हाल फिलहाल में Olymp Trade App काफी चर्चा में चल रही है, आपको अपने मोबाइल पर इस ऐप के काफी विज्ञापन भी देखने को मिलते होंगें. इन विज्ञापनों में आपको दिखाया जाता है कि कैसे Olymp Trade में लोगों की जिंदगी बदलकर उन्हें अमीर बना दिया तब आपके मन में कहीं ना कहीं यह सवाल आता होगा कि ओलंप ट्रेड से पैसे कैसे कमाए.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको ओलंप ट्रेड के बारे में पूरी जानकारी देंगें जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि Olymp Trade क्या है, Olymp Trade को डाउनलोड कैसे करें, ओलंप ट्रेड पर अकाउंट कैसे बनाए, Olymp Trade से पैसे कैसे कमाए, Olymp Trade से पैसे कैसे निकालें और क्या Olymp Trade सुरक्षित है.
आपको बता दें Olymp Trade एक इंटरनेशनल ब्रोकर है जो अपने उपयोगकर्ताओं को 100 से अधिक सम्पतियों और 30 से अधिक इंडिकेटर में ट्रेडिंग करने की अनुमति देती है, जो लोग ट्रेडिंग में माहिर होते हैं वह Olymp Trade के द्वारा आसानी से पैसे कमा लेते हैं.
Olymp Trade के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
Olymp Trade के बारे में
ऐप का नाम | Olymp Trade – trading online |
केटेगरी | Online Trading |
किसने लांच की | Saledo Global LLC |
मुख्यालय | St. Vincent & the Grenadines |
कब लांच हुई | Year 2014 |
न्यूनतम जमा राशि | $10 |
न्यूनतम ट्रेडिंग राशि | $1 |
न्यूनतम निकासी राशि | $10 |
ओवरआल रेटिंग | 4.3 / 5 Star |
कुल डाउनलोड | 5 Cr + |
सपोर्ट ईमेल | [email protected] |
डाउनलोड लिंक |
Olymp Trade क्या है
Olymp Trade एक अंतराष्ट्रीय ब्रोकर है जो अपने उपयोगकर्ताओं को 100+ वित्तीय साधनों और 30+ सूचकांकों में फोरेक्स ट्रेडिंग करने के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करवाती है. आप Olymp Trade में अपना अकाउंट बनाकर ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं और ट्रेडिंग से पैसे कमा सकते हैं.
Olymp Trade के द्वारा आप कमोडिटी जैसे कि गोल्ड, नेचुरल गैस, कॉपर में ट्रेडिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही स्टॉक मार्केट, क्रिप्टोकरेंसी, मेटल में भी ट्रेडिंग कर सकते हैं. दरसल यह एक बाइनरी ट्रेडिंग ऐप है जिसमें आपको किसी भी एसेट के ग्राफ को predict करना पड़ता है कि यह ऊपर जायेगा या नीचे और अगर आपकी प्रेडिक्शन सही निकलती है तो आपको इसमें प्रॉफिट होता है.
Olymp Trade को किसने बनाया?
Olymp Trade का स्वामित्व Saledo Global LLC के पास है. Olymp Trade की शुरुवात साल 2014 में हुई थी, आज यह दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में अपनी सेवाएँ देता है. Olymp Trade का मुख्यालय St. Vincent & the Grenadines में स्थित है.
क्या Olymp Trade सुरक्षित है?
जब भी हम ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट की बात करते हैं तो हमारे मन में सबसे पहले यही सवाल उठता है कि क्या यह प्लेटफ़ॉर्म सुरक्षित है जिस पर हम ट्रेडिंग कर रहे हैं.
Olymp Trade एक सुरक्षित ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें आप ट्रेडिंग करके जो भी प्रॉफिट कमाते हैं उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. दुनियाभर के 100 से भी अधिक देश के उपयोगकर्ता Olymp Trade पर ट्रेडिंग करके पैसे कमाते हैं.
अगर भारत की बात करें तो आपको बता दें Olymp Trade भारत की शेयर मार्केट और ट्रेडिंग नियामक एजेंसी SEBI में रजिस्टर्ड नहीं है और ना ही SEBI द्वारा इसे Regulate किया जाता है.
लेकिन यह ऐप भारत में बैन नहीं है और ना ही भारत सरकार ने इस ऐप पर कोई प्रतिबंध लगाया है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन इस ऐप को प्रमोट करते हैं इसलिए Olymp Trade भारत में भी ट्रेडिंग के लिए एक सुरक्षित एप्लीकेशन है.
हालाँकि अगर आपको Technical Analysis का नॉलेज नहीं है तो आप इसमें अपने पैसे गँवा भी सकते हैं, इसलिए अपने रिस्क पर ही आप Olymp Trade में ट्रेडिंग करें.
Olymp Trade की विशेषतायें
Olymp Trade की कुछ प्रमुख विशेषतायें हैं –
- आप 100 से अधिक वित्तीय साधनों और 30 से अधिक सूचकांकों में ट्रेडिंग कर सकते हैं.
- Olymp Trade पर आपको 70 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक प्रॉफिट होता है.
- सीखने के लिए एक डेमो अकाउंट दिया जाता है.
- वेब, एंड्राइड और iOS किसी भी डिवाइस में आप Olymp Trade के द्वारा ट्रेडिंग कर सकते हैं.
- 24 घंटे के अन्दर आपके कमाये हुए पैसे बैंक अकाउंट में आ जाते हैं.
- दुनिया के 100 से अधिक देशों में Olymp Trade का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- यह ऐप कई इंटरनेशनल भाषाओं को सपोर्ट करता है, आप अपनी पसंदीदा भाषा में इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Olymp Trade की कमियाँ
एक ओर जहाँ Olymp Trade के ढेर सारी विशेषतायें हैं वही दूसरी तरफ इसके कुछ नुकसान भी होते हैं जैसे कि –
- यदि आपको ट्रेडिंग नहीं आती है तो आपको नुकसान भी हो सकता है.
- यह SEBI के द्वारा रजिस्टर ऐप नहीं है.
- बिना पैसे इन्वेस्ट किये आप इस ऐप से पैसे नहीं कमा सकते हैं.
- बाइनरी ट्रेडिंग थोडा मुश्किल है क्योंकि इसमें आपको अनुमान लगाना होता है.
Olymp Trade को डाउनलोड कैसे करें
Olymp Trade App एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है. अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर के द्वारा Olymp Trade से पैसे कमा सकते हैं और अगर आप iOS यूजर हैं तो ऐप स्टोर से Olymp Trade App को डाउनलोड कर सकते हैं.
Olymp Trade App को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले आप अपने डिवाइस के अनुसार गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर को ओपन करें.
- इसके सर्च बार में Olymp Trade लिखकर सर्च करें.
- अब आपके सामने पहले ही नंबर पर Olymp Trade App आ जायेगी.
- आप Install पर क्लिक करके Olymp Trade App को अपने डिवाइस में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये.
- इस प्रकार से आप बहुत आसानी से Olymp Trade App को डाउनलोड कर सकते हैं.
Olymp Trade में अकाउंट कैसे बनाए
Olymp Trade App में ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के लिए इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा, Olymp Trade में अकाउंट बनाने की पूरी प्रोसेस हमने नीचे आपको बताई है.
- Olymp Trade App को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें.
- यहाँ पर आपको अकाउंट बनाने के लिए Facebook और Google. आप इन दोनों में से अपने अनुसार कोई एक सेलेक्ट कर सकते हैं.
- माना आपने Google सेलेक्ट किया है तो आप अपने डिवाइस में Log in सभी जीमेल ID में से उस जीमेल ID को सेलेक्ट कर लीजिये जिसके द्वारा आप Olymp Trade में अकाउंट बनाना चाहते हैं.
- इसके बाद आपको Start Trading का बटन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- अब आपको Olymp Trade App को इस्तेमाल करने के लिए कुछ निर्देश दिए जायेंगें जिन्हें आप पढ़कर Next पर क्लिक कर लीजिये.
बस इतना करते ही Olymp Trade पर आपका एक डेमो अकाउंट बन जायेगा जिसमें आपको ट्रेडिंग करने के लिए 10 हजार डेमो रूपये मिलते हैं. रियल ट्रेडिंग करने के लिए आपको Olymp Trade में कुछ पैसे add करने होंगें तभी आप यहाँ पर रियल ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
Olymp Trade में अकाउंट वेरीफाई कैसे करें
Olymp Trade App में आपको अपना अकाउंट verify भी करना पड़ता है, बिना अकाउंट वेरिफिकेशन के आप Olymp Trade से ट्रेडिंग करके कमाये हुए पैसों को withdrawal नहीं कर सकते हैं. Olymp Trade App में अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें.
- Olymp Trade App में सबसे ऊपर राइट साइड आपको Profile का आइकॉन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- जो नया पेज ओपन होगा उसमें Setting पर क्लिक करें.
- यहाँ पर Personal Setting पर क्लिक करें.
- अगर आपने Gmail ID के द्वारा Olymp Trade में अकाउंट बनाया है तो अपनी Gmail ID के Inbox को चेक करें.
- आपको Olymp Trade की तरफ से एक वेरिफिकेशन ईमेल आया मिलेगा
- इस ईमेल को ओपन करें और Confirm Emial पर क्लिक करके अपनी Gmail ID को वेरीफाई करें.
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है और आपके रजिस्टर नंबर पर जो OTP आयेगा उसे इंटर करके मोबाइल नंबर भी वेरीफाई कर लेना है.
- आप चाहे तो अपने फेसबुक Messenger के द्वारा Two Step Verification भी कर सकते हैं.
ये सब प्रोसेस को कम्पलीट करने के बाद आपका Olymp Trade अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा. और आप रियल ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं.
Olymp Trade में पैसे Add कैसे करें
जैसा कि हमने आपको उपर बताया Olymp Trade से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें रियल ट्रेडिंग करनी होती है जिसके लिए आपको कुछ पैसे Add करने होंगें.
आप न्यूनतम 700 रूपये Olymp Trade में Add कर सकते हैं. इसमें पैसे add करने के लिए आपको अनेक सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे कि UPI, Paytm, Skrill, IMPS, बैंक ट्रान्सफर, क्रिप्टो आदि. आप अपने सुविधा के अनुसार इनमें से किसी भी एक पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करके Olymp Trade में पैसे Deposit कर सकते हैं.
Olymp Trade में पैसे Add करने या Deposit करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- Olymp Trade App को ओपन करें.
- सबसे ऊपर Payment का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- अब Deposit पर क्लिक करें.
- जितने पैसे आप add करना चाहते हैं वह अमाउंट इंटर करें.
- जिसे Payment Method से आप पैसे add करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और फिर Next पर क्लिक करें.
- अब Payment Method की सारी डिटेल fill करके पेमेंट कम्पलीट कर लीजिये.
- इस प्रकार से आप Olymp Trade App में पैसे add कर सकते हैं, और फिर ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
ओलंप ट्रेड से पैसे कैसे कमाए
Olymp Trade से आप ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं. इसमें ट्रेडिंग करना काफी आसान है, आप 100+ एसेट और 30+ इंडिकेटर में ट्रेडिंग कर सकते हैं. आप न्यूनतम $1 से Olymp Trade में ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं.
Olymp Trade में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले आप इस ऐप में ऊपर बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके पैसे Deposit करने होंगें. अब आप Olymp Trade के होमस्क्रीन पर आ जाइए, यहाँ पर एक ग्राफ लगातार ऊपर नीचे जा रहा होगा. ग्राफ के सबसे ऊपर आप उस एसेट को सेलेक्ट कर सकते हैं जिसमें आप ट्रेडिंग करना चाहते हैं.
ग्राफ के नीचे आपको टाइम और मनी का ऑप्शन मिलता है. टाइम वाले ऑप्शन से आप सेट कर सकते हैं कि आप कितने समय तक ट्रेडिंग करना चाहते हैं और मनी वाले सेक्शन से आप सेट कर सकते हैं कि आप कितने रूपये की ट्रेडिंग करना चाहते हैं. माना आपने 1 मिनट और $10 को सेट किया है.
सबसे नीचे आपको Down और Up के दो ऑप्शन मिलते हैं. आपको अपनी Technical Analysis के आधार पर ग्राफ को predict करना पड़ता है कि यह किस ओर जायेगा. यदि आपको लगता है कि ग्राफ अगले 1 मिनट में नीचे की तरफ जायेगा तो Down पर क्लिक करें और अगर आपको लगता है ग्राफ ऊपर की और जायेगा तो Up पर क्लिक करें.
अगर आपकी प्रेडिक्शन सही निकलती है तो आपको 80 से 90 प्रतिशत तक प्रॉफिट होता है प्रॉफिट अलग – अलग एसेट पर अलग हो सकता है. लेकिन यदि आपकी प्रेडिक्शन सही नहीं निकलती है तो आप अपने पैसे गँवा सकते हैं. तो इस प्रकार से आप Olymp Trade में ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
Olymp Trade से पैसे कैसे निकालें
Olymp Trade से कमाये हुए पैसों को आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. इसमें न्यूनतम withdrawal राशि केवल $10 है. Olymp Trade से पैसे निकालने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले आप Olymp Trade को ओपन करें.
- सबसे ऊपर Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- Withdrawal पर क्लिक करें.
- नया पेज में आपको वह अमाउंट Show होगा जो कि Withdrawal के लिए Available है.
- इसमें से जितने पैसे आप निकालना चाहते हैं उस अमाउंट को इंटर करें.
- अपने बैंक अकाउंट की डिटेल fill करें, जैसे अकाउंट नंबर, IFSC कोड.
- इसके बाद Send a Request पर क्लिक करें.
- अब कुछ ही देर में Transaction कम्पलीट हो जायेगी और आपका प्रॉफिट आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा.
Olymp Trade से पैसे आपके बैंक अकाउंट में 24 से 48 घंटों का समय लगता है.
FAQ: Olymp Trade Se Paise Kaise Kamaye
Olymp Trade St. Vincent & the Grenadines देश की ऐप है. यह करिबियन द्वीप का एक देश है.
जी नहीं Olymp Trade कंपनी भारतीय शेयर मार्केट नियामक SEBI में रजिस्टर नहीं है.
Olymp Trade में आपको ग्राफ की सही प्रेडिक्शन करनी पड़ती है कि ग्राफ किस दिशा में जायेगा और अगर आपकी प्रेडिक्शन सही निकलती है तो आपको इससे पैसे कमाते हैं.
Olymp Trade ट्रेडिंग से पैसे कमाने वाली एक असली यानि रियल ऐप है. आप Olymp Trade पर ट्रेडिंग से कमाये हुए पैसों को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें –
- नेटफ्लिक्स से पैसे कैसे कमाए
- OctaFX से पैसे कैसे कमाए
- गुरु ट्रेड 7 से पैसे कैसे कमाए
- बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए
- इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कमाने के तरीके
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
- म्यूच्यूअल फंड से पैसे कैसे कमाए
- निफ्टी 50 से पैसे कैसे कमाए
- Groww App से पैसे कैसे कमाए
- 5पैसा एप्प से पैसे कैसे कमाए
- ज़ेरोधा एप्प से पैसे कैसे कमाए
- अपस्टोक्स से पैसे कैसे कमाए
- INDMoney App से पैसे कैसे कमाए
- क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको ओलंप ट्रेड से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में दी है, आप आर्टिकल पढ़कर समझ गए होंगें कि कैसे आप Olymp Trade में ट्रेडिंग कर सकते हैं और क्या यह ट्रेडिंग के लिए सुरक्षित ऐप है या नहीं.
उम्मीद करते हैं आपको Olymp Trade पर लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी. यदि अभी भी आपके मन में Olymp Trade से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देंगें. साथ ही इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.