100% इनस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीकें (Insta Followers Kaise Badhaye)

Instagram पर Real Followers कैसे बढ़ाए: दोस्तों आज Instagram पर Followers बढ़ाकर करोड़ों लोग पैसे कमा रहे हैं, वहीं अगर आप Instagram पर Real Followers नहीं बढ़ा पा रहें तो इस Article में अंत तक बने रहें।

क्योंकि इस Article में मैंने Instagram Real Followers बढ़ाने के कई तरीके बताए हैं, जिन्हें Follow करने के बाद आपके Instagram पर हर रोज लगातार Followers बढ़ते हुए नजर आएंगे। तो चलिए Article की शुरुआत करते हैं और एक-एक करके Instagram पर Followers बढ़ाने की सभी ट्रिक और तरीके जान लेते हैं।

Instagram पर Followers बढ़ाने के तरीके

अनुक्रम दिखाएँ

Instagram पर Real Followers बढ़ाने के लिए आपको अपने अकाउंट पर लगातार Content Publish करना होगा, और उसके बाद जैसे-जैसे आपके अकाउंट की reach बढ़ेगी आपके अकाउंट पर Followers भी बढ़ने लगेंगे।

लेकिन Content डालकर followers बढ़ाने के अलावा आप Instagram Followers बढ़ाने वाले Apps और Websites का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Instagram पर Real Followers कैसे बढ़ाए

तो सबसे पहले हम Instagram पर Content डालकर और अकाउंट को अच्छे से optimize करके followers बढ़ाने के बारे में विस्तार से जानेंगे, और उसके बाद आपको यह भी बताएंगे कि आप Apps और Websites का इस्तेमाल करके अपने Instagram अकाउंट पर followers कैसे बढ़ा सकते हैं।

Instagram पर Real Follower कैसे बढाए Without App & Website

दोस्तों वैसे तो आप Instagram पर regular content publish करके अपने अकाउंट पर followers बढ़ा सकते हैं, लेकिन अगर आपको अकाउंट मैनेज करने, टैग लगाने, reels के लिए songs select करने आदि की अच्छी जानकारी नहीं है, तो आपके अकाउंट की reach और followers नहीं बढेंगें।

लेकिन नीचे Detail में बताया गया है कि आप किस तरह अपना अकाउंट Create करके Tags, Reels, Promotion आदि का इस्तेमाल करके Real Followers कैसे बढ़ा सकते हैं. आप नीचे दी गई tips को follow करके इंस्टेंट फ्री रियल इन्स्टाग्राम फॉलोवर्स बिना एप्प के बढ़ा सकते है.

#1. Instagram professional अकाउंट बनाएं

दोस्तों Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले Instagram अकाउंट बनाएं, इसके बाद Instagram अकाउंट को professional अकाउंट में Switch करें।

इसके लिए Instagram open करें, अकाउंट सेक्शन में जाकर कोने में दिख रही 3 line पर क्लिक करें, इसके बाद सबसे निचे अकाउंट type का Option दिखेगा उस पर क्लिक करें।

उसके बाद Switch to Professional अकाउंट पर क्लिक करें, उसके बाद Continue करें और अपना काम (Category) select करें जैसे artist, video creator, business, blogger आदि, काम select करने के बाद Done पर क्लिक करें।

फिर Select करें कि आप Creator के तौर पर अपना Professional अकाउंट बनाना चाहते हैं या बिजनेस के लिए, और उसके बाद Next पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका professional creator या बिजनेस अकांउट बनकर तैयार हो जाएगा।

#2. अकांउट Set up करें

Professional अकाउंट तो आपने बना लिया, लेकिन professional अकाउंट बनाने के बाद आपको इसे set up करना है, इसके लिए आपके profile सेक्शन में 6 step नजर आएंगे, आपको उन 6 steps को complete करना है।

इन 6 steps की जानकारी नीचे दी गई है:-

अपनी प्रोफाइल कम्पलीट करें (Complete your profile)

सबसे पहला step complete your profile का होगा, जिसमें आपको अपने Instagram अकाउंट का Name, Bio, Profile Picture आदि अच्छे से Set करने होंगे, Bio में आप चाहें तो अपना Contact Mail Address या मोबाइल नंबर भी दे सकते हैं।

दुसरे क्रिएटर से आईडिया लें (Get Inspired)

यह दूसरा step है, जिसमें आप अपने Content से related दूसरी Profiles को follow कर सकते हैं, ताकि आपको Reels और Post डालने के लिए Trending Topics आदि की जानकारी हो सके, और page grow करने के लिए Idea मिल सके।

अपने गोल को सेट करें (Set Your Goals)

यह Option भी आपको उन्हीं 6 Steps में मिल जाएगा, इसमें आपको अपने अकाउंट का Goal Set करना है, जैसे Direct Message, Call, Account Reach, इसमें आप जो भी Select करेंगे आपका अकाउंट उसी दिशा में आगे बढ़ेगा।

अपनी ऑडियंस को ग्रो करें (Grow Your Audience)

इसमें आपको अपने अकाउंट को शेयर करना है, ताकि लोगों को आपके अकाउंट की जानकारी हो जाए, लोग आपसे जुड़ सकें, आपके Account को Push मिलें।

अपने बारे में बताएं (Introduce Yourself)

इसमें आपको Post, Reels डालनी है, ताकि आपके अकाउंट का पहला कदम पुरा हो सकें, तभी आपके Followers बढ़ेंगे।

एड्स को सीखें (Learn About how ads work)

यह अकाउंट set up का अंतिम step है, इसमें आपको guide किया जाएगा कि आप Instagram Ads की मदद से अपने Instagram अकाउंट को किस तरह जल्दी Grow करके अधिक से अधिक Followers और Likes पा सकते हैं।

इसका इस्तेमाल करके अपने Reels, Post को Promote करने के लिए आपको रुपए खर्च करने पड़ेंगे, इसके जरिए भी तेजी से Followers बढ़ाएं जा सकते हैं।

#3. लगातार quality content बनाकर publish करें

Instagram Professional अकाउंट बनाने और अकाउंट को Set-up करने के बाद आपका ध्यान Quality Content बनाकर Publish करने की तरफ होना चाहिए।

क्योंकि आज के समय में लोग आपको तभी Follow करेंगे जब आप लोगों को अच्छी quality का और हर रोज Content उपलब्ध कराएंगे।

Quality content बनाने के लिए आपको hd video maker apps का इस्तेमाल करना है जैसे filmora, kinemaster आदि, इसके अलावा आपको post भी HD quality में ही डालने है, तभी आपके अकाउंट की reach और followers बढ़ेंगे।

#4. Post Trending topics पर डालें

Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए आपको नए और ट्रेंडिंग टॉपिक पर Post और Reels डालनी है, ताकि लोग आपको Follow करें, क्योंकि जिस page पर पहले से न देखा गया नया content आता है, लोग उसी पेज को Follow करना पसंद करते हैं।

#5. Music का use अच्छे से करें

Trending topic की तरह ही आपको अपनी पोस्ट और Reel में भी trending music का इस्तेमाल करना है, Reels में Music डालते समय ध्यान रखें की Music और Reel में दी गई जानकारी आपस में Relate कर सकें।

इसके अलावा आप अपनी Reels और post में ऐसा Song भी डाल सकते हैं, जोकि बहुत पुराना हो और लोगों ने अभी तक उसे reels में ना सुना हो, ऐसे Songs Audience द्वारा बहुत पसन्द किए जाते हैं।

#6. सही Hashtags का इस्तेमाल करें

Reel और post की reach बढ़ाने के लिए सही Hashtags का इस्तेमाल करना भी बहुत जरूरी है, इसलिए अपनी category के अनुसार Reels और post में Hashtags का इस्तेमाल जरूर करें, जैसे #ipl, #indianmedia, #education आदि।

#7. लोगों को Reels, Post में Tag करें

Hashtags की तरह ही आपको reels और post publish करते समय ऐसे लोगों को Tag करना है, जिनके बारे में आपके post या reel में बताया गया है, जैसे अगर आप cricket से जुड़ी reels डालते हैं तो आप डाली गई reels और post में क्रिकेट से जुड़े बड़े-बड़े Players को tag करें।

अगर आप Media या Election पर reels डालते हैं, तो news में बताए गए नेता, चैनल या न्यूज एंकर को tag करें, इससे भी आपके Instagram page की reach, views और followers बढ़ेंगे।

#8. अपनी Category से जुड़े पोल डालें

Instagram पर Story और Comment section में पोल डाले जा सकता है, आप चाहे तो पोल का इस्तेमाल करके अपने पेज की Reach और Followers बढ़ा सकते हैं, आप Election या IPL टीमों से जुड़े पोल भी डाल सकते हैं।

जैसे अगर आप किसी भी मैच के बारे में पोल डालते हैं कि अगले मैच में कौन सी टीम जीतेगी, तो लोग पोल में अपना वोट करेंगे और अपने टीम की तरफ़ वोटो की संख्या बढ़ाने के लिए उस स्टोरी (पोल) को अधिक से अधिक शेयर भी करेंगे।

इससे आपके अकाउंट की reach और followers बढ़ेंगे, इस तरीके का इस्तेमाल भी बहुत सारे Instagram पेज पर किया जा रहा है।

#9. एक story उठाएं और उसे कई parts में डालें

दोस्तों Instagram पर ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो reels को Parts में डालते हैं, इसमें लोगों को reels का पहला part पसंद आता है तो वे दुसरे, तीसरे, चौथे part के लिए इंतजार करते हैं, और सभी part देखने के लिए पेज को Open करते हैं। ऐसे में parts में Reels डालने वाले पेज पर Reach और Followers की संख्या भी तेजी से बढ़ती है।

#10. अपने Followers से जुड़े रहें

Followers बढ़ाने के लिए अपने Viewers से जुड़े रहें, लोग आपकी videos पर जो भी Comment करें उनका जवाब दें, direct message के reply भी करें। इससे viewers के मन में पेज के प्रति रुचि बनती है, और लोग उस पेज को follow करना पसंद करते हैं।

#11. Promotion का इस्तेमाल करें

दोस्तों instagram पर creators के लिए एक फीचर है, जिसमें आप अपने post और reels का Promotion कर सकते हैं, इसमें आप जीतना पैसा लगाएंगे उस अनुसार आपको Reach मिलेगी।

Promotion लगाते समय आप मनपंसद location की audience को target भी कर सकते हैं, और आप उनसे direct message, Likes, या followers जो भी पाना चाहते हैं, वह Set कर सकते हैं। इस तरह instagram का यह फीचर भी page पर Followers बढ़ाने का जबरदस्त तरीका है।

#12. अपनी Category के Page से Promotion करवाएं

दोस्तों Real Followers बढ़ाने के लिए आप अपनी category के अन्य पेज Admin से भी कुछ पैसे देकर story promotion करवा सकते हैं।

इसका बड़ा फायदा यह है कि सामने वाले पेज के Followers आपके पेज को Follow करना पसंद करेंगे, क्योंकि सामने के पेज और आपके पेज पर same category के post और reels डालें जाते हैं।

इन्स्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढाए Website

दोस्तों मार्केट में बहुत सारी Website और App है, जिनके जरिए आप फ्री में या कुछ रुपए Pay करके Real Followers बढ़ा सकते हैं, चलिए अब हम उन Website के बारे में जानते हैं, जिनसे आप जितने चाहे उतने Followers बढ़ा पाएंगे:-

1. Insta followers

दोस्तों Insta followers एक ऐसी Website है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Instagram अकाउंट पर Real Followers बढ़ा सकते हैं, वही इस Website पर Followers के rate की बात करें, तो आपको 2,500 followers के लिए 25 डॉलर, 10,000 followers के लिए 59 डॉलर, 25,000 Followers के 145 डॉलर चुकाने होंगे।

Followers बढ़ाने के लिए इस Website का इस्तेमाल बड़े-बड़े Creator करते हैं, और आप भी अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप का इस्तेमाल करके ही इस Website से जितने मर्जी Followers तुरंत पा सकते हैं।

२. Followeran

दोस्तों Followeran Website का इस्तेमाल करके भी आप मोबाइल से ही अपने Instagram अकाउंट पर Followers बढ़ा सकते हैं, इस Website पर Followers के साथ-साथ Like Comment Story Views बढ़ाने के Option भी मिल जाते हैं।

यहां पर Per Thousand Followers, Likes, Comments की लगभग 1 डॉलर Amount चुकानी पड़ती है, यह Depend करता है कि आपको कितनी अच्छी Quality के Followers चाहिए।

और इस Website का इस्तेमाल करना भी आसान है, इसलिए आपको भी अपने Instagram पर Real Followers बढ़ाने हैं तो आप इस Website का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. Famoid

दोस्तों यह भी Instagram Real Followers बढ़ाने के लिए एक अच्छी Website है, लेकिन यहां पर Instagram Followers का rate बहुत ही महंगा मिलता है, अगर आप अपने अकाउंट पर 15000 Followers बढ़ाना चाहते हैं तो इस Website पर आपको $200 चुकाने होंगे।

अगर आपका अच्छा खासा बजट है तो आप इस Website का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा इस Website पर समय-समय पर फ्री Followers बढ़ाने का Option भी मिलता रहता है, इसीलिए आप इस Website का आजमा सकते हैं।

4. Pathsocial

दोस्तों Pathsocial एक ऐसी Website है, जिससे आपको हर रोज थोड़े-थोड़े Followers मिलते हैं, और इस Website से Followers बढ़ाने के लिए आपको monthly या Annual Subscription Plan लेना पड़ता है, जिसमें आपके Monthly Subscription Plan के 1800 रुपए खर्च होंगे और हर महीने आपके अकांउट पर लगभग 2,000 से 3,500 followers बढ़ेंगे।

यह Website ऐसे तो महंगी हैं लेकिन अगर आप इस Website का इस्तेमाल करते हैं तो किसी भी व्यक्ति को शक नहीं होगा कि आप Fake Followers बढ़ा रहे हैं।

किसी भी Website से Followers बढ़ाने के लिए आपको Website में जाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का User Name डालना है और उसके बाद आप जितने मर्जी Followers खरीदना चाहते हैं वह Select करके Continue करना है।

उसके बाद Payment करने का Option आएगा, आपको Payment Complete करनी है, फिर आपके followers बढ़ जाएंगे।

Instagram Follower बढ़ाने वाले App

दोस्तों प्ले स्टोर पर बहुत सारे Apps हैं, जिनकी मदद से आप Real Instagram Followers बढ़ा सकते हैं, जिनमें से कुछ Apps के बारे में नीचे बताया गया है, जिनमें से कुछ Apps में free में Real Followers बढ़ा का option भी मिल जाता है।

चलिए अब एक-एक करके सभी Instagram followers बढ़ाने वाले apps के बारे में विस्तार से जानते हैं:-

1. Top Follow Tags

Top follow tags

Top follow tags App इन्स्टाग्राम अकाउंट पर Followers बढ़ाने का सबसे शानदार और फ्री ऐप है, इसकी मदद से आप बिना पैसा लगाए free में Instagram Followers बढ़ा सकते हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से Top follow tags सर्च करके या नीचे टेबल में दिए गए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं, और आपको बता दें कि इससे Followers बढ़ाने के लिए आपको इस ऐप में अपनी Instagram ID और password के जरिए login करना है।

उसके बाद इस ऐप की Home screen पर आपको Start Option दिखेगा, आपको Start पर क्लिक करना है और फिर आपके अकाउंट में Coin मिलने शुरू हो जाएंगे, और वे coin लगातार बढ़ते रहेंगे।

इसके बाद जब coins की संख्या अधिक हो जाएं तो उनका इस्तेमाल करके आप Instagram Followers बढ़ा पाएंगे, इस App पर 80 Coin के 10 Followers से लेकर 8,000 coin के 1,000 Followers तक बढ़ाए जा सकते हैं।

App का नामTop follow tags
App Size7.5 MB
App Downloads50 Lakh+
App Download करेंTop follow tags App Download Link

२. Real Followers & Likes via Tag

Real Followers & Likes via Tag

Real Followers & Likes via Tag App से आप Real Followers बढ़ा सकते हैं, इस ऐप के जरिए आप सिर्फ $3 खर्च करके 30,000 Followers तक बढ़ा सकते हैं, और इस ऐप को भी सबसे पहले Instagram ID और password के जरिए login करना पड़ेगा।

इसके अलावा अगर आपको फ्री में Instagram Followers बढ़ाने हैं, तो यहां पर आपको दूसरे लोगों को Follow करके coin कमाने होंगे और उन coin से आप कुछ Followers अपने भी बढ़ा पाएंगे। इसके अलावा आपको बता दें कि यह ऐप play store पर उपलब्ध है, और आपको इस ऐप का डाउनलोड लिंक भी नीचे दी गई टेबल में मिल जाएगा।

App का नामReal Followers & Likes via Tag
App Size17 MB
App Downloads50 Lakh+
App Download करेंReal Followers & Likes via Tag App Download Link

3. Followers Up for Instagram

Followers Up for Instagram

इस ऐप पर आपको Followers बहुत महंगे मिलेंगे, लेकिन इस ऐप के जरिए आप दूसरे लोगों को Follow करके Coin कमा सकते हैं, और उनका इस्तेमाल करके अपने Followers जरूर बढ़ा सकते हैं।

आपको बता दें कि इस ऐप से आप बिना Instagram अकाउंट login किए भी Followers बड़ा पाएंगे और यह ऐप भी आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।

App का नामFollowers Up for Instagram
App Size11 MB
App Downloads10 Lakh+
App Download करेंFollowers Up for Instagram App Download Link

4. Get Followers Likes For Ins

Get Followers Likes For Ins

Get Followers Likes For Ins ऐप में भी Instagram अकाउंट login करने की जरूरत नहीं है और आप इस ऐप को $10 देकर 800 real followers बढ़ा सकते हैं।

इस ऐप के जरिए अगर आप free followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको 75 कॉइन के 10 Followers और 6,000 coin के 2,000 followers मिलेंगे।

इसलिए free followers बढ़ाने के लिए यह ऐप शानदार है, और इसे आप play store से भी download कर सकते हैं।

App का नामGet Followers Likes For Ins
App Size50 MB
App Downloads10 Lakh+
App Download करेंReal Followers – InCaptions App Download Link

5. Follow Meter for Instagram

Follow Meter for Instagram

इस ऐप की 440 रुपए की monthly membership मिलती है, जिसे लेने के बाद आपका Ghost Followers का option on हो जाएगा, Ghost Followers का इस्तेमाल करके आप Instagram पर Real Followers बढ़ा पाएंगे।

इसके अलावा इस ऐप के जरिए आप यह भी पता कर सकते हैं कि आपका Instagram अकाउंट को किसने Block कर रखा है, इसीलिए यह Instagram Followers बढ़ाने वाला ऐप भी एक Unique Ness के साथ आता है और शानदार App है।

App का नामFollow Meter for Instagram
App Size19 MB
App Downloads50 Lakh+
App Download करेंFollow Meter for Instagram App Download Link

6. Real Followers – InCaptions

Real Followers - InCaptions

दोस्तों यह ऐप Real Followers बढ़ाने का शानदार ऐप है, इस ऐप के जरिए $10 के 2500 Followers बढ़ाएं जा सकते हैं और अगर आप फ्री में Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो इस ऐप में आपको दूसरे लोगों को Follow करके Coin कमाने का मौका भी मिलता है।

और उन Coin के जरिए आप 150 कॉइन के पांच Followers बढ़ा सकते हैं, और यह followers active भी होते है और आपको कभी भी Unfollow नहीं करते।

वहीं इस ऐप के जरिए Followers बढ़ाने के लिए भी आपको इस ऐप में Instagram के जरिए login करना होगा।

App का नामReal Followers – InCaptions
App Size12 MB
App Downloads10 lakh+
App Download करेंReal Followers – InCaptions App Download Link

तो दोस्तों इन Apps के जरिए आप Real Followers बढ़ा सकते हैं और आपको प्ले स्टोर पर इस तरह के और भी बहुत सारे Apps मिल जाएंगे, लेकिन ऊपर बताए गए Apps वे Apps है, जिनका इस्तेमाल हमारी टीम ने किया है और उसके बाद हम यह पूरी जानकारी आपके सामने लेकर आएं हैं।

FAQs: Instagram Par Real Follower Kaise Badhaye

1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए जा सकते हैं?

आप Instagram पर अच्छा Content डालकर या Famoid Website और Top follow tags जैसे Free Apps का Use करके 1 दिन में 1000 Followers आसानी से बढ़ा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है?

जब आपके Instagram Account की Reels पर Regularly 30K से अधिक Views आने लगते है तो आपको Instagram Gift का पैसा मिलना शुरु हो जाता है, इसके अलावा इतने views पर Sponsorship भी मिल जाती है।

इंस्टाग्राम पर व्यूज कैसे बढ़ाएं?

इंस्टाग्राम पर Views बढ़ाने के लिए आप Story Poll करें, Reels को Parts में डालें, आप चाहें तो Paid promotion का प्रयोग कर सकते हैं, इसके अलावा इस Article में भी Instagram पर Views (Reach) और Followers बढ़ाने के और अधिक तरीको के बारे में उदाहरण के साथ बताया गया है।

इन्हें भी पढ़ें –

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से Instagram पर Real Followers कैसे बढ़ाए के बारे में विस्तृत रूप से जाना, हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।

और आप इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल या सुझाव comment box में छोड़ सकते है, हमें आपके Comment का इंतजार है और आपको Comment का जवाब भी जल्द से जल्द मिल जाएगा।

इसके अलावा इस तरह की जानकारी प्राप्त करने और शानदार Articles पढ़ने के लिए हमारे साथ इस वेबसाइट से जुड़े रहें।

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment