Stationery Store Business Idea In Hindi: स्टेशनरी की दुकान में विशेष रुप से लेखन सामग्री कॉपी, पेन, पेन्सिल, रजिस्टर आदि सामान बेंचे जाते है. इस कारण पूरे भारत में लेखन-सामग्री की दुकान अर्थात स्टेशनरी की दुकान का बिजनेस फायदेमंद है.
चुंकि स्टेशनरी स्टोर का बिजनेस पढाई से संबधित है और वर्तमान में सभी लोग अपनी पढ़ाई के प्रति काफी जागरुक हो चुके है. इस कारण उनके माता पिता उनकी पढ़ाई से जुङी सभी सामान को आसानी से खरीद लेते है. इसी कारण स्टेशनरी की दुकान का बिजनेस शुरू करना काफी फायदेमंद बिजनेस आइडिया है.
लेखन-सामग्री की मांग सभी स्कूलो के साथ बङे-बङे सरकारी तथा प्राइवेट दफ्तरो तथा कार्यालयो में भी रहती है और इनकी मांग कभी भी खत्म नही होती है बल्कि बढ़ती रहती है. इसलिए आप लेखन-सामग्री की दुकान अर्थात स्टेशनरी की दुकान शुरू करके पूरे साल बंपर कमाई कर सकते है.
इसलिए स्टेशनरी की दुकान का बिजनेस क्या है? स्टेशनरी स्टोर का बिज़नेस प्लान तथा स्टेशनरी की शॉप कैसे शुरू आदि के बारें पूरी जानकारी जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढे.
स्टेशनरी शॉप क्या है (Stationery Store Business Idea In Hindi)
“स्टेशनरी दुकान कैसे शुरू करें” यह जानने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि ये स्टेशनरी की दुकान क्या होती है तथा स्टेशनरी की दुकान में कौन कौनसे सामान बेंचे जाते है?
मैं आपको बता दूं कि स्टेशनरी की दुकान एक ऐसी दुकान होती है, जिसमें लेखन सामग्री से जुङे छोटे से छोटे सामान से लेकर बङे से बङे सामान को बेंचा जाता है. जैसे कॉपी, पेन, पेन्सिल, रबर, रजिस्टर, नोटपैड, तख्ता, गोंद, लिफाफे, कार्ड, पेन ड्राइव, सीडी आदि स्टेशनरी आइटम.
इनके अलावा स्टेशनरी की दुकान में कंप्यूटर स्टेशनरी तथा प्रिटिंग स्टेशनरी से जुङे स्टेशनरी आइटम भी बेंचे जाते है. स्टेशनरी सामान में बेंचे जाने वाले स्टेशनरी आइटम्स की आवश्यकता सिर्फ शैक्षणिक संस्थानों मे ही नही अपितु घरो व कार्योलयो में भी रहती है.
Stationery Store Business Overview In Hindi
महत्वपूर्ण बिंदु | जानकारी |
---|---|
बिजनेस आइडिया | स्टेशनरी दुकान का बिजनेस |
लागत | 50,000 – 1,00,000 रु. |
मुनाफा | 30% – 40% |
अनुभव | अनुभव की आवश्यकता होती है. |
स्टेशनरी की दुकान की भारत में मांग (Stationery Store Business Scope)
आज लगभग सभी लोग शिक्षा के प्रति जागरुक हो चुके है. आज का युवा शिक्षा को सबसे अधिक महत्व दे रहा है क्योंकि वह जानता है कि एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा बेहद महत्वपूर्ण है.
इसलिए आज लोगो द्वारा शिक्षा पर सबसे अधिक पैसा खर्च किया जा रहा है. सभी माता-पिता अपने बच्चो के लिए पढ़ाई के लिए आवश्यक सभी सामान खरीदने के लिए तत्पर है. इसी कारण आज भारत में स्टेशनरी स्टोर की मांग काफी अधिक हो चुकी है.
स्टेशन स्टोर का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी मांग कभी भी खत्म नही हो सकती है. उल्टा इसकी मांग समय समय पर बढ़ रही है. अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो आप पूरे साल कमाई कर पाएंगे.
इस बिजनेस की सबसे बङी खासियत यह है कि इस बिजनेस में छोटे बच्चे से लेकर बङे बुजुर्ग भी ग्राहक होते है. लोगो की शिक्षा के प्रति लग्न को देखकर हम कह सकते है कि स्टेशनरी स्टोर का बिजनेस आज के फायदेमंद बिजनेस में से एक है.
स्टेशनरी आइटम के प्रमुख भाग (Part Of Stationery Items)
स्टेशनरी स्टोर के अंदर मिलने वाले आइटमस को उनके उपयोग के आाधार पर उन तीन भागो में बांटा जा सकता है.
#1 सामान्य स्टेशनरी आइटम (General Stationery Items)
सामान्य स्टेशनरी आइटम के अंदर ऐसे स्टेशनरी आइटम आते है, जिनका उपयोग सभी लोगो द्वारा सामान्य रुप से किया जाता है. उदा. पेन, पेन्सिल, इरेजर, लिफाफे, नोटपैड आदि स्टेशनरी आइटम.
#2 प्रिंटिंग स्टेशनरी आइटम (Printing Stationery Items)
प्रिटिंग स्टेशनरी आइटम ऐसे स्टेशनरी आइटम होते है, जिनका उपयोग प्रिटिंग के कार्यो में किया जाता है. जैसे- A4 Size Paper, Bond Paper, Printer Cartridge, Printer Ink आदि.
#3 कंप्यूटर स्टेशनरी आइटम (Computer Stationery Items)
कंप्यूटर स्टेशनरी आइटम का तात्पर्य ऐसे स्टेशनरी आइटम से है, जिनका इस्तेमाल कंप्यूटर से जुङे कार्यो के लिए किया जाता है. उदाहरण – पैन ड्राइव, सीडी, डीबीडी, माउस पैड आदि.
स्टेशनरी स्टोर के व्यापार के लिए योग्यता
हालांकि स्टेशनरी दुकान के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी प्रकार की डिग्री की आवश्यकता नही होती है. लेकिन इस बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए आपके पास स्टेशनरी स्टोर का अनुभव होना चाहिए.
मेरा मतलब है कि आपको यह पता होना चाहिए कि स्टेशनरी शॉप के आइटम का उपयोग किन किन कार्यो के लिए किया जाता है. यदि आपके पास इसका अनुभव नही है तो आप किसी दुसरे की स्टेशनरी शॉप में काम करके ट्रेनिंग ले सकते है.
स्टेशनरी शॉप का बिजनेस कौन-कौन शुरू कर सकता है?
वैसे देखा जाए तो स्टेशनरी बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी प्रकार की डिग्री की आवश्यकता नही होती है. अर्थात इस बिजनेस को कोई भी व्यक्ति बङी आसानी से शुरू कर सकता है.
किंतु इस बिजनेस को सफलता पूर्वक करने के लिए आपके पास स्टेशनरी स्टोर का अनुभव तथा इस बिजनेस में रूचि होनी चाहिए.
स्टेशनरी स्टोर के बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी चीजें
Stationery Shop Business शुरू करने के लिए मुख्य चार चीजो की आवश्यकता होती है. जैसे-
- Space
- Document
- Worker
- Investment
स्टेशनरी की दुकान कैसे शुरू करें (How to Open Stationary Shop Business In Hindi)
चलिए अब हम आपके सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न “स्टेशनरी दुकान कैसे शुरू” का जवाब जानने वाले है. हालांकि इस बिजनेस को शुरू करना काफी आसान है किंतु अब हम इस लेख में स्टेशनरी स्टोर को शुरू करने के लिए उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण कदमो के बारे में जानेंगे.
#1 स्टेशनरी स्टोर बिज़नेस प्लान (Stationery Store Business Plan)
चाहे स्टेशनरी की दुकान का बिजनेस हो या कोई अन्य बिजनेस हो किंतु उस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास बिजनेस प्लान होना जरुरी है.
आपके बिजनेस प्लान में वे सभी बाते शामिल होनी चाहिए. जो स्टेशनरी शॉप को शुरू करने के लिए महत्पूर्ण है. आप बिजनेस का प्लान बनाकर अपने नए लक्ष्य तय कर पाएंगे.
आपके स्टेशनरी स्टोर बिजनेस प्लान में मार्केटिंग लक्ष्य, आवश्यक उपकरण, लागत, अनुमानित आय तथा लाभ आदि बाते शामिल होनी ही चाहिए.
किसी भी बिजनेस के लिए सही जगह का चुनाव करना बेहद जरुरी होता है. किसी भी बिजनेस की जगह व्यवसाय को बना भी सकती है तथा बिगाङ भी सकती है. इसी तरह स्टेशनरी शॉप के बिजनेस की सफलता आपकी चयनित जगह पर भी निर्भर करती है.
आप अपनी स्टेशनरी की दुकान के लिए ऐसी जगह को प्राथमिकता दे, जो आसानी से लोगो की नजर मे आए. इससे आपको दुकान का प्रमोशन करनें के लिए अधिक पैसे खर्च नही करने पङेंगे.
इसलिए आप अपनी स्टेशनरी की दुकान के लिए जगह का चुनाव किसी स्कूल, कॉलेज, विश्व विद्यालय के आस पास के एरिया में ही करे. इस तरह से यदि आप किसी शिक्षण संस्थान के पास अपनी दुकान शुरू करते है तो आपके मुख्य ग्राहक बच्चे होंगे.
लेकिन यदि आप अपना स्टेशनरी स्टोर किसी कार्यालय या कंपनी के पास शुरू करते है तो आपके मुख्य ग्राहक बच्चो के साथ उस एरिया के कॉर्पोरेट क्लाइंट भी होते है.
#3 स्टेशनरी की दुकान के लिए चयनित जगह पर दुकान किराये पर लें
यदि आपने स्टेशनरी स्टोर के लिए उचित जगह का चुनाव कर लिया है तो अब आपको उस एरिया में एक दुकान किराये पर लेनी होगी.
दुकान किराये पर लेते समय इस बात का ध्यान रखे कि किसी स्टेशनरी स्टोर को शुरू करने के लिए कम से कम 400 वर्ग मीटर की जगह की आवश्यकता होती है. ताकि आप अपने काम को आसानी से मैनेज कर पाएंगे.
कई लोग दुकान के मालिक से मौखिक रुप से बात करके दुकान किराये पर ले लेते है. जिसके कारण बाद में उन्हे दुकान का पता प्रमाण पत्र बनाते समय काफी समस्या आती है.
इसलिए आप इस बात का विशेष ध्यान रखे कि दुकान किराये पर लेते समय Rent Agreement जरुर बनवाएं.
#4 स्टेशनरी शॉप का बिजनेस के लिए लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन बनाए
अगर आप स्टेशनरी स्टोर को छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आपको किसी भी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नही होती है. लेकिन इस मामले में आपके स्थानीय नियम अलग भी हो सकते है.
इसलिए स्टेशनरी स्टोर के बिजनेस को शुरू करने से पहले अपने स्थानीय स्तर पर जांच कर ले तथा अपने स्टेशनरी शॉप के बारें में अपने स्थानीय निकाय जैसे नगर निगम, ग्राम पंचायत इत्यादि को सूचित कर दे.
शॉप एंड इस्टेब्लिशमेंट एक्ट क्या है?
- स्टेशनरी शॉप शुरू करने के लिए आपको “शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट” के तहत पंजीकरण कराना होगा तथा एक्ट के सभी नियमो का पालन करना होगा.
- इस एक्ट में आपका व आपके कर्मचारियो के काम करने के दिन, छुट्टी तथा एक दिन में काम करने का समय निर्धारित किया होता है. इसके अलावा आपको इस एक्ट के तहत धार्मिक एवं सरकारी छुट्टियो के दिन अपनी दुकान बंद रखनी होगी.
- आपको अपने व्यापार का पूरा लेखा जोखा अपने पास सुरक्षित रखना होगा.
- इसके नियमें के अंतर्गत वेतन तथा वेतन में की जाने वाली कटौती से संबधित नियम भी निश्चित किए जाते है.
- इसमें कर्मचारियो के वेतन के साथ उन्हे काम से निकालने से संबधित नियम भी दिए होते है. ये सभी नियम महिला तथा पुरुष दोनो के लिए निर्धारित किए गए है.
शॉप एंड इस्टेब्लिशमेंट एक्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
स्टेशनरी स्टोर के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको “शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट” तहत पंजीकरण करना होगा. इसके लिए आपको पैन कार्ड तथा आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. इसके अलावा आपको कुछ बैंक संबधी कार्य भी पूरे करने होते है.
आप “शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट” तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है. अपनी दुकान का पंजीकरण करनें के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करने होंगे-
- आवेदन करनें के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा.
- वहां पर आपको एक फॉर्म मिलता है. जिसमें आपको अपनी जानकारी जैसे- नाम, पता एवं दुकान का प्रकार आदि दर्ज करनी होती है तथा उसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है.
- इसके अलावा आपको कुछ अन्य जानकारी जैसे आपकी दुकान की वेबसाइट, आप किसे मैनेजर बनाएंगे तथा अपने किसी एक रिश्तेदार का नाम आदि देनी होती है.
- आपको इस तरह के 10 फॉर्म भरने होते है. जिसमें आपको अपनी दुकान तथा शॉप एंड एक्ट इस्टेब्लिशमेंट एक्ट के नियमों से संबधित जानकारी दर्ज करनी होगी.
- अब फॉर्म के पूरा हो जाने के बाद आपके द्वारा भरी गई जानकारी का वेरीफिकेशन किया जाता है. आवेदन करने के 10 दिन बाद आपको अपना व्यापार सुचारू रूप से शुरू करने के लिए लाइसेंस दिया जाता है.
- यदि आप लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन नही कर पा रहे है तो आप सीधे अपने नगर पालिका में जाकर संपर्क कर सकते है. जहां पर आप ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है.
#5 स्टेशनरी दुकान का बिज़नस के लिए लाइसेंस के लिए जरुरी दस्तावेज
Stationery Shop Business शुरू करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता होती है-
- ID Proof के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
- Address Proof के लिए राशन कार्ड, बिजली का बिल
- बैंक अकाउंट की पासबुक
- फोटोग्राफ
- ईमेल आईडी
- फोन नंबर
- TIN No. & GST No.
- यदि जमीन आपकी है तो उसके पूरे दस्तावेज
- Lease Agreement
- NOC
#6 स्टेशनरी स्टोर के लिए आइटम की लिस्ट बनाए
stationery की shop के लिए आवश्यवक लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपका अगला कदम ‘स्टेशनरी सामान की लिस्ट बनाना’ होना चाहिए.
मेरा मतलब है कि आप अपनी स्टेशनरी की दुकान में कौन कौन से सामान बेंचना चाहते है? उसकी लिस्ट बना ले.
हालांकि आज बाजार में सैकङो – हजारो स्टेशनरी आइटम मौजुद है. जिन्हे खरीदने के लिए अधिक पैसो की आवश्यकता होती है तथा इसकी कोई गांरटी भी नही है कि आपके द्वारा खरीदा गया सभी सामान बिकेगा.
इसलिए शुरुआत में आप अपनी स्टेशनरी आइटम की लिस्ट में सिर्फ जरुरी स्टेशनरी आइटम को ही चुने. उसके बाद आप अपने ग्राहको की मांग के अनुसार और अधिक सामान खरीद सकते है.
स्टेशनरी आइटम्स लिस्ट इन हिंदी (Stationery Items List)
No. | स्टेशनरी सामान का नाम |
---|---|
1 | किताब |
2 | रजिस्टर |
3 | कलम |
4 | खङिया पेन्सिल |
5 | कागज |
6 | पेन्सिल |
7 | गोंद |
8 | कागज दाब |
9 | फीता |
10 | फाइल |
11 | पुकारने की घंटी |
12 | स्याही |
13 | कागज काटने वाली मशीन |
14 | नीली स्याही |
15 | दैनिक पत्र |
19 | मोहर |
ये स्टेशनरी शॉप में बिकने वाले कुछ ही स्टेशनरी आइटम्स के नाम है. इनके अलावा भी और कई सारे स्टेशनरी आइटम्स है. जिन्हे आपको खरीदना होगा.
#7 स्टेशनरी शॉप के सामान खरीदने हेतु सप्लायर को ढूंढे
यदि आपने अपने Stationery Store के लिए Stationery Items List बना ली है तो अब आपको अपने एरिया के में एक अच्छे सप्लायर को ढूंढना होगा. जो आपको सभी स्टेशनरी आइटम्स को कम पैसो में उपलब्ध करवा सके.
यदि आपके पास किसी सप्लायर का संपर्क नंबर नही है तो आप उस एरिया में पहले से स्थित किसी अन्य स्टेशनरी की दुकान से स्पलायर का नंबर प्राप्त कर सकते है.
#8 स्टेशनरी आइटम को खरीदे (Order Stationery Items)
यदि आपको Stationery Items के लिए कोई अच्छा सप्लायर मिल जाता है तो अब आप अपनी तैयार की गई स्टेशनरी सामान लिस्ट के आधार पर सामान को खरीद ले.
ध्यान रखे शुरूआत में आप कम सामान ही खरीदे और जैसे ही आपका व्यवसाय बढ़ता है तो आप अपनी ग्राहको की मांग के अनुसार और अधिक सामान खरीद सकते है.
आप अपने ग्राहको की मांग का विशेष ध्यान रखे तथा जिस चीज की मांग नही है. उसका ऑर्डर करने से बचे. अगर आपको अपने कोई अच्छा सप्लायर नही मिलता है तो आप ऑनलाइन भी सामान खरीद सकते है.
#9 स्टेशनरी दुकान का व्यापार की मार्केटिंग करें (Stationery Shop Business Marketing)
किसी भी बिजनेस का सबसे अंतिम तथा सबसे महत्वपूर्ण कदम बिजनेस की मार्केटिंग होती है. किसी भी बिजनेस की मार्केटिंग ग्राहको को आपके ब्रांड की और आकर्षित करनें मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
जब आप किसी नये बिजनेस को शुरू करते है तो आपको लोगो को मार्केटिंग के माध्यम से अपने नये बिजनेस के बारें बताना होता है. अपनी स्टेशनरी की दुकान की मार्केटिंग करने के लिए आप कई सारे तरीके अपना सकते है. जैसे-
- आप सोशल मिडिया की मदद से लोगो को अपने स्टेशनरी शॉप के बारें में बता सकते है.
- आप अपने लोकल चैनल, अखबार में अपनी स्टेशनरी स्टोर का विज्ञापन दे सकते है.
- आप अपनी स्वंय की वेबसाइट बनाकर अपने प्रोडक्ट्स बिकवा सकते है.
- आप चाहे तो आप Amazon.in जैसी वैबसाइट पर अपने स्टेशनरी आइटम्स को बेंच सकते है.
- आप अपने स्टेशनरी स्टोर के पर्चे बनवाकर गली मोहल्लो में बंटवा सकते है.
- इसके अलावा आप किसी कॉलेज या स्कूल में जाकर वहां के बच्चो को अपने स्टेशनरी शॉप के बारें में बता सकते है.
स्टेशनरी दुकान मैनेजमेंट कैसे करे
यदि आप Stationery Shop को शुरू कर लेते है तो उसके बाद अपनी शॉप को सही रुप से मैनेज करना बेहद जरुरी होता है. चलिए अब दुकान को मैनेज करने की कुछ टिप्स के बारें में जानते है.
- सबसे पहले आप एक टाइम टैबल बनाए. जिसमें आप अपनी दुकान में कैसे तथा कितने घंटे काम करेंगे तथा आपने एक दिन में कितना बिजनेस किया, किस सामान की बिक्री अधिक हुई है आदि का लेखा जोखा होना चाहिए.
- आप अपने स्टेशनरी आइटम्स का मूल्य निर्धारित करे. हालांकि ब्रांडेड सामान की कीमत तय होती है लेकिन आप अनब्रांडेड सामान को अपनी कीमत में बेंच सकते है.
- अब आपको अपने ग्राहको के लिए भुगतान के साधनो की व्यवस्था करनी होगी. आप अपने ग्राहको को भुगतान करने के लिए कैश, नैटबैंकिंग तथा पेटीएम की सुविधा दे सकते है.
- यदि आपके पास दुकान का ब्यौरा करने का समय नही है तो आप विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते है.
- अपनी दुकान की सुरक्षा के लिए तथा अपने कर्मचारियो पर नजर रखने के लिए आप स्टेशनरी स्टोर में कैमरे भी लगवा सकते है.
- अपनी दुकान के सामान को स्टोर करने के लिए एक स्टोर रुप की व्यवस्था कर ले.
स्टेशनरी स्टोर का बिजनेस की लागत (Investment in Stationery Shop Business)
अगर हम इस बिजनेस में लगने वाली लागत के बारें में बात करे तो आप इस बिजनेस में होने वाले खर्चो को दो हिस्सो में बांट सकते है. पहले हिस्से में फर्नीचर आदि सामानो पर होने वाले खर्चे शामिल होते है. वहीं दुसरे हिस्से में स्टेशनरी का सामान खरीदने में लगने वाला खर्चा शामिल होता है.
यदि आप फर्नीचर बनवाते है तो आपका स्टेशनरी स्टोर शुरू करने का बजट बढ सकता है. आप इसमें कटौती भी नही कर पाएंगे. इस तरह यदि आप छोटे स्तर पर अपना बिजनेस शुरू करते है तो इसमें कम से कम 50 हजार रुपये की आवश्यकता होगी.
लेकिन यदि आप बङे स्तर पर शुरू करते है तो इसके लिए आपको 10 लाख रुपये तक लागत की आवश्यकता पङ सकती है.
स्टेशनरी स्टोर का बिजनेस का मुनाफा (Profit in Stationery Store Business)
हालांकि इस बिजनेस में होने वाला मुनाफा आपके द्वारा बेंचे जाने वाले प्रोडक्ट्स पर निर्भर करता है. स्टेशनरी की दुकान में ब्रांडेड सामान की तुलना में अनब्रांडेड सामान बेंचने पर ज्यादा मुनाफा होता है.
आप अपनी स्टेशरी की दुकान में ब्रांडेड प्रोडक्ट्स को बेंचकर 30% से 40% तक का मुनाफा कमा सकते है. लेकिन वहीं आप अनब्रांडेड प्रोडक्ट्स को बेंचकर दुगुने से तीन गुना लाभ भी कमा सकते है.
स्टेशनरी शॉप के लिए कुछ टिप्स
- स्टेशनरी की दुकान के लिए लोकेशन का चुनाव आराम से सोच समझकर ही करे.
- कॉर्पोरेट क्लाइंट को अपना ग्राहक बनाने के लिए कंपनी के कार्यालयो में जाए और उन्हे उचित दाम की कोटेशन देकर उन्हे आकर्षित करे.
- बिजनेस के शुरूआती समय में सिर्फ जरुरी सामान को ही अपनी स्टेशनरी शॉप का हिस्सा बनाए. उसके बाद धीमे धीमे अपने बिजनेस के अनुसार सामान खरीदते जाइए.
- अब शॉप में उपलब्ध सामान तथा ऑर्डर किए जाने वाले सामानो का उचित तरीके से प्रबंध करे.
- अपना स्टोक मंगवाते समय अधिक बिक्री वाले सामान को प्राथमिकता दे तथा उनकी कमी न होने दे.
- आप अपने स्टेशनरी के सामान के लिए ऐसे सप्लायर की तलाश करें, जरुरत पङने पर 1 से 2 घंटे भी माल पहुंचा सके.
FAQs: स्टेशनरी दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें
स्टेशनरी की दुका शुरू करना बहुत ही आसान है. स्टेशनरी की दुकान शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अच्छी जगह का चयन करे और वहां पर एक दुकान किराये ले फिर आवश्यक लाइसेंस बनाए, उसके बाद सामान के सप्लायर चुने तथा सामान को खरीदे. इस तरह आप स्टेशनरी की दुकान शुरू कर सकते है. “स्टेशनरी की दुकान कैसे शुरू करे” के बारें में विस्तार से जानने के लिए इस लेख को पूरा पढे.
हम कह सकते है कि स्टेशनरी के सामान लिस्ट में पढाई लिखाई से संबधित सभी सामान आते है. जैसे पैन रबर पैन्सिल आदि. इनके अलावा स्टेशनरी की दुकान में शादी के लिए कार्ड, पैन ड्राइव आदि सामान भी बेंचे जाते है. इस लेख में हम स्टेशनरी आइटम्स लिस्ट भी देख चुके है. आप उसे भी पढ़ सकते है.
स्टेशनरी की दुकान ऐसी दुकान होती है, जिसमें पढाई लिखाई से जुङे छोटे से छोटे सामान से लेकर बङे से बङे सामान को खरीद सकते है.
इन्हें भी पढ़े
- फ्री में पैसे कैसे कमाए
- पैसा कमाने वाला गेम
- पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन
- मसाला बिज़नस कैसे करें
- पानीपूरी का बिज़नस कैसे करें
- बेकरी का बिज़नस कैसे करें
- मुर्गी पालन का बिज़नस कैसे करें
- कैंडल बनाने का बिज़नस कैसे करें
- टिफ़िन सर्विस बिज़नस कैसे करें
- दूध डेरी का बिज़नस कैसे करें
- अगरबत्ती बनाने का बिज़नस कैसे करें
- गत्ते का बॉक्स बनाने का बिज़नस कैसे करें
निष्कर्ष: स्टेशनरी दुकान की जानकारी हिंदी में
अंत में मैं यही कहूंगा कि लोगो में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैल रही है और आने वाले समय में शिक्षा क्षैत्र काफी अधिक बढ़ जाएगा.
इस कारण Stationery की Shop में आपको पूरे साल लाभ मिलेगा तथा इस स्टेशनरी शॉप को कम लागत में शुरू किया जा सकता है तथा इसमें फायदा अधिक और नुकसान तुलनात्मक रुप से कम होता है. इसलिए स्टेशनरी शॉप का बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद होगा.
मैं उम्मीद करता हूं कि हमारा आर्टिकल आपके लिए स्टेशनरी शॉप का बिजनेस शुरू करने में मददगार होगा. अगर आपके पास इस बिजनेस से संबधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है.