दोस्तों क्या आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं Quikr से पैसे कैसे कमाए, तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Quikr से ऑनलाइन पैसे कमाने की पूरी जानकारी देने वाले हैं.
आपमें से अधिकांश लोग Quikr का इस्तेमाल पुराने सामानों को बेचने और खरीदने के लिए करते होंगें. यह तो आपको पता ही होगा कि Quikr पर पुराने सामान को बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं. लेकिन इसके अलावा भी Quikr से पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके हैं जिनके बारे में आपको इस लेख में जानने को मिलेगा.
Quikr से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें, तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
Quikr के बारे में जानकारी
App Name | Quikr – Search Jobs, Mobiles |
Founder | Pranay Chulet |
Founded Year | 2008 |
CEO | Pranay Chulet |
Head office | Bangalore, Karnataka, India |
Rating on Play Store | 4.1 / 5 Star |
Total Download | 1 Cr + |
App Link |
Quikr क्या है?
Quikr एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो खरीददार और विक्रेताओं को आपस में मिलाने का काम करता है. Quikr पर आप अपना कोई भी पुराना सामान बेच सकते हैं या फिर कम दामों में महँगी वस्तु खरीद भी सकते हैं. Quikr पर आप मोबाइल फोन, घरेलू सामान, कार, रियल एस्टेट, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, उपकरण लगभग सभी सामान बेच और खरीद सकते हैं.
पुराने सामान को बेचने और खरीदने के अलावा भी Quikr अनेक प्रकार की सर्विस प्रदान करवाता है जिसमें घरेलु सर्विस, नौकरी ढूँढना, अपने बिज़नस के लिए advertisement करना शामिल हैं. Quikr भारत में 1000 से अधिक शहरों में सफलतापूर्वक अपना बिज़नस कर रहा है.
Quikr भारत का नंबर एक ऑनलाइन classifieds प्लेटफ़ॉर्म के रूप में जाना जाता है. Quikr बिल्कुल OLX की भांति ही है.
Quikr की शुरुवात कब हुई?
Quikr की शुरुवात साल 2008 में हुई थी, इसकी स्थापना प्रणय चुलेट जी ने की थी. प्रणय चुलेट जी Quikr के CEO भी हैं. Quikr का हेडऑफिस बेंगलुरु कर्नाटक में स्थित है.
Quikr App को डाउनलोड कैसे करें?
Quikr App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, आप इस ऐप को App Store या Play Store से डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं. अगर आप iOS यूजर हैं तो App Store से Quikr App को डाउनलोड कर सकते हैं तथा एंड्राइड यूजर Play Store से Quikr App को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.
Quikr App पर अकाउंट कैसे बनाए?
Quikr App से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ता है. अगर आप लंबे समय से स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप बहुत ही आसानी से Quikr पर अपना अकाउंट बना सकते हैं. अगर आपको Quikr ऐप पर अकाउंट बनाने में कोई समस्या आ रही है तो नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें.
- Quikr App को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें.
- इसके बाद आपको Quikr App में अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से रजिस्टर करना है.
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी को इंटर करना है साथ ही आप एक पासवर्ड भी सेट कर लीजिये जिससे कि आप Quikr App में Login कर पायेंगें. यह सब fill करके Register पर क्लिक करें.
- आपके द्वारा रजिस्टर किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP को इंटर करने के बाद Continue पर क्लिक कर लीजिये.
- बस इतना करते ही Quikr App पर आपका अकाउंट बन जायेगा और आप इसके होमपेज पर पहुँच जायेंगें.
तो दोस्तों इस प्रकार से आप बहुत आसानी से Quikr App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं.
Quikr App पर सामान कैसे बेचें?
Quikr मुख्य रूप से पुराने सामान को बेचे और ख़रीदे जाने वाले प्लेटफ़ॉर्म के रूप में जाना जाता है. जहाँ पर आप अपना कोई सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके पास कोई भी पुराना सामान या कोई ऐसा सामान है जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसे आप Quikr पर बेच सकते हैं.
Quikr App पर समान बेचने की कम्पलीट प्रोसेस इस प्रकार से है –
- सबसे पहले आपको Quikr App में Login कर लेना है.
