SkillClash App से पैसे कैसे कमाए (गेम खेलकर कमाए डेली 500 रूपये तक)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

पिछले कुछ सालों से देखें तो गेमिंग इंडस्ट्री सबसे तेजी से Growth हासिल करने वाली इंडस्ट्री है, मार्केट में अनेक सारी ऐसी गेमिंग एप्लीकेशन मौजूद हैं जो यूजर को गेम खेलकर भरपूर मनोरंजन देने के साथ ऑनलाइन पैसे कमाने का अवसर भी देती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही एक बेस्ट गेमिंग एप्लीकेशन SkillClash के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

SkillClash एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला गेम है जिसमें आप 200 से अधिक मजेदार गेम खेलकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. ऑनलाइन पैसे कमाने वाले गेमिंग ऐप का इस्तेमाल करने से पहले हमारे दिमाग में अनेक प्रकार के सवाल आते हैं जैसे कि क्या इस ऐप पर गेम खेलना सुरक्षित है, क्या यह ऐप फेक तो नहीं है आदि.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको SkillClash App के बारे में कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं जिससे कि आपके सारे डाउट दूर हो सके. तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – स्किलक्लैश से पैसा कमाने का तरीका.

SkillClash App के बारे में जानकारी

App NameSkillClash
CategoryEarn Money From Game
Offer ByAdvergame Technologies Pvt. Ltd.
RequirementAndroid 4.0 & Up
Minimum Deposit10 INR
Minimum Withdrawal10 INR
Payment OptionUPI, Amazon Pay
Download Link Skillclash

SkillClash App क्या है?

SkillClash एक ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप 200 से भी अधिक मजेदार गेम रियल प्लेयर के साथ खेलकर पैसे कमा सकते हैं. SkillClash में आपको Rummy, Quiz, Cricket, Fruit Chop, लूडो, कैरम, चेस, 8 Ball Pool आदि मजेदार गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. यदि आपको ऑनलाइन गेम खेलना पसंद है तो आप SkillClash App को डाउनलोड करके गेम खेल सकते हैं. 

SkillClash App से पैसे कैसे कमाए

SkillClash App में आपको फ्री और पेड दो प्रकार के गेम मिलते हैं. यदि आप SkillClash App पर गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इसमें पेड गेम में भाग लेना होगा, तभी आप रियल कैश जीत सकते हैं.

Game खेलने के अलावा आप SkillClash App को अपने दोस्तों के साथ refer करके भी पैसे कमा सकते हैं. जब आप SkillClash App पर कम से कम 10 रूपये गेम खेलकर कमा लेते हैं तो अपने कमाये हुए पैसों को UPI या Amazon pay के द्वारा withdrawal कर सकते हैं. इसके अलावा SkillClash App आपको मोबाइल रिचार्ज और शॉपिंग करने का ऑप्शन भी देता है, आप कमाये हुए पैसों से अपना मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं.

SkillClash में गेम वही यूजर खेल सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है. यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम की है तो SkillClash App आपके लिए नहीं है.

SkillClash App की विशेषतायें

SkillClash App की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं जिसके कारण इस ऐप को इतना अधिक पसंद किया जा रहा है.

  • SkillClash App में 200 से भी अधिक गेम मौजूद हैं जिन्हें आप खेल सकते हैं. इस ऐप में आपको लगभग अपने सभी पसंदीदा गेम मिल जाते हैं.
  • SkillClash में न्यूनतम Payout केवल 10 रूपये है जिसे कि आप UPI और Amazon pay के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.
  • आप SkillClash App की मदद से आप अपना मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं.
  • जीते हुए पैसे का इस्तेमाल आप प्रोडक्ट खरीदने में भी कर सकते हैं, जब आप ऐप में सबसे ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करेंगें तो आपको यहाँ पर Bazar का ऑप्शन मिलेगा जहाँ से आप अपने पसंदीदा प्रोडक्ट Buy कर सकते हैं.
  • इस ऐप में कई टूर्नामेंट भी आयोजित किये जाते हैं जिनमें भाग लेकर आप ज्यादा कमाई कर सकते हैं.
  • कोई भी 18 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति SkillClash App पर गेम खेलकर पैसे कमा सकता है.
  • इसमें आपको किसी प्रकार के विज्ञापन नहीं दिखाये जाते हैं.

SkillClash App को डाउनलोड कैसे करें

SkillClash App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. आप SkillClash की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा ही इसे Apk File के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं.  

लेकिन आपको SkillClash की ऑफिसियल वेबसाइट में डाउनलोड करने का विकल्प नहीं मिलेगा. SkillClash App को डाउनलोड करने के लिए पहले आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना पड़ेगा, तभी SkillClash की Apk File आपको मिलेगी.

SkillClash App को डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके SkillClash की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लीजिये. अगर आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके SkillClash App को डाउनलोड करेंगें तो आपको तुरंत 15 रूपये का Sign Up बोनस मिलेगा.
  • यहाँ आपको राइट साइड में सबसे ऊपर Login का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Continue पर क्लिक कर लेना है.
Register in SkillClash App
  • आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर में एक OTP आयेगा, आप OTP को इंटर करके Veriy कर क्लिक कर लीजिये.
  • इतना करते ही आप SkillClash में रजिस्टर हो जायेंगें, यहाँ पर आपको SkillClash Apk File को डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा.
Download SkillClash App
  • आप Download पर क्लिक करके SkillClash App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लीजिये.
  • यदि आप पहली बार वेबसाइट से Apk File को डाउनलोड कर रहे हैं तो Unknown Source को On करके SkillClash App को अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.

दोस्तों इस प्रकार से आपका SkillClash App पर अकाउंट भी बन जायेगा और आप SkillClash App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं. शुरुवात में इस ऐप में आपको 15 रूपये का कैश बोनस दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप इस ऐप में गेम को समझने के लिए कर सकते हैं.

SkillClash App पर KYC कम्पलीट कैसे करें?

SkillClash App में आपको KYC भी कम्पलीट करनी होती है तभी आप इसमें कमाये हुए पैसों को withdrawal कर सकते हैं. SkillClash में KYC प्रोसेस को कम्पलीट करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले SkillClash App को ओपन करें.
  • यहाँ पर लेफ्ट साइड में आपको 3 लाइन का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जायेंगें, आप My Profile पर क्लिक करें.
  • Complete KYC पर क्लिक करें.
  • आप जिस भी Document को KYC के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
  • अब उस डॉक्यूमेंट का नंबर इंटर करें और फिर Next पर क्लिक करें. उदाहरण के लिए आपने आधार कार्ड को सेलेक्ट किया है तो आधार कार्ड नंबर इंटर करके Next पर क्लिक करें.
  • Selected डॉक्यूमेंट के आधार पर अपना नाम, जन्मतिथि और स्टेट को दर्ज करें फिर Next पर क्लिक करें.
  • अपने डॉक्यूमेंट की फोटो Upload करके Submit पर क्लिक कर लीजिये.
  • अब SkillClash की टीम डॉक्यूमेंट को Verify करेगी और 24 से 48घंटों के अन्दर आपकी KYC कम्पलीट हो जायेगी.

इस प्रकार से आप SkillClash App पर KYC कम्पलीट कर सकते हैं, और अपने पैसों को आसानी से Withdrawal कर सकते हैं.

SkillClash App में पैसे Deposite कैसे करें

यदि आप SkillClash App में गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पेड गेम खेलना पड़ेगा, और इसमें पेड गेम खेलने के लिए पहले आपको SkillClash Deposit Wallet में पैसे add करने पड़ते हैं. SkillClash में आप न्यूनतम 10 रूपये और अधिकतम 5,000 रूपये add कर सकते हैं.

SkillClash में पैसे add करने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आप SkillClash App को ओपन करें.
  • यहाँ पर आपको नीचे फुटर में Wallet का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • Deposit Cash सेक्शन में Add Cash पर क्लिक करें.
  • जितने रूपये आप SkillClash App में add करना चाहते हैं वह अमाउंट इंटर करें, और Proceed to Add Cash पर क्लिक करें.
  • अब Paytm Wallet या UPI के द्वारा SkillClash App में पैसे add कर लीजिये.

इस प्रकार से आप SkillClash App में पैसे add कर सकते हैं, और पेड गेम में भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं.

SkillClash App में वॉलेट के प्रकार

SkillClash App में आपको 4 प्रकार के Wallet मिलते हैं, इन सभी में जो पैसे होते हैं उनका उपयोग भी अलग – अलग होता है. SkillClash App के चारों वॉलेट के बारे में हमने नीचे आपको जानकारी दी है.

  • #1. Deposit Cash – इस वॉलेट में वह पैसे होते हैं जिसे कि आपने SkillClash App में add किया है. इस पैसे का इस्तेमाल आप SkillClash में गेम खेलने के लिए कर सकते हैं लेकिन इन पैसों को withdrawal नहीं किया जा सकता है.
  • #2. Withdrawal Cash – इस वॉलेट में वह पैसे होते हैं जो आपने SkillClash में गेम खेलकर और refer करके जीतें हैं. आप इन पैसों को आसानी से अपने बैंक अकाउंट, UPI आदि के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.
  • #3. Promo Cash – यह एक प्रकार का बोनस कैश होता है जो आपको SkillClash App में गेम में प्रतिभाग करने पर डिस्काउंट मिलता है.
  • #4. Token – SkillClash App में उपलब्ध टोकन का इस्तेमाल आप प्रैक्टिस गेम खेलने में कर सकते हैं. आप फ्री गेम खेलकर, व्हील को स्पिन करके आदि तरीकों से टोकन जीत सकते हैं.

SkillClash App से पैसे कैसे कमाए

चलिए अब आते हैं अपने लेख के सबसे मुख्य पॉइंट पर और जानते हैं SkillClash App से पैसे कैसे कमाए. चूँकि SkillClash एक कम्पलीट गेमिंग एप्लीकेशन है इसलिए इसमें पैसे कमाने के सबसे ज्यादा अवसर गेम खेलकर ही मिलते हैं. लेकिन आप गेम खेलने के अलावा और भी तरीकों से SkillClash से पैसे कमा सकते हैं.

यहाँ हमने आपको SkillClash App से पैसे कमाने प्रमुख तरीकों के बारे में बताया है –

#1. SkillClash App में गेम खेलकर

SkillClash से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है गेम खेलकर. इस ऐप में आपको 200 से भी अधिक गेम मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार खेल सकते हैं. SkillClash में गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको पेड गेम में भाग लेना पड़ेगा, और पेड गेम खेलने के लिए आपको इसमें पैसे add करने पड़ेंगें.

जब आप SkillClash App में पैसे add कर लेते हैं इसमें Game वाले सेक्शन में आ जाइए, और जिस भी गेम को आप खेलना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. इसके बाद आपको अलग – अलग एंट्री फीस वाले गेम मिल जायेंगें जिसे आप अपने अनुसार खेल सकते हैं. आपको गेम जीतने पर कितनी प्राइस मनी मिलेगी वह भी आपको स्क्रीन पर बता दी जाती है. आप न्यूनतम 1 रूपये एंट्री फीस वाला गेम भी SkillClash App में खेल सकते हैं.

यदि आप beginner है तो आपको यहाँ पर प्रैक्टिस गेम भी मिल जाते हैं जिन्हें आप फ्री में खेलकर अपनी Practise कर सकते हैं, और जब आप गेम को अच्छी तरह से सीख जाते हैं तो पेड गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

#2. गेम टूर्नामेंट में भाग लेकर

SkillClash App में अलग – अलग गेम के कई सारे टूर्नामेंट चलते रहते हैं जिनमें आप मामूली एंट्री फीस देकर भाग ले सकते हैं. टूर्नामेंट में कई सारे प्लेयर भाग लेते हैं, इसमें पहले नंबर पर रहने वाले खिलाड़ी को सबसे अधिक इनामी राशि दी जाती है. यदि आप गेम खेलने में एक्सपर्ट है तो SkillClash App के टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#3. BidzClash लगाकर SkillClash से पैसे कमाए

BidzClash एक ओपिनियन ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें आप ट्रेडिंग Question पर अपना ओपिनियन बताकर Real Cash जीत सकते हैं. आपको यहाँ पर ढेर सारी Interested केटेगरी मिल जाती है जैसे क्रिकेट, बॉलीवुड, क्रिप्टो, पॉलिटिक्स, फाइनेंस आदि. आप अपनी पसंदीदा केटेगरी को सेलेक्ट करके उससे Related question का answer करके कैश जीत सकते हैं.

उदाहरण के लिए एक प्रश्न है क्या भारत अगला मैच जीतेगा? यदि आपको हाँ लगता है तो आप YES को सेलेक्ट करें और उसका शेयर खरीदें, कोई भी शेयर खरीदने से पहले मार्केट Detail भी जरुर चेक कर लीजिये. शेयर की बेस्ट प्राइस जानने के लिए Order Book पर जायें यहाँ आपको अपने शेयर को खरीदने और बेचने की सबसे अच्छी कीमत पता चलेगी.

अगर आपकी तरह बहुत सारे लोगों को लगता है कि भारत अगला मैच जीतेगी तो YES के शेयर प्राइस बढ़ जायेंगें. आप अपनी Bid लगाये और कितने शेयर और किस प्राइस पर आपको शेयर खरीदने हैं वह सेलेक्ट करें. Bid वह कीमत होती है जो आपके हिसाब से एक YES या NO शेयर की प्राइस होनी चाहिए.

माना एक प्लेयर को लगता है कि इंडिया नहीं जीतेगी तो वह NO पर 4 रूपये की Bid लगाता है और आपने YES पर 6 रूपये की बिड लगाईं है.  जब दो ऐसे शेयर मिल जाते हैं जिनका कुल योग 10 रूपये होता है तो उन दोनों के शेयर आपस में मैच हो जाते हैं. और इन दोनों में से जो जीतेगा उसे 10 रूपये मिल जायेंगें.

आप अपने प्रॉफिट को शेयर बेचने के बाद withdrawal कर सकते हैं, या फिर मार्केट सेटलमेंट होने तक का इन्तजार करें और maximum प्रॉफिट अर्जित करें.

#4. SkillClash App को Refer करके पैसे कमाए

SkillClash App का रेफरल प्रोग्राम भी काफी अच्छा है, आप SkillClash App को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फॉलोवर के साथ शेयर करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. SkillClash App में दो प्रकार के Referral प्रोग्राम हैं, एक सामान्य यूजर के लिए और दूसरा Influencer के लिए. चलिए इन दोनों को भी अच्छे से समझते हैं.

Normal User – यह रेफरल प्रोग्राम सामान्य यूजर के लिए है, इसमें आप 5 हजार रूपये तक रेफरल कमाई कर सकते हैं. जब आप SkillClash App की अपनी रेफरल लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और कोई यूजर आपकी रेफरल लिंक से SkillClash App में Sign Up करता है तो आपको 12 रूपये प्रोमो कैश और 10 टोकन मिलते हैं.

अगर आपका रेफरल 10 रूपये SkillClash में Add करता है तो आपको 3 रूपये Wining Cash और 10 रूपये Promo Cash मिलता है. और 25 रूपये add करने पर 5 रूपये Wining Cash मिलता है.

Influencer Referral Program – SkillClash का यह रेफरल प्रोग्राम उन यूजर के लिए है जिनके किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जैसे फेसबुक, YouTube, इन्स्टाग्राम आदि पर अच्छा ऑडियंस बेस है. यदि आप सोशल मीडिया Influencer है तो SkillClash के इस रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं. इस रेफरल प्रोग्राम में कमीशन स्ट्रक्चर इस प्रकार से है –

  • जब कोई आपकी रेफरल लिंक से SkillClash में Sign Up करता है तो आपको 1 रूपये Wining Cash मिलता है.
  • जब आपका रेफरल 25 रूपये add करता है तो आपको 3 रूपये Wining Cash मिलता है.
  • जब आपका रेफरल टोटल 1000 रूपये के गेम खेलता है तो आपको 25 रूपये Wining Cash मिलता है.
  • 5000 रूपये के गेम खेलने पर आपको 100 रूपये Wining Cash मिलते हैं.
  • 25 हजार रूपये के गेम खेलने पर 500 Wining Cash मिलता है.
  • 1 लाख रूपये के गेम खेलने पर 1500 रूपये Wining Cash मिलते हैं.

आप SkillClash के Influencer Referral Program के द्वारा काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

SkillClash से पैसे withdrawal कैसे करें

SkillClash से कमाये हुए पैसों को आप आसानी से UPI या Amazon Pay के द्वारा withdrawal कर सकते हैं इसमें न्यूनतम withdrawal अमाउंट केवल 10 रूपये है. SkillClash से पैसे withdrawal करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

इस बात का ध्यान दें आप केवल वही पैसे withdrawal कर सकते हैं जो आपके withdrawal wallet में होंगें.

  • सबसे पहले आप SkillClash App को ओपन करें.
  • यहाँ पर Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • Wininng Cash के सेक्शन में Withdrawal पर क्लिक करें.
  • जितने पैसे आप withdrawal करना चाहते हैं वह अमाउंट इंटर करें
  • जिस पेमेंट ऑप्शन के द्वारा आप पैसे withdrawal करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद Withdraw पर क्लिक करके withdrawal request सबमिट करें.
  • अब 5 बिज़नस दिनों के अन्दर आपके जीते हुए पैसे आपके Selected payment option में आ जायेंगें.

दोतों इस प्रकार से आप SkillClash से कमाये हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

FAQ: SkillClash Se Paise Kaise Kamaye

क्या SkillClash पर गेम खेलना सुरक्षित है?

जी हाँ SkillClash एक सुरक्षित एप्लीकेशन है, आप बिना किसी संकोच के इस ऐप को डाउनलोड करके गेम खेल सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें आप SkillClash को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करें, यदि आप किसी अन्य Apk Store से SkillClash को डाउनलोड करते हैं तो इससे आपके डिवाइस को खतरा हो सकता है.

SkillClash रियल है या फेक?

SkillClash ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने वाली एक रियल एप्लीकेशन है, जिसमें आप कमाए हुए पैसों को आसानी से withdrawal कर सकते हैं. यह ऐप यूजर के साथ कोई धोखाधड़ी नहीं करती है.

SkillClash ऐप से कितने पैसे कमा सकते हैं?

आप SkillClash से कितने पैसे कमा सकते हैं यह इस बात पर depend करता है कि आप कितनी एंट्री फीस वाले गेम खेल रहे हैं और आपने कितने गेम इसमें जीते. जितने अधिक गेम आप जीतेंगें उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई भी होगी. कई सारे प्लेयर SkillClash पर 1000 से लेकर 5 हजार रूपये रोजाना कमाते हैं.

इन्हें भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

यदि आप भी ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो SkillClash आपके लिए एक बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म है. इस आर्टिकल में हमने आपको SkillClash से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में बहुत ही डिटेल में बताया है.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल SkillClash App से पैसे कैसे कमाए आपको पसंद आया होगा. यदि इस लेख से आपको कुछ फायदा मिला है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने वाली इस बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में बताये.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

1 thought on “SkillClash App से पैसे कैसे कमाए (गेम खेलकर कमाए डेली 500 रूपये तक)”

Leave a Comment