प्रतिलिपि ऐप से पैसे कैसे कमाए (Pratilipi Se Paise Kaise Kamaye)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

प्रतिलिपि ऐप से पैसे कैसे कमाए – दोस्तों क्या आपको लिखने का शौक है और आप पार्ट टाइम में लेखन का कार्य करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो प्रतिलिपि आपके लिए एक बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म है. आप प्रतिलिपि पर अपनी रचनायें प्रकाशित करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. 

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको प्रतिलिपि ऐप के द्वारा पैसे कमाने की पूरी जानकारी देने वाले हैं. इसमें आपको प्रतिलिपि से पैसे कमाने से लेकर पैसे निकालने तक की पूरी इनफार्मेशन मिलेगी. यदि आप भी प्रतिलिपि ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह ब्लॉग पोस्ट.

Pratilipi App के बारे में

प्रतिलिपि ऐप से पैसे कैसे कमाए - Pratilipi Se Paise Kaise Kamaye
पोर्टल का नामPratilipi – Read Stories
फाउंडररंजीत प्रताप , प्रशांत गुप्ता, सहृदयी मोदी और संकरनारायन देवरंजन
कब शुरू हुआसाल 2014
हेडऑफिसबैंगलोर , कर्नाटक , भारत
ओवरआल रेटिंग4.5 / 5 स्टार
कुल यूजर2.5 करोड़ +
सब्सक्रिप्शन प्लान150 रूपये मासिक
कस्टमर केयर नंबर91-9999698249
ऑफिसियल वेबसाइटpratilipi.com

प्रतिलिपि ऐप क्या है?

Pratilipi भारत की एक Storytelling प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर लेखक अपनी रचनायें प्रकाशित कर सकते हैं. लेखक प्रतिलिपि पर कहानियां, निबंध, लेख, कवितायें आदि प्रकाशित कर सकते हैं.

कोई भी यूजर फ्री में प्रतिलिपि ऐप पर अपना अकाउंट बना सकता है और फिर अपनी रचनायें प्रकाशित कर सकता है. अगर लेखक की रचनायें पाठकों को पसंद आती हैं और अधिक पाठक उसकी कहानी को पढ़ते हैं तो लेखक प्रतिलिपि से पैसे भी कमा सकते हैं.

प्रतिलिपि ऐप लेखक और पाठक दोनों के लिए उपलब्ध है. लेखक अपनी रचनायें प्रकाशित कर सकते हैं तो पाठक प्रतिलिपि पर मौजूद कहानियों को पढ़ सकते हैं. पाठक हिंदी, अंग्रेजी समेत 12 भाषाओं में कहानियां पढ़ सकते हैं जिसमें मराठी, बंगाली, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, ओड़िया, गुजरती और उर्दू शामिल है.

प्रतिलिपि में पाठक के लिए प्रीमियम और फ्री दोनों प्रकार के कंटेंट उपलब्ध हैं. फ्री कंटेंट को पढने के लिए पाठक को कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है जबकि प्रीमियम कंटेंट पढने के लिए पाठक को प्रतिलिपि का पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. इस समय Pratilipi App पर 12 भाषाओं में 3 लाख से अधिक लेखक और 2.5 करोड़ से अधिक मासिक पाठक हैं.

प्रतिलिपि की शुरुवात साल 2014 में रंजीत प्रताप , प्रशांत गुप्ता, सहृदयी मोदी और संकरनारायन देवरंजन ने मिलकर की थी. प्रतिलिपि के दो अन्य ऐप Pratilipi FM और Pratilipi Comic भी हैं. Pratilipi FM में आप ऑडियो बुक, पॉडकास्ट आदि सुन सकते हैं और Pratilipi Comic में मजेसार कॉमिक पढ़ सकते हैं. 

प्रतिलिपि ऐप को डाउनलोड कैसे करें

Pratilipi App को आप एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं. एंड्राइड डिवाइस में आप गूगल प्ले स्टोर से तथा iOS डिवाइस में आप ऐप स्टोर से Pratilipi App को डाउनलोड कर सकते हैं. प्रतिलिपि ऐप को डाउनलोड करने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आप अपने डिवाइस के अनुसार गूगल प्ले स्टोर / ऐप स्टोर ओपन करें.
  • सर्च बार में Pratilipi लिखकर सर्च करें.
  • अब आपके सामने Pratilipi – Read Stories ऐप आ जायेगी.
  • आप Install पर क्लिक करके Pratilipi App को अपने डिवाइस में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये.

इस प्रकार से आप अपने एंड्राइड और iOS डिवाइस में Pratilipi App को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रतिलिपि ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए

Pratilipi App पर अकाउंट बनाना काफी आसान है, आप अपनी Gmail ID के द्वारा तुरंत प्रतिलिप ऐप पर अकाउंट बना सकते हैं. नीचे हमने आपको प्रतिलिपि ऐप पर अकाउंट बनाने की कम्पलीट प्रोसेस बताई है.

  • Pratilipi App को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें.
  • जो परमिशन यह ऐप आपसे मांगता है उसे Allow कर लीजिये.
  • अपनी पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट करें.
  • अब आप अपने डिवाइस में Login उस जीमेल ID को सेलेक्ट करें जिसके द्वारा आप Pratilipi App में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं.
  • अब आपको जिस केटेगरी से Related कहानियां पढनी है उसे सेलेक्ट करके Save पर क्लिक कर लीजिये.

इतना करते ही Pratilipi App पर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जायेगा, और अब आप प्रतिलिपि ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं.

प्रतिलिपि ऐप का इस्तेमाल कैसे करें

Pratilipi App का इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है, इसमें स्पष्ट Navigation दिए गए हैं. Pratilipi App में अकाउंट बनाने के बाद जब आप इसके डैशबोर्ड पर पहुँच जाते हैं तो आपको निम्नलिखित ऑप्शन मिलते हैं.

Home – इस ऑप्शन में आपको विभिन्न केटेगरी की अलग – अलग स्टोरी देखने को मिलेंगें. जैसे कि आपने जो केटेगरी सेलेक्ट की है उससे related, पाठकों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली, एडिटर की पसंद, ढेर सारी केटेगरी की कहानियां आदि, जिन्हें कि आप अपने पसंद के अनुसार पढ़ सकते हैं.

Library – इस सेक्शन में वह कहानियां आपको देखने को मिलेंगीं जिनको आप पढ़ रहे हैं, जिन्हें आपने Favorite में add किया है या फिर जिन स्टोरी को आपने डाउनलोड किया है.

Write – यदि आप प्रतिलिपि पर अपने द्वारा रचित कोई कहानी लिखना चाहते हैं तो इस सेक्शन से लिख सकते हैं. जैसे ही आप Write पर क्लिक करेंगें आपके सामने एडिटर ओपन हो जायेगा और फिर आप आसानी से अपनी कहानी को लिख सकते हैं.

Update – प्रतिलिपि ऐप पर आपको जितने भी Notification, Message या Update आते हैं उन सब को आप यहाँ से चेक कर सकते हैं.

Premium – प्रतिलिपि ऐप पर मौजूद सभी प्रीमियम कंटेंट यानि जिन्हें पढने के लिए आपको प्रतिलिपि के membership को लेने की जरुरत पड़ती है उन सभी कहानियों को आप यहाँ से पढ़ सकते हैं.

Language  – Pratilipi App में आपको सबसे टॉप में लेफ्ट साइड लैंग्वेज का ऑप्शन मिलता है, यहाँ से आप App Language को बदल सकते हैं.

Search Bar – प्रतिलिपि ऐप में आपको एक सर्च बार भी मिलता है, इसके द्वारा आप अपनी पसंदीदा कहानियों को प्रतिलिपि पर खोज सकते हैं.

Profile Icon – प्रतिलिपि ऐप में टॉप राइट साइड आपको Profile का आइकॉन मिलता है यहाँ से आप अपने प्रोफाइल की एक्टिविटी को देख सकते हैं, प्रोफाइल को कस्टमाइज कर सकते हैं, अकाउंट सेटिंग कर सकते हैं तथा ऐप सेटिंग से जुड़े अन्य सभी कामों को यहाँ से कर सकते हैं.

प्रतिलिपि ऐप से पैसे कैसे कमाए

प्रतिलिपि ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको लेखक बनकर प्रतिलिपि में अपनी रचनायें या कहानियां प्रकाशित करनी होगी तभी आप प्रतिलिपि से पैसे कमा सकते हैं. अभी के टाइम में प्रतिलिपि ऐप अपने प्रकाशकों को मुख्य रूप से दो प्रकार से पैसे कमाने का अवसर देती है.

  • पाठकों से सपोर्ट के लिए Request करके
  • प्रतिलिपि सुपरफैन सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के जरिये

चलिए इन दोनों को अच्छे से समझते हैं.

#1. पाठकों के सपोर्ट के द्वारा

यदि आपके द्वारा लिखी कहानियां मजेदार होती हैं जिन्हें पढने में पाठकों को interest आता है तो आपके पाठक आपको सपोर्ट करने के लिए स्टीकर (Coin) देते हैं. Pratilipi App में एक स्टीकर की कीमत 50 पैसे होती है. पाठक जितने अधिक स्टीकर आपको देंगें उतनी ज्यादा कमाई आप प्रतिलिपि ऐप से कर सकते हैं.

Pratilipi App आपको इन कॉइन में से 36 प्रतिशत आपके प्रतिलिपि अकाउंट में add कर देती है जिसे कि आप अपने बैंक अकाउंट में withdrawal कर सकते हैं. यदि आप पाठक हैं तो ऐप को refer करके कॉइन कमा सकते हैं और फिर उसे अपने पसंदीदा पाठकों को सपोर्ट करने के लिए दे सकते हैं.

#2. Pratilipi Superfan Program के द्वारा

Pratilipi ने हाल में ही प्रकाशकों की कमाई को बढ़ाने के लिए Superfan प्लान को add किया है. इस प्लान में कोई भी पाठक अपने पसंदीदा लेखक की रचनायें पढने के लिए उन्हें सब्सक्राइब कर सकता है. इस सब्सक्रिप्शन की Monthly Fees केवल 25 रूपये है.

जितने अधिक पाठक आपको सब्सक्राइब करेंगें उतनी ही ज्यादा कमाई आप प्रतिलिपि ऐप से कर सकते हैं. इसमें प्रत्येक सब्सक्रिप्शन पर 25 रूपये मिलते हैं, और इसका 42 प्रतिशत प्रतिलिपि ऐप आपको Pay करती है.

जैसे कि आपको 4 लोगों ने सब्सक्राइब किया, मतलब कि आपको कुल 100 रूपये मिले. लेकिन प्रतिलिपि ऐप आपको केवल 42 रूपये देगी बाकी का पैसा अपना रख लेती है.

आपको बता दें हर कोई लेखक प्रतिलिपि सुपरफैन सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को ज्वाइन नहीं कर सकता है. इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपके न्यूनतम 200 फॉलोवर होने चाहिए और पिछले 30 दिनों में 5 कंटेंट प्रकाशित होने चाहिए तभी आप इस प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए योग्य होंगें.

प्रतिलिपि ऐप से पैसे कैसे निकालें

Pratilipi App से कमाये हुए पैसों को आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं. जब आपके अकाउंट में न्यूनतम 50 रूपये हो जाते हैं तो प्रतिलिपि ऐप Automatic पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देती है.

इसके लिए आपको प्रतिलिपि ऐप में My Earning वाले सेक्शन में अपना बैंक अकाउंट जोड़ना होगा. आपको बता दें My Earning का ऑप्शन आपको तभी Show होगा जब आप प्रतिलिपि ऐप पर 1 रुपया कमा लेते हैं.

प्रतिलिपि सब्सक्रिप्शन प्लान (Pratilipi Subscription Plan)

यदि आप Pratilipi App पर प्रीमियम कंटेंट को पढना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रतिलिपि का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ेगा. प्रतिलिपि 3 प्रकार के सब्सक्रिप्शन प्लान की पेशकश करता है, 1 महीने, 6 महीने और 12 महीने. पाठक अपने बजट के अनुसार कोई एक प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं.

प्रतिलिपि ऐप के इन तीनों प्लान की प्राइस इस प्रकार से है –

  • 1 Month – 150
  • 6 Month – 750
  • 12 Month – 1500

FAQ: Pratilipi App Se Paise Kaise Kamaye

क्या मैं प्रतिलिपि ऐप से पैसे कमा सकता हूं?

जी हाँ आप प्रतिलिपि ऐप पर अपनी रचनायें प्रकाशित कर सकते हैं और फिर पाठकों के सपोर्ट के द्वारा और सुपरफैन सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के द्वारा प्रतिलिपि से पैसे कमा सकते हैं.

लिखकर पैसे कैसे कमाए?

आप प्रतिलिपि ऐप पर लिखकर पैसे कमा सकते हैं.

प्रतिलिपि ऐप से संपर्क कैसे करें?

यदि आपको प्रतिलिपि ऐप पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप इस नंबर 9999698249 पर कॉल करके या फिर [email protected] पर मेल भेजकर प्रतिलिपि की टीम से संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें –

अंतिम शब्द

तो दोस्तों अगर आप भी लेखक हैं और अपनी रचनायें प्रकाशित करके पैसे कमाने के लिए एक बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म को खोज रहे हैं तो Pratilipi आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इस लेख में हमने आपको प्रतिलिपि ऐप से पैसे कैसे कमाए की पूरी प्रोसेस बता दी है.

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में प्रतिलिपि ऐप से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम आपके हर सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें. साथ ही इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी पैसे कमाने वाले Pratilipi App के बारे में बतायें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment