, कितने अमाउंट की ट्रेडिंग कर रहे हैं और आपको फॉरेक्स ट्रेडिंग में कितना अनुभव है आदि.

फॉरेक्स मार्केट का खुलने का समय क्या है?

फॉरेक्स मार्केट वीकेंड को छोड़कर हर दिन 24 घंटे खुला रहता है.

यह भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

यह थी Forex Trading के बारे में कम्पलीट जानकारी. यदि आप भी विदेशी मुद्रा में ट्रेडिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको फॉरेक्स ट्रेडिंग को अच्छे से समझना होगा तभी आप इससे लाभ कमा पायेंगें. यदि आप बिना किसी रिसर्च के फॉरेक्स ट्रेडिंग करते हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता है.

दोस्तों हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप Forex Trading क्या है और फॉरेक्स ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए को अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें. यदि अभी भी आपके मन में फॉरेक्स ट्रेडिंग को लेकर कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. अगर इस आर्टिकल से आपको कुछ सीखने को मिला है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment