अपने इंटरेस्ट के अनुसार काम करके पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म सबसे बेस्ट हैं. आप ऑनलाइन कई तरीकों के द्वारा पैसे कमा सकते हैं जिनमें से काफी तरीकों के बारे में हमने आपको अपने इस ब्लॉग में भी बताया है.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको StarMaker App से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताने वाले हैं. यह एक ऑनलाइन Singing Platform है जहाँ पर आप Karaoke Music की मदद से अपना कोई भी पसंदीदा गाना गा सकते हैं और अपनी आवाज से पैसे कमा सकते हैं.
अगर आपको गाने का शौक है और आप गाने के साथ – साथ पैसे कमाना चाहते है तो StarMaker App आपको यह अवसर प्रदान करता है. StarMaker App से पैसे कमाने से पहले आपको इस ऐप के बारे में कम्पलीट जानकारी होनी आवश्यक है जो कि आपको इस आर्टिकल में मिलेगी.
इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि StarMaker App क्या है, StarMaker App डाउनलोड कैसे करें, StarMaker App में गाना रिकॉर्ड कैसे करें, StarMaker App से पैसे कैसे कमाए और StarMaker App से पैसे कैसे निकालें.
तो चलिए दोस्तों बिना समय गंवाये शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
StarMaker App Review in Hindi
एप्लीकेशन का नाम | StarMaker App: Sing Karaoke Song |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Singing |
ऐप के संस्थापक | Jeff Daniel & Nathan Sedlander |
संस्थापना वर्ष | Year 2010 |
गूगल प्ले स्टोर रेटिंग | 4.6 / 5 Star |
कुल डाउनलोड की संख्या | 10 Cr+ |
सपोर्ट ईमेल | [email protected] |
डाउनलोड लिंक |
StarMaker App क्या है?
StarMaker App एक ऑनलाइन Singing Platform है जहाँ पर आप Karaoke Music के द्वारा अपना पसंदीदा गाना खुद की आवाज में गा सकते हैं. Karaoke Music का मतलब होता है ऐसा म्यूजिक जिसमें सिंगर की आवाज ना हो केवल म्यूजिक हो.
StarMaker App में आपको बहुत सारे Karaoke Music मिल जाते हैं. इसमें आप ऑडियो और विडियो दोनों तरीके से अपना गाना रिकॉर्ड कर सकते हैं.
StarMaker App के अन्दर आपको 2 मिलियन से भी अधिक लोकल और इंटरनेशनल गाने मिल जायेंगें, आप किसी भी गाने को सेलेक्ट करके उसे गा सकते हैं, और फिर गाने को एडिट करके और वॉइस फिल्टर लगाकर StarMaker App पर आ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.
जो लोग आपका गाना सुनेंगें वह आपको गिफ्ट और लाइक देंगें जिससे आपके फॉलोवर और लोकप्रियता बढ़ेगी. अगर आपको Singing का शौक है तो यह एप्लीकेशन आपके लिए सबसे बेस्ट है, आप StarMaker App पर अपना पसंदीदा गाना गाकर फेमस बन सकते हैं और साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं.
StarMaker App की शुरुवात Jeff Daniel और Nathan Sedlander के द्वारा 2010 में की गयी थी. आज के समय में इस ऐप को 10 करोड़ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं. इस ऐप का ऑफिस San Francisco, कैलिफोर्निया में स्थित है.
StarMaker App को डाउनलोड कैसे करें?
StarMaker App को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आप प्ले स्टोर पर StarMaker लिखकर सर्च करें, और फिर यह ऐप आपके स्क्रीन पर आ जायेगी. इसके बाद आप StarMaker App को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.
StarMaker App पर अकाउंट कैसे बनाए?
StarMaker App से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें अपना एक अकाउंट बनाना पड़ता है, तभी आप StarMaker से पैसे कमा सकते हैं.
StarMaker App में अकाउंट बनाना काफी आसान है, आप नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके StarMaker App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं.
- StarMaker App को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करने के बाद आप इस ऐप को ओपन करें.
- इसके बाद इस ऐप पर आपको Language सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, आप अपनी पसंदीदा लैंग्वेज को सेलेक्ट कर लीजिये.
- अब आपके सामने एक Pop Up Window ओपन हो जायेगी, जिसमें StarMaker App पर अकाउंट बनाने के लिए ऑप्शन show होंगें. आप गूगल अकाउंट, फेसबुक, ट्विटर और टिकटोक के द्वारा StarMaker App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं.
- आप जिस भी तरीके से StarMaker App में अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके StarMaker App में Log in कर लीजिये.
- अब आपको अपना स्टेज नाम जो कि StarMaker App में दिखाई देगा, जेंडर सेलेक्ट करके Save वाले बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप अपनी जन्म्थिति सेलेक्ट करके Save पर क्लिक कर लीजिये.
- बस इतना करते ही StarMaker App में आपका अकाउंट बन जायेगा और आप इस ऐप के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.
StarMaker App में गाना रिकॉर्ड कैसे करें?
StarMaker App पर गाना गाने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को स्टेप वाइज फॉलो करें.
- सबसे पहले आप StarMaker App को ओपन करें.
- होमपेज में आपको Sing का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- यहाँ पर आपको काफी सारे गाने दिखाई देंगें, आप जिस भी गाने को गाना चाहते हैं उसके आगे Sing का ऑप्शन होगा इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद उस गाने की लिरिक्स आपके सामने स्क्रीन पर आ जायेगी, आप Start वाले बटन पर क्लिक करें और जैसे – जैसे म्यूजिक बजेगा उसी के अनुसार गाना गायें.
- उपर की साइड आपको कैमरा का आइकॉन मिलेगा इस पर क्लिक करके आप विडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.
- नीचे की तरफ आपको hook और duet का ऑप्शन भी मिल जाता है. आप hook को सेलेक्ट करके पसंदीदा गानों के सबसे अच्छे हिस्से को गा सकते हैं और duet को सेलेक्ट करके युगल में गाना गा सकते हैं.
- जब आप गाना गा लेते हैं तो टिक वाले ऑप्शन पर क्लिक करके गाने को StarMaker App पर शेयर कर सकते हैं, और फिर कोई भी यूजर आपके गाने को सुन सकता है गाने को लाइक कर सकता है और अगर उसे गाना पसंद आता है तो आपको फॉलो कर सकता है.
ध्यान रखें कि आपको StarMaker App पर गाना शेयर करने के लिए कम से कम 30 सेकंड गाना होगा तभी आप यहाँ पर गाना शेयर कर सकते हैं. इसके अलवा आप इस एप्लीकेशन में earphone लगाकर भी गाना गा सकते हैं और रिकॉर्ड किये गए गाने को एडिट कर सकते हैं.
इस प्रकार से आप StarMaker App पर गाना गा सकते हैं, और अपने फॉलोवर बढाकर पैसे कमा सकते हैं.
StarMaker App से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप StarMaker App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको नियमित रूप से गाने गाकर इस ऐप में शेयर करने होंगें. इससे धीरे – धीरे आपके फॉलोवर बढेंगें और फिर आप StarMaker App से पैसे कमा पायेंगें. इसके अलावा आप StarMaker App में Diamond Collect करके भी पैसे कमा सकते हैं.
StarMaker App पर पैसे कमाने के कुछ बेस्ट और जेन्युइन तरीके हमने नीचे आपको बताये हैं.
#1. StarMaker App पर Diamond Collect करके
StarMaker App से डायरेक्ट पैसे कमाने के लिए आप Diamond Collect कर सकते हैं. अगर आपके अच्छे – खासे फॉलोवर हैं और उन्हें आपके गाने पसंद आते हैं तो वे आपको Diamond खरीदकर देंगें, जो कि पैसों में कन्वर्ट हो जाते हैं और आप उन्हें अपने Paytm Wallet में withdrawal भी कर सकते हैं.
StarMaker App में एक Diamond की वैल्यू 10 पैसे के बराबर होती है. अगर आप इस ऐप पर एक दिन में 1000 Diamond कमा लेते हैं तो आपके 100 रूपये बन जायेंगें. StarMaker App पर जो फेमस singer हैं उन्हें प्रतिदिन लाखों की संख्या में Diamond मिलते हैं.
#2. Sponsorship के द्वारा StarMaker App से
आप StarMaker App पर अपने फॉलोवर बढाकर Sponsorship के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं. आज के समय में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है फॉलोवर बढ़ाना चाहे वह किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर हो.
आप StarMaker App पर लगातार गाने अपलोड करके अपने फॉलोवर बढ़ा सकते हैं, और जब आपके प्रोफाइल पर 50 हजार या 1 लाख फॉलोवर हो जाते हैं तो अनेक सारे कंपनियां आपसे Sponsorship के लिए संपर्क करेंगी. 1 लाख फॉलोवर होने पर आप एक Sponsorship से 50 हजार या इससे अधिक पैसे चार्ज कर सकते हैं.
#3. Contest में भाग लेकर
StarMaker App में कई सारे ऑनलाइन Contest चलते रहते हैं जिनमें आप भाग ले सकते हैं. Contest जीतने वाले विजेता को StarMaker की तरफ से आकर्षक ईनाम और पैसे मिलते हैं और साथ ही देश के फेमस सिंगर से मिलने का मौका भी मिलता है.
StarMaker App से पैसे कैसे निकालें?
StarMaker App से कमाये हुए पैसों को आप आसनी से अपने Paytm Wallet या बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. जब आप इस ऐप से पैसे कमा लेते हैं तो फिर आपको अपना बैंक अकाउंट या Paytm नंबर add करने का ऑप्शन आयेगा.
आप जिसमे भी पैसे लेना चाहते हैं उस पेमेंट ऑप्शन की डिटेल डाल दीजिये, और फिर Withdraw पर क्लिक करके Withdrawal request कर लीजिये. Withdrawal request करने के 30 से 60 दिनों के अन्दर पैसा आपके अकाउंट में आ जाता है.
StarMaker App की विशेषतायें
StarMaker App की अनेक सारी विशेषतायें हैं जो इस ऐप को ख़ास बनाती हैं –
- आप अपना कोई भी पसंदीदा गाना अपनी आवाज में गा सकते हैं.
- StarMaker App में आप गेम भी खेल सकते हैं, इस प्लेटफ़ॉर्म में Ludo, Draw & Guess जैसे मजेदार गेम मौजूद हैं.
- आप room बनाकर गाने गा सकते हैं या गेम खेल सकते हैं.
- 2 मिलियन से भी अधिक लोकल और इंटरनेशनल गाने मौजूद हैं जिन्हें आप गा सकते हैं.
- आप ऑडियो और विडियो दोनों फॉर्मेट में गाने रिकॉर्ड कर सकते हैं.
- यहाँ पर ढेर सारे voice effect आपको मिल जाते हैं, जिनकी मदद से आप अपने गाने को अधिक आकर्षक बना सकते हैं.
- म्यूजिक विडियो रिकॉर्ड करने के लिए ढेर सारे फ़िल्टर मिल जाते हैं.
- आप गाने गा कर अपना टैलेंट दुनिया को दिखा सकते हैं और पैसे के साथ – साथ अपना नाम भी बना सकते हैं.
- आप टिकटॉक, इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट, ट्विटर, व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपना गाना शेयर कर सकते हैं.
FAQ: StarMaker App Se Paise Kaise Kamaye
StarMaker एक अमेरिकी एप्लीकेशन है जिसे Jeff Daniel और Nathan Sedlander नाम के दो व्यक्तियों ने बनाया था.
आप StarMaker App से कितने पैसे कमा सकते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके कितने फॉलवर हैं और वह आपको कितने Diamond दे रहे हैं.
जी हां आप StarMaker App पर नियमित रूप से गाने अपलोड करके अपने फॉलोवर बढ़ा सकते हैं, और फिर Diamond कलेक्ट करके, प्रतियोगिता में भाग लेकर और स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.
आप StarMaker App पर गाना गाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें –
- ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए
- नेटफ्लिक्स से पैसे कैसे कमाए
- PUBG Game से पैसे कैसे कमाए
- रोजधन ऐप से पैसे कैसे कमाए
- विंजो से पैसे कैसे कमाए
- SkillClash App से पैसे कैसे कमाए
- ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए
- Free Fire से पैसे कैसे कमाए
- CRED App से पैसे कैसे कमाए
- Changa App से पैसे कैसे कमाए
- प्रोबो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए
- सरकारी योजना से पैसे कैसे कमाए
- ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कैसे कमाए
- ShareChat से पैसे कैसे कमाए
- क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए
अंतिम शब्द,
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको StarMaker App से पैसे कैसे कमाए की कम्पलीट जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में दी है. इसके अलवा हमने आपको इस ऐप से पैसे निकालने की प्रोसेस भी बताई है.
अगर आपको Singing का शौक है तो आप भी आज ही StarMaker App को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर नियमित रूप से म्यूजिक अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं.
इस आर्टिकल में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको इस आर्टिकल से कोई समस्या आ रही है तप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.