- इसके डैशबोर्ड में आपको Post a Ad का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने ढेर सारे केटेगरी आ जायेंगीं, जैसे कार, बाइक, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक आदि. आप जिस भी केटेगरी के सामान को बेचना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
- इसके बाद आपको सब केटेगरी को भी सेलेक्ट करना है, जैसे आप बाइक बेच रहे हैं तो आपको बाइक, स्कूटर या स्पेयर पार्ट में से एक को सेलेक्ट कर लेना है.
- अब आपको अपने प्रोडक्ट की वह सारी इनफार्मेशन fill कर लेनी है जो यहाँ पर आपको पूछी जायेगी.
- प्रोडक्ट की सभी जरुरी इनफार्मेशन fill करने के बाद आपको टाइटल, डिस्क्रिप्शन, लिखना है. और अपने प्रोडक्ट की फोटो अपलोड करके प्राइस भी लिख देना है.
- अंत में लोकेशन को सेलेक्ट कर लेने के बाद Post Ad पर क्लिक करें.
- इतना करते ही आपका प्रोडक्ट Quikr App पर बेचने के लिए लिस्ट हो जायेगा, और आपके आस – पास में जिस भी व्यक्ति को उस प्रोडक्ट की जरुरत होगी वह आपसे संपर्क करके प्रोडक्ट खरीद लेगा.
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से कुछ ही स्टेप में Quikr App पर अपना कोई भी सामान या सर्विस बेच सकते हैं. इसी प्रकार से अगर आपकी कोई कंपनी है और आप उसमें काम करने के लिए लोगों को Hire करना चाहते हैं तो Quikr App पर Job भी पोस्ट कर सकते हैं.
Quikr से पैसे कैसे कमाए?
Quikr से पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके हैं, जिनके बारे में हमने आपको लेख में आगे बताया है. यहाँ हमने आपको Quikr App से पैसे कमाने के 6 बेस्ट तरीकों के बारे में बताया है.
#1. पुराना सामान बेचकर
Quikr पर पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है अपना कोई पुराना या इस्तेमाल ना होने वाला सामान बेचकर. अगर आपके पास कोई ऐसा सामान है जो ठीक हालत में है लेकिन अब आप उसे इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ऐसे सामान को Quikr पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपको मार्केटिंग की अच्छी नॉलेज है तो मार्केट से कोई समान कम दाम में खरीदकर Quikr पर अधिक दाम में बेच सकते हैं. इससे आप काफी अच्छी कमाई कर लेंगें.
#2. घर किराये पर देकर
अगर आपके पास कोई अतिरिक्त कमरा, घर, ऑफिस, apartment आदि है जिसे आप किराये पर लगाना चाहते हैं तो Quikr App से आपको बहुत आसानी से किरायेदार मिल जायेंगें. आप अपने घर को किराये पर लगाने की एक Ad Quikr पर पोस्ट कर सकते हैं.
और फिर आपके एरिया में जिस भी व्यक्ति को घर या कमरे की तलाश होगी वह आपसे contact कर लेगा और मकान किराये पर ले लेगा.
#3. Quikr App पर सर्विस देकर पैसे कमाए
Quikr अनेक प्रकार की होम सर्विस भी प्रदान करवाता है जैसे घर की सफाई, सोफे की सफाई, AC, टीवी, वाशिंग मशीन Repair आदि सर्विस प्रदान करवाता है. यहाँ पर 200 से अधिक सर्विस उपलब्ध है.
अगर आपको कोई भी काम आता है जैसे इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, प्लंबर, पेंटिंग इत्यादि का तो आप Quikr पर अपनी सर्विस बेच सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Quikr App पर सर्विस बेचने के लिए आपको अपनी सर्विस लिस्ट करवानी होगी, इसकी प्रोसेस Same उसी प्रकार है जिस प्रकार से आप Quikr पर कोई समान बेचने के लिए लिस्ट करवाते हैं. बस आपको यहाँ पर सर्विस सेलेक्ट करना होता है.
सर्विस पोस्ट करने के बाद अगर आपके एरिया में किसी भी व्यक्ति को वह सर्विस चाहिए होगी तो वह आपसे कांटेक्ट करेगा, आपको उसके घर जाकर उसका काम कम्पलीट करना होता है. काम खत्म होने के बाद वह व्यक्ति आपको पेमेंट कर देता है.
#4. Quikr App पर नौकरी प्राप्त करें
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो Quikr आपके लिए एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म हो सकता है. Quikr पर आये दिन अनेक सारी कंपनियां जॉब पोस्ट करते रहती है, आप इन जॉब के लिए apply कर सकते हैं. अगर आप जॉब के लिए सेलेक्ट हो जाते हैं तो Job करके पैसे कमा सकते हैं.
Quikr पर आप किसी भी प्रकार का जॉब ढूंड सकते हैं, यहाँ पर 100 से भी अधिक अलग – अलग केटेगरी के जॉब उपलब्ध हैं. इसके साथ ही आप अपने समय के अनुसार फुल टाइम, पार्ट-टाइम, वर्क फ्रॉम होम आदि जॉब भी ढूंड सकते हैं.
जब आप Quikr App पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो होमपेज पर ही आपको Job का सेक्शन मिल जाता है, जहाँ से आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
#5. Quikr App पर अपने बिज़नस को प्रमोट करें
अगर आपका कोई बिज़नस है तो Quikr App के द्वारा आप अपने बिज़नस को भी प्रमोट कर सकते हैं, और अपने बिज़नस के लिए अधिक ग्राहक प्राप्त कर सकते हैं. चाहे आप प्रोडक्ट सेलर हैं या फिर सर्विस प्रदाता, आप अपने सभी प्रकार के बिज़नस को Quikr पर प्रमोट कर सकते हैं.
इसके साथ ही आप Quikr पर अपने बिज़नस के लिए advertisement करके कम समय में सही ग्राहक प्राप्त कर सकते हैं. Quikr ने बिज़नस ओनर के लिए अपने ऐप में एक अलग से विकल्प दिया है.
जब आप Quikr ऐप में Login करेंगें तो सबसे उपर आपको 3 लाइन का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें, और यहाँ पर For Business वाले ऑप्शन पर क्लिक करके बिज़नस की अधिक जानकारी Explore करें.
#6. Quikr App पर QCash कमाए
Quikr App पर QCash एक यूनिक रिवॉर्ड प्रोग्राम है जिसे आप Quikr पर कोई भी activity करके प्राप्त कर सकते हैं. हालाँकि आप QCash को अपने बैंक अकाउंट में withdrawal नहीं कर सकते हैं, लेकिन इसे आप Quikr App पर कोई प्रोडक्ट और सर्विस खरीदने पर redeem कर सकते हैं. यानि जब भी आप Quikr App पर कोई प्रोडक्ट या सर्विस खरीदते हैं तो आप QCash का उपयोग कर सकते हैं.
FAQ: Quikr Se Paise Kaise Kamaye
Quikr एक भारतीय कंपनी है जिसके फाउंडर Pranay Chulet जी हैं.
Quikr से आप अनेक प्रकार के कमाई कर सकते हैं, जैसे समान बेचकर, अपनी सर्विस देकर, बिज़नस को प्रमोट करके आदि. Quikr से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में हमने आपको उपर लेख में बताया है.
अगर आपने Quikr पर कोई समान बेचा है तो उसके पैसे निकालने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी Provide करवानी होती है और फिर आप कभी भी अपने पैसों को बैंक अकाउंट में withdrawal कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें –
- Ola से पैसे कैसे कमाए
- 10th और 12th के बाद पैसे कैसे कमाए
- कुकू एफएम से पैसे कैसे कमाए
- Upwork से पैसे कैसे कमाए
- शेयरखान से पैसे कैसे कमाए
- क्यूआर कोड स्कैन करके पैसे कैसे कमाए
- गुरु ट्रेड 7 से पैसे कैसे कमाए
- एयरटेल थैंक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए
- OctaFX से पैसे कैसे कमाए
- Madhu M22 App से पैसे कैसे कमाए
- PayTM से पैसे कैसे कमाए
- रियल एस्टेट में पैसे कैसे कमाए
- ग्रोमो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- Blogger से पैसे कैसे कमाए
- 12% Club App से पैसे कैसे कमाए
अंतिम शब्द,
इस आर्टिकल में हमने आपको Quikr से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी प्रदान करवाई है, हमें पूरी उम्मीद है कि अब आप भी Quikr का सही उपयोग करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें. और यदि आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.