Neha 9987 Contact App से पैसे कैसे कमाए (रोजाना 500 रूपये तक)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Neha 9987 Contact App से पैसे कैसे कमाए – हेलो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Neha 9987 Contact App (Sirf Masti) से पैसे कमाने के बारे में बतायेंगें. Neha 9987 एक मजेदार ऐप है जिसकी मदद से आप छोटे मोटे टास्क को कम्पलीट कैसे पैसे कमा सकते हैं.

हालाँकि इस ऐप से आप कोई बहुत अधिक पैसे नहीं कमा सकते हैं लेकिन दिनभर में 1 से 2 घंटे Neha 9987 ऐप में काम करके अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते हैं. यह ऐप आपको मौज मस्ती के साथ पैसे कमाने का अवसर देती है.

आज पोस्ट में हम आपको Neha 9987 App क्या है, Neha 9987 App को डाउनलोड कैसे करें, Neha 9987 ऐप से पैसे कैसे कमायें और Neha 9987 ऐप से कमाये पैसों को Withdrawal कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी देंगें. तो अगर आप भी ऑनलाइन मस्ती के साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें.

चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस ब्लॉग पोस्ट को.

Neha 9987 Contact App से पैसे कैसे कमाए

Neha 9987 Contact App Review in Hindi

App NameNeha 9987 Contact App (Sirf Masti)
CategoryOnline Earning
DeveloperTeam Neha 9987
Overall Rating4.3/ 5 Star
Total Download500K +
Payment OptionPaytm Wallet
Minimum Withdrawal1000 Coin

Neha 9987 Contact App क्या है?

Neha 9987 Contact App एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन है जिसमें आप विभिन्न तरीकों के द्वारा पैसे कमा सकते हैं. आप Neha 9987 App को गूगल में Apk डाउनलोड वेबसाइटों के द्वारा अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं और छोटे टास्क कम्पलीट करके, ऐप को रेफ़र करके, कैप्चा एंट्री करके आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

Neha 9987 App से कमाये हुए पैसों को आप आसनी से अपने Paytm Wallet के द्वारा निकाल भी सकते हैं. अगर आप दिनभर 1 से 2 घंटे काम करके 100 से 200 रूपये कमाना चाहते हैं तो Neha 9987 App आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. यह ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक सरल इंटरफ़ेस देती है.

Neha 9987 App को डाउनलोड कैसे करें

Neha 9987 Contact App को डाउनलोड करना आसान नहीं है क्योंकि अन्य पैसे कमाने वाले ऐप की भांति यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. लेकिन आप गूगल पर सर्च करके Neha 9987 Contact App को डाउनलोड कर सकते हैं. गूगल पर आपको अनेक सारे Apk वेबसाइटें मिल जायेंगीं इन Apk वेबसाइटों से आप Neha 9987 Contact App को डाउनलोड कर सकते हैं.

Neha 9987 Contact App को डाउनलोड करने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें.
  • सर्च बार में Neha 9987 Contact App Download लिखकर सर्च करें.
  • आपके सामने जो पहली वेबसाइट आयेगी इसे ओपन करें.
  • इस वेबसाइट में आपको Download का बटन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Neha 9987 Contact App आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगी.
  • यदि आप गूगल प्ले स्टोर के बाहर पहली बार किसी Apk फाइल को डाउनलोड कर रहे हैं तो इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के लिए Setting में जाकर Unknown Source को enable कर दीजिये.
  • अब आप Neha 9987 Contact App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

Neha 9987 App में अकाउंट कैसे बनाए

Neha 9987 Contact App से पैसे कमाने के लिए इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ता है. Neha 9987 App में अकाउंट बनाने की प्रोसेस काफी आसान है. आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके Neha 9987 App से पैसे कमा सकते हैं.

  • Neha 9987 App को इनस्टॉल करने के बाद आप इस ऐप को ओपन करें.
  • यहाँ पर आपको Sign Up का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • अब अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर इंटर करें और Next पर क्लिक करे. आप वही मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपके Paytm Wallet से लिंक है, इससे आपको पैसे निकालने में ज्यादा आसनी होगी.
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP इंटर करके Verify करवा लीजिये.
  • इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल इनफार्मेशन fill करनी है जैसे कि अपना नाम, जेंडर और जन्मतिथि. यह सब इनफार्मेशन fill करने के बाद आप Continue पर क्लिक करें.
  • अब आप Neha 9987 App में अकाउंट बन जायेगा और आप इसके डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगें.

इस प्रकार से आप बहुत आसानी से Neha 9987 App से पैसे कमा सकते हैं.

Neha 9987 Contact App से पैसे कैसे कमाए

यह तक आप समझ गए होंगें कि Neha 9987 App क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करें. चलिए अब आते हैं अपने लेख के मुख्य पॉइंट में और जानते हैं कैसे आप Neha 9987 App से पैसे कमा सकते हैं.

जब भी आप Neha 9987 Contact App पर किसी भी तरीके के द्वारा पैसे कमाते हैं तो आपको डायरेक्ट पैसे नहीं मिलते हैं, बल्कि इस ऐप पर आपको कुछ कॉइन मिलते हैं. आप इन कॉइन को अपनी करेंसी में कन्वर्ट करके Withdrawal कर सकते हैं. इसमें 1000 कॉइन 70 रूपये के बराबर होता है.

Neha 9987 Contact App से पैसे कमाना काफी आसान है क्योंकि इसमें पैसे कमाने के कई सारे तरीके मौजूद हैं. Neha 9987 ऐप से पैसे कमाने के सभी संभावित तरीकों के बारे में नीचे हमने आपको बताया है.

#1. Captcha Solve करके

Neha 9987 App से पैसे कमाने का सबसे प्रमुख तरीका है Captcha Solve. Neha 9987 App अपने उपयोगकर्ताओं को कैप्चा Solve करके पैसे कमाने का अवसर देती है.

जैसे ही आप Neha 9987 App में रजिस्टर करके इसके होमपेज पर पहंचते हैं तो आपको इसमें अलग अलग कैप्चा दिए जाते हैं जो नंबर और अल्फाबेट के रूप में होते हैं