8 बॉल पूल से पैसे कैसे कमाए (Best 8 Ball Pool Gaming App)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों क्या आपने कभी 8 Ball Pool गेम खेला है या आपको 8 Ball Pool गेम खेलना आता है और आप इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आज का यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको 8 बॉल पूल से पैसे कैसे कमाए (8 Ball Pool Se Paise Kaise Kamaye) के पूरी जानकारी देंगें. साथ ही इस लेख में आपको 8 बॉल पूल खेलने के नियमों और 8 बॉल पूल से पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में भी बतायेंगें.

8 बॉल पूल एक बहुत फेमस गेम है जिसे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों से खेला जाता है. 8 बॉल पूल को बिलियर्ड टेबल पर 15 ऑब्जेक्ट गेंदों और एक ब्लैक गेंद के साथ खेला जाता है. जो प्लेयर 8 बॉल पूल गेम खेलने में माहिर होते हैं वह इससे लाखों रूपये महीने कमा लेते हैं, क्योंकि इस गेम को जीतने पर काफी अच्छी कमाई होती है. यह एक बेस्ट ऑनलाइन पैसे कमाने वाला गेम है.

यदि आप भी 8 बॉल पूल खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

8 बॉल पूल गेम क्या है?

8 Ball Pool एक टर्न आधारित मल्टीप्लेयर गेम है जिसे कि बिलियर्ड टेबल पर छह पॉकेट, Cue स्टिक और 16 बिलियर्ड बॉल के साथ खेला जाता है. इन 16 गेंदों में से 15 ऑब्जेक्ट बॉल और एक काली बॉल होती है.

8 बॉल पूल से पैसे कैसे कमाए

इस गेम में दो प्रकार के बॉल होते हैं solid (ठोस) और striped (धारीधार). 1 से 7 नंबर तक की सात गेंदे solid और 9 से 15 नंबर तक की 7 गेंदें striped कहलाती है. इसके अलावा एक काली बॉल होती है जिसका नंबर 8 होता है और एक सफ़ेद बॉल भी होती है जिसे क्यू बॉल कहा जाता है.

8 बॉल पूल गेम में आपको क्यू स्टिक से सफ़ेद क्यू बॉल के द्वारा चुने हुए पॉकेट के आधार पर सभी निर्दिष्ट गेंदों (solid या striped) को पॉकेट में डालना होता है और उसके बाद काली बॉल यानि 8-बॉल को पॉकेट में डालना होता है. जो खिलाड़ी पहले 8-बॉल को पॉकेट में डालता है वह गेम जीत जाता है.

8 बॉल पूल कैसे खेलें?

8-बॉल पूल को एक सफेद “क्यू बॉल” और 15 नंबर वाली गेंदों के साथ खेला जाता है जिसमें एक काली बॉल (8-बॉल) भी शामिल है. एक प्लेयर solid गेंदों (1 से 7) को पॉकेट में डालने की कोशिस करता है जबकि दूसरा खिलाड़ी striped गेंदों (9 से 15) को पॉकेट में डालने की कोशिस करता है.

Solid या Striped गेदों को पॉकेट में डालने के लिए प्लेयर को क्यू स्टिक के द्वारा सफ़ेद क्यू बॉल से अपनी गेदों (solid या striped) पर मारकर पॉकेट में डालना होता है.

जब खिलाड़ी सपने सभी गेदों को पॉकेट में डाल देता है तो अंत में उसे 8 बॉल यानि काली बॉल को पॉकेट में डालना होता है. 8 बॉल को पॉकेट में डालने वाला पहला खिलाड़ी गेम जीत जाता है.

8 बॉल पूल गेम के नियम

जिस प्रकार से सभी गेमों के कुछ ना कुछ नियाम होते हैं ठीक उसी प्रकार से 8 Ball Pool Game के भी अपने कुछ नियम होते हैं जिनका पालन करते हुए आपको यह गेम खेलना पड़ता है.

वैसे अगर हम 8 Ball Pool Game के सभी नियमों को बताने बैठ जाये तो यह आर्टिकल छोटा पड़ जायेगा, इसलिए नीचे हमने आपको 8 बॉल पूल गेम के कुछ महत्वपूर्ण नियमों के बारे में बताया है जो आपको गेम खेलने से पहले पता होने चाहिए.

  • यदि ओपनिंग ब्रेक के दौरान बॉल पॉकेट में आ जाती है तो designated रंगीन बॉल अभी भी पॉट के लिए खुली रहती हैं.
  • यदि क्यू बॉल शुरुवात में ही प्रतिद्वंद्वी की गेंद से टकरा जाती है तो इसे फ़ाउल माना जाता है और आपकी बारी स्वतः ही समाप्त हो जाती है.
  • काली बॉल या 8 बॉल को पॉकेट में डालने से पहले आपको अपने सभी बॉल Solid या Striped को पॉकेट में डालना होता है.
  • यदि आप काली गेंद को अपने प्रतिद्वंदी के पॉकेट में डाल देते है या चुने हुए पॉकेट के अलावा किसी अन्य पॉकेट में डालते हैं तो आप गेम हार जायेंगें और आपका प्रतिद्वंदी जीत जायेगा.
  • यदि सफ़ेद क्यू बॉल किसी बॉल या रेलिंग को टच नहीं करेगी तो इसे फावल माना जाता है.
  • यदि आप क्यू बॉल और 8 बॉल को एक साथ पॉकेट में डालते है आपका प्रतिद्वंदी गेम जीत जायेगा.

8 बॉल पूल से पैसे कैसे कमाए?

 8 Ball Pool Game से पैसे कमाने के लिए आपको पहले ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन की जरुरत पड़ेगी जिनकी मदद से आप 8 बॉल पूल गेम खेलकर रियल कैश जीत सकते हैं.

आप रियल कैश जीतने वाले 8 बॉल पूल गेम को अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं और उसमें अपना अकाउंट बनाकर 8 बॉल पूल गेम खेल सकते हैं और जीतने पर पैसे कमा सकते हैं. 8 Ball Pool गेम ऐप पर आप निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

#1. 8 बॉल पूल गेम खेलकर

यदि आपको 8 बॉल पूल गेम खेलना आता है तो आप 8 Ball Pool Game App पर 2 या 4 प्लेयर के साथ पूल गेम खेल सकते हैं और अगर आप जीत जाते हैं तो उनके लगाये हुए सभी पैसे आपको मिल जाते हैं. जो लोग 8 बॉल पूल गेम में एक्सपर्ट होते हैं वह इससे लाखों रूपये की कमाई करते हैं.

#2. 8 बॉल पूल गेम ऐप में Sign Up करके

जब आप 8 Ball Pool Game App में किसी व्यक्ति की रेफरल लिंक से Sign Up करते हैं तो आपको कुछ रूपये Sign Up बोनस के रूप में मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप 8 बॉल पूल गेम खेलने में कर सकते हैं.

#3. 8 बॉल पूल गेम ऐप को अपने दोस्तों के साथ रेफ़र करके

आप 8 Ball Pool Game App को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फॉलोवर के साथ शेयर कर सकते हैं और जब भी कोई यूजर आपकी रेफरल लिंक के द्वारा 8 बॉल पूल गेम ऐप में अपना अकाउंट बनाता है तो आपको रिवॉर्ड के रूप में कुछ कमीशन मिलता है जिसे कि आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

#4. अन्य गेम खेलकर

अधिकांश 8 बॉल पूल गेम ऐप में कई सारे अन्य गेम भी उपलब्ध होते हैं जिन्हें खेलकर भी आप रियल कैश जीत सकते हैं.

इन चार तरीकों से आप 8 बॉल पूल गेम ऐप से पैसे कमा सकते हैं.

8 बॉल पूल से पैसे कमाने वाले ऐप

ब्लॉग पोस्ट को यहाँ तक पढने पर आप 8 बॉल पूल से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में समझ गए होंगें. चलिए अब हम आपको कुछ ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बतायेंगें जिनकी मदद से आप 8 Ball Pool गेम खेलकर रियल कैश जीत सकते हैं.

अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो 8 बॉल पूल से पैसे कमाने वाले अधिकांश एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेंगें. आप इन एप्लीकेशन को इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से Apk File के रूप में डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.

यदि आप iOS यूजर हैं तो आपको अपने ऐप स्टोर पर आसानी से लगभग सभी 8 बॉल पूल गेम से पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन मिल जायेंगें. आप ऐप स्टोर से इन ऐप को डाउनलोड करके अपने iOS में इनस्टॉल कर सकते हैं.

8 Ball Pool गेम से पैसे कमाने वाले 8 सबसे बेस्ट ऐप के बारे में हमने नीचे आपको विस्तारपूर्वक जानकारी दी है. हर एक ऐप के शुरुवात में हमने टेबल के द्वारा

#1. WinZo – Real 8 Ball Pool Earn Paytm Cash

App NameWinZo Gold
Offer ByWinzo Games Pvt. Ltd
Overall Rating4.7 / 5 Star
Total Download10 Cr+
Daily 8 Ball Pool Earning500 INR to 1000 INR
Payment OptionPaytm Wallet, UPI
Download Link 

WinZo एक बहुत फेमस गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आपको 70 से अधिक मजेदार Paytm Cash कमाने वाले गेम मिल जाते हैं. WinZo में आप 8 बॉल पूल गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप में 2 से 4 प्लेयर एक साथ 8 बॉल पूल गेम को खेल सकते है. इसमें हर एक गेम 5 मिनट का होता है.

यदि आप 8 बॉल पूल गेम में जीत जाते हैं तो सारे प्लेयर के द्वारा लगाये गए पैसे आपको मिल जाते हैं जिसे कि आप आसानी से अपने Paytm वॉलेट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

यदि आप गेमिंग के शौकीन हैं और 8 Ball Pool गेम खेलकर रियल कैश कमाना चाहते हैं तो WinZo आपके लिए एक बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है.

#2. Skill Clash – 8 Ball Pool Money Transfer

App NameSkill Clash
Offer ByWINR Games Inc.
Overall Rating4.3 / 5 Star
Total Download1 Cr+
Daily 8 Ball Pool Earning300 INR to 800 INR
Payment OptionAmazon Pay, UPI

Skill Clash एक मजेदार गमेंग एप्लीकेशन है जिसके पास बड़ी रेंज में गेमों की संख्या है. Skill Clash पर आप 200 से भी अधिक रोमांचक और मजेदार गेम खेलकर रियल कैश जीत सकते हैं. Skill Clash के पास पैसे कमाने वाला 8 बॉल पूल गेम भी है, इसमें आप 1 vs 1 पूल गेम खेल सकते हैं और जीतने पर नकद कमा सकते हैं.

Skill Clash में 8 बॉल पूल गेम खेलकर कमाये हुए पैसों को आप Amazon Pay या UPI के माध्यम से withdrawal कर सकते हैं. पूल गेम खेलने के लिए Skill Clash भी एक मजेदार एप्लीकेशन है.

#3. MPL – Play 8 Ball Pool for Real Money

App NameMPL
Offer ByM – LEAGUE PTD LTD
Overall Rating4.4 / 5 Star
Total Download9 Cr+
Daily 8 Ball Pool Earning800 INR to 1400 INR
Payment OptionPaytm, UPI, Bank Transfer

MPL गेमिंग एप्लीकेशन के बारे में तो आप लोगों ने सुना ही होगा, यह एक लोकप्रिय गेमिंग एप्लीकेशन है. MPL का 8 बॉल पूल गेम सबसे अच्छे ऑनलाइन पूल गेम में से एक है, यह पूल गेम खेलने के लिए एक सहज और आसान इंटरफ़ेस प्रदान करता है.

MPL एक पुराना 8 बॉल पूल गेम है. MPL से कमाये हुए पैसों को आप Paytm, UPI और बैंक ट्रान्सफर के withdrawal कर सकते हैं.

#4. Gamezy Gamezy 8 Ball Pool

App NameGamezy
Offer ByGameskraft
Overall Rating4.6 / 5 Star
Total Download2.5 Cr+
Daily 8 Ball Pool Earning700 INR to 1000 INR
Payment OptionUPI &Bank Transfer

Gamezy भी 8 बॉल पूल खेलने वाला एक बेस्ट गेमिंग एप्लीकेशन है. इस ऐप में आप कई प्रकार के गेम खेलकर रियल ऑनलाइन कैश जीत सकते हैं. वैसे Gamezy Fantasy गेम के लिए जाना जाता है लेकिन इसमें Fantasy गेम के अलावा अनेक सारे अन्य पैसे कमाने वाले गेम भी मौजूद हैं जिसमें रम्मी, 8 बॉल पूल, लूडो, कैरम आदि गेम शामिल हैं. Gamezy में आप रियल प्रतिद्वंदियों के साथ 8 बॉल पूल गेम खेलकर पैसे जीत सकते हैं.

#5. Real 8 Ball Pool – Classic 8 Ball Pool Game

App NameReal 8 Ball Pool
Offer ByRein Games Private Limited
Overall Rating3.8 / 5 Star
Total Download10 Lakh +
Daily 8 Ball Pool Earning1000 INR to 2000 INR
Payment OptionUPI, Bank Transfer

Real 8 Ball Pool भारत का नंबर एक पूल गेम है जिसमें आप रियल प्लेयर के साथ पूल गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप में आप रियल प्लेयर के साथ 8 बॉल पूल गेम खेल सकते हैं, और जीतने पर अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह ऐप आपको पूल गेम खेलने के लिए एक क्लासिक बोर्ड प्रदान करता है.

एंड्राइड यूजर Real 8 Ball Pool की ऑफिसियल वेबसाइट से इसे Apk File के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं और iOS यूजर अपने ऐप स्टोर से Real 8 Ball Pool गेम को डाउनलोड करके पूल गेम खेल सकते हैं.

#6. BigCash Play 8 Ball Pool and Earn Paytm Cash

App NameBigCash
Offer ByWitzeal Technologies Private Limited
Overall Rating4.2 / 5 Star
Total Download2 Cr +
Daily 8 Ball Pool Earning300 INR to 500 INR
Payment OptionUPI, Paytm

BigCash एक विश्वशनीय गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप 15 से अधिक गेम खेलकर रियल कैश जीत सकते हैं. BigCash में 8 बॉल पूल गेम भी मौजूद है. यह ऐप आपको रियल प्लेयर के साथ 8 बॉल पूल गेम खेलकर Paytm Cash कमाने का अवसर प्रदान करता है.

आप उपर टेबल में दी गयी लिंक पर क्लिक करके BigCash ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और तुरंत 25 रूपये का बोनस पप्राप्त करके इसका इस्तेमाल पूल गेम गेम खेलने में कर सकते हैं.

#7. Rush 8 Ball Pool Free Coin

App NameRush
Offer ByHike Private Limited
Overall Rating4.3 / 5 Star
Total Download2 Cr +
Daily 8 Ball Pool Earning500 INR to 800 INR
Payment OptionUPI, Paytm

Rush 8 बॉल पूल खेलने वाला गेमिंग एप्लीकेशन को Hike Private Limited के द्वारा लांच किया गया है. यह एक रियल Paytm कैश कमाने वाला पूल गेम है. जैसे ही आप ऊपर टेबल में दी गयी लिंक के द्वारा Rush गेमिंग ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आपको तुरंत 50 रूपये का बोनस मिलेगा.

आप इन पैसों का इस्तेमाल पूल गेम खेलने में कर सकते हैं और पूल गेम से रोजाना 500 से 800 रूपये कमा सकते हैं. इस ऐप पर अधिक पैसे कमाने के लिए आप दिन में 4 से 5 बार पूल गेम खेल सकते हैं.

#8. Gamethon – 8 Ball Pool Apk Download

App NameGamethon
Offer ByGamethon
Overall Rating4.0 / 5 Star
Total Download1 Cr +
Daily 8 Ball Pool Earning600 INR to 1200 INR
Payment OptionRozarpay, Paytm

Gamethon एंड्राइड डिवाइस के लिए एक बेस्ट 8 बॉल पूल गेम खेलने वाला ऐप है जिसमें आप सिंगल प्लेयर और मल्टी प्लेयर मोड में 8 Ball Pool गेम खेलकर रियल कैश जीत सकते हैं.

Gamethon पर 40 से भी अधिक लोकप्रिय पैसे कमाने वाले गेम है. इस ऐप में Sign Up करते ही आपको 100 रूपये का बोनस मिल जाता है जिसका इस्तेमाल आप गेम खेलने में कर सकते हैं. आप इस ऐप से गेम खेलकर आप जो भी पैसे कमाते हैं उसे Paytm या Rozarpay के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.

FAQ: 8 Ball Pool Se Paise Kaise Kamaye

8 बॉल पूल से आपको असली पैसा कब मिलता है?

जब आप 8 बॉल पूल गेम में अपने प्रतिद्वंदी से पहले 8 बॉल यानि काली बॉल को पॉकेट में डाल लेते हैं तो आप गेम जीत जाते हैं और आपको रियल कैश मिलता है.

पूल गेम से पैसे कैसे कमाए?

आप WinZo, MPL, Skillclash, Gamezy, Real 8 Ball Pool, Rush आदि बेहतरीन मोबाइल ऐप पर पूल गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

8 बॉल पूल कितने लोग खेल सकते हैं?

अधिकांश 8 बॉल पूल गेम को 2 लोगों को खेलने के लिए डिजाईन किया गया होता है.

8 बॉल पूल खेलने वाले ऐप को कहाँ से डाउनलोड करें?

यदि आप एंड्राइड यूजर हैं तो 8 बॉल पूल खेलने वाले ऐप को उनकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप iOS यूजर हैं तो ऐप स्टोर से 8 बॉल पूल खेलने वाले ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 8 Ball Pool Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी दी है साथ ही हमने 8 बॉल पूल गेम खेलना और 8 बॉल पूल से पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में भी जानकारी प्रदान की है.

यदि आप भी ऑनलाइन 8 बॉल पूल गेम खेलकर रियल पैसा कमाना चाहते हैं तो इस लेख में बताये गए किसी भी ऐप को डाउनलोड करके 8 बॉल पूल गेम खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा, आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी 8 बॉल पूल से पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में बतायें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment