यदि आप शेयर मार्केट में रूचि रखते हैं और शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपने शेयरखान के बारे में जरुर सुना होगा. Sharekhan भारत में एक बहुत पुराना और लोकप्रिय Full Service Broker है जिसके द्वारा आप Demat अकाउंट खोलकर आसानी से शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं.
चूँकि आज के समय में अधिकांश लोग मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं इसलिए शेयरखान ने भी अपनी मोबाइल ऐप जारी की है जिसके द्वारा कोई भी निवेशक आसानी से शेयर मार्केट में निवेश कर सकता है.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Sharekhan App के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं. इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि Sharekhan App क्या है, Sharekhan App पर डीमैट अकाउंट कैसे ओपन करें, Sharekhan App से शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें और शेयरखान से पैसे कैसे कमाए.
Sharekhan App के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
एप्प का नाम | Sharekhan: Demat & Trading App |
कैटगरी | Investing and Trading |
फाउंडर | श्रीपाल मोराखिया |
CEO | जयदीप अरोड़ा |
कब शुरू की गयी | साल 2000 में |
ओवरआल रेटिंग | 3.3/5 स्टार |
कुल डाउनलोड की संख्या | 05 लाख से अधिक |
डीमैट अकाउंट ओपनिंग फीस | 0/- रुपये |
कस्टमर केयर नंबर | 022-61169602 |
डाउनलोड लिंक |
शेयरखान ऐप एक ऑनलाइन ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप डीमैट अकाउंट ओपन करके शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं. इसके साथ साथ आप Sharekhan App में म्यूच्यूअल फंड्स, IPO आदि सम्पतियों में भी निवेश कर सकते है. Sharekhan एक बहुत ही पुरानी ब्रोकर कंपनी है जो कि ग्राहकों को फुल सर्विस ब्रोकर की सुविधा प्रदान करवाती है.
Sharekhan App के फाउंडर श्रीपाल मोराखिया हैं और इसके सीईओ जयदीप अरोड़ा हैं, Sharekhan App की शुरुवात फ़रवरी 2000 में की गयी. आज Sharekhan App पर ट्रेड करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है.
वर्तमान समय में Sharekhan App के 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ता है. और इसकी रेटिंग 3.3 स्टार की है. Sharekhan App पर ट्रेडिंग करना पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि यह SEBI में रजिस्टर संस्था है.
Sharekhan की अनेक सारी विशेषतायें हैं जिसके कारण यह इतने सालों से शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के लिए एक लोकप्रिय कंपनी है. शेयरखान की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं –
- Sharekhan App पर डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के चार्जेस का भुगतान नहीं करना होता है.
- यहाँ पर आप कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके अपने मोबाइल की सहयता से डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते है.
- Sharekhan App पर आप शेयर बाजार, कमोडिटी, करेंसी और म्यूच्यूअल फंड्स में आसानी से निवेश कर सकते है.
- किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप फोन कॉल के द्वारा शेयरखान की कस्टमर सपोर्ट टीम से बात कर सकते हैं.
- Sharekhan App पर पैसे आप UPI के माध्यम से भी add कर सकते है.
- आप Refer and Earnके माध्यम से भी पैसे कमा सकते है.
Sharekhan App एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफ़ॉर्म के लिए उपलब्ध है. यदि आप एंड्राइड यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर से Sharekhan App को डाउनलोड कर सकते हैं. और अगर आप iPhone यूजर हैं तो ऐप स्टोर से Sharekhan App को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.
शेयरखान पर अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Sharekhan App से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको इस ऐप में अपना Demat अकाउंट ओपन करवाना होता है जिसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-
- आपके पास पैन कार्ड होना आवश्यक है.
- आधार कार्ड या अड्रेस प्रूफ
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी .
Sharekhan App पर डीमैट अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को स्टेप वाइज फॉलो करें.
Step 1- सबसे पहले Sharekhan App को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये
Step 2 – अब आपको कुछ बेसिक पर्मिशन को Allow कर लेना है.
Step 3 – अब आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और शहर की डिटेल्स भर का Start बटन पर क्लिक कर लेना है.
Step 4 – आपके द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, आप OTP को इंटर करके verify कर लीजिये.
Step 5- अब आपको KYC के लिए अपने पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की डिटेल्स दर्ज करके Save & Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step 6- इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, सिग्नेचर की फोटो और एक सेल्फी को अपलोड करके Save & Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step 7- अब आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स भर लेनी है.
Step 8 – इस स्टेप में आपको अपने आधार कार्ड से E-sign की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है.
यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका फार्म Sharekhan पर सबमिट हो जायेगा. और जब आपका अकाउंट Sharekhan App पर वेरीफाई हो जायेगा तो आप इस ऐप के द्वारा आसानी से ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
Sharekhan App से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपको इस ऐप में कुछ पैसे add करने होते हैं, तभी आप किसी कंपनी के शेयर खरीद पायेंगें. Sharekhan App पर आप UPI और नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे add कर सकते हैं, जिसके आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको Sharekhan App को ओपन कर लेना है.
- यहाँ पर Portfolio के ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिये.
- इसके बाद आपको add funds के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- आप कितने पैसे add करना चाहते हैं वह अमाउंट इंटर करें.
- अब आप UPI और नेट बैंकिंग के द्वारा Sharekhan App में पैसे add कर सकते हैं.
- यदि आप UPI के माध्यम से पैसे add करना चाहते हैं तो आपको यहाँ पर अपनी UPI आईडी भर कर Move Cash के ऑप्शन पर क्लिक कर लें है.
- पेमेंट प्रोसेस पूरा होने के बाद पैसे आपके Sharekhan अकाउंट में add हो जायेंगे.
शेयरखान से ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदें?
Sharekhan App पर शेयर खरीदना काफी आसान है, यह आपको यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस प्रदान करता है जिससे आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं. Sharekhan App पर शेयर खरीदने की प्रोसेस निम्नलिखित है –
- सबसे पहले आप Sharekhan App में लॉग इन करें.
- सबसे नीचे Trade Quote के बटन पर क्लिक करें.
- जिस कंपनी के शेयर आप खरीदना चाहते हैं उसे सर्च करके सेलेक्ट करें.
- इसके बाद Chart के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- सबसे नीचे आपको T आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
- जितने शेयर आप खरीदना चाहते हैं वह अमाउंट दर्ज करें, यहाँ पर सामने आपको शेयर की प्राइस भी देखने को मिल जायेगी.
- इसके बाद Buy पर क्लिक करें और फिर Confirm पर क्लिक करें.
- अब आपका आर्डर प्लेस हो चूका है, आप आर्डर बुक में इसे चेक कर सकते हैं.
- अब 2 ट्रेडिंग दिनों के अन्दर उस कंपनी के शेयर आपके Demat Account में आ जायेंगे, और पैसे आपके लिंक बैंक अकाउंट से कट जायेंगें.
इस प्रकार से आप शेयरखान पर आसानी से आर्डर प्लेस कर सकते हैं.
शेयरखान में शेयर ऑनलाइन कैसे बेचें?
जिस प्रकार से Sharekhan App में शेयर खरीदना आसान है उसी प्रकार से आप आसानी से शेयरखान में अपने शेयर को बेच भी सकते हैं. शेयरखान में शेयर को बेचने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- Sharekhan App में लॉग इन करने के बाद Trade Quote के बटन पर क्लिक करें.
- जिस कंपनी के शेयर आप बेचना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
- इसके बाद Chart के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- सबसे नीचे T आइकॉन पर क्लिक करें.
- जितने शेयर आप बेचना चाहते हैं वह अमाउंट दर्ज करें, यहाँ पर सामने आपको उस शेयर की करंट प्राइस भी देखने को मिल जायेगी.
- इसके बाद Sell पर क्लिक करें और फिर Confirm पर क्लिक करें.
- अब 2 ट्रेडिंग दिनों के अन्दर उस कंपनी के शेयर आपके Demat Account से कट जायेंगे, और पैसे आपके लिंक बैंक अकाउंट से आ जायेंगें.
Sharekhan App पर लगने वाले सभी शुल्क और ब्रोकरेज शुल्क को हमने नीचे टेबल में आपको बताया है.
Segments | Freedom Pricing Plan rates |
Account Opening Charges | ZERO |
DP Annual Maintenance Charges | ZERO for the 1st year |
Fund Transfer Charges | FREE |
Equity – Delivery brokerage | 0.30% on market rate or |
minimum 1 paisa per share | |
Equity – Intraday brokerage | 0.02% on market rate or |
minimum 1 paisa per share (each side) | |
Equity – Options brokerage | INR 30 per lot |
Commodity – Options brokerage | INR 75 per lot |
Currency – Options brokerage | INR 20 per lot |
Futures brokerage (across Equity, Commodity & Currency) | 0.03% per transaction value |
शेयरखान से पैसे कैसे कमाए
चूँकि Sharekhan एक शेयरमार्केट ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन ही इसलिए इसमें आप शेयर मार्केट या अन्य सम्पतियों में निवेश करके ही पैसे कमा सकते हैं. शेयर मार्केट से पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में नीचे हमने आपको विस्तार से बताया है.
#1. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके
यदि आपको शेयर मार्केट की अच्छी समझ है तो आप Sharekhan App पर डीमैट अकाउंट ओपन करके शेयर मार्केट में लिस्टेड कम्पनी के शेयर्स को खरीद और बेच कर पैसे कमा सकते हैं. इसके साथ साथ आप Sharekhan App पर कमोडिटीज और करेंसी में भी ट्रेड कर सकते है.
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको शेयर मार्केट के बारे में जानकारी इकट्ठा कर लेनी है जिससे आपको शेयर मार्केट में नुकसान होने की संभवाना कम हो सके.
#2. Mutual Funds में निवेश करके
यदि आपको शेयर मार्केट की अधिक जानकारी नहीं है लेकिन आप शेयर मार्किट या अन्य सम्पतियों में निवेश करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Sharekhan App की सहयता से Mutual Funds में निवेश कर सकते है. Mutual Funds में आपके द्वारा निवेश की गयी राशि को शेयर मार्किट के एक्सपर्ट लोगों द्वारा मैनेज और इन्वेस्ट किया जाता है जिससे जोखिम काफी हद तक टल जाता है.
#3. IPO में निवेश करके
Sharekhan App के द्वारा आप शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली कंपनी के IPO भी खरीद सकते हैं. यदि आप सही कंपनी के IPO खरीदते हैं तो आपको इससे अच्छा मुनाफा मिलेगा.
#4. Intraday Trading करके
Sharekhan App आपको इंट्राडे ट्रेडिंग की सुविधा भी देता है. यह इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए एक सरल इंटरफ़ेस प्रदान करता है. आप इस ऐप के द्वारा इंट्राडे ट्रेडिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं.
उपर बताये गए चारों तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको Sharekhan में निवेश करना पड़ेगा, लेकिन यदि आप बिना पैसा लगाये Sharekhan से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके Refer and Earn प्रोग्राम से भी पैसे कमा सकते हैं. Sharekhan App के Refer and Earnप्रोग्राम से आप हर रेफेर पर 400 रुपये तक कमा सकते हैं.
इसके लिए शर्त यह है कि यदि आपके रेफरल लिंक के द्वारा आपका दोस्त Sharekhan App पर अकाउंट बनाकर 40 रुपये तक ब्रोकरेज का ट्रेड लेता है तो आपके Sharekhan अकाउंट में 400 रुपये आ जायेंगे. इस तरह से आप Sharekhan App के रेफर एंड अर्न प्रोग्राम से अच्छे पैसे कमा सकते है.
Sharekhan App से आप पैसे सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रासंफर कर सकते हैं जिसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होते हैं-
- सबसे पहले आपको Portfolio के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- अब आपको Withdraw Funds के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- इसके बाद आपको जितने पैसे निकालने हैं वह अमाउंट दर्ज करके Withdraw Cash के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Withdraw Process पूरा होने के बाद पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में 24 घंटो के अंदर ट्रांसफर कर दिए जायेंगे.
यदि आपको Sharekhan App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप निम्नलिखित तरीकों से शेयरखान की टीम से संपर्क कर सकते हैं-
- Email Id– [email protected]
- Landline Number – 022-61169602
Sharekhan एक भारतीय शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग कंपनी है.
Sharekhan के मालिक श्रीपाल मोराखिया जी हैं जिन्होंने साल 2000 में इस कंपनी की शुरुवात की थी.
आप Sharekhan App को डाउनलोड करके इसमें फ्री में Demat और Trading अकाउंट ओपन करके आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं.
Sharekhan App पर डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको किसी भी प्रकार के चार्जेस का भुगतान नहीं करना होता है.
Sharekhan App को रेफेर करने पर आपको 400 रुपये का रेफ़र बोनस मिलता है.
यह भी पढ़ें –
- गुरु ट्रेड 7 से पैसे कैसे कमाए
- Groww App से पैसे कैसे कमाए
- 5पैसा एप्प से पैसे कैसे कमाए
- ज़ेरोधा एप्प से पैसे कैसे कमाए
- अपस्टोक्स से पैसे कैसे कमाए
- INDMoney App से पैसे कैसे कमाए
- ओलंप ट्रेड से पैसे कैसे कमाए
- OctaFX से पैसे कैसे कमाए
- गुरु ट्रेड 7 से पैसे कैसे कमाए
- फोरेक्स ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए
- बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए
- क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए
- निफ्टी 50 से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष: Sharekhan App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों यदि आप भी शेयर मार्केट में निवेश करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Sharekhan App पर अपना डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं, और आसानी से ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
इस लेख में हमने आपको Sharekhan App के बारे में पूरी जानकारी दी है. यदि आपको Sharekhan App के बारे में जानकारी अच्छी लगी हो तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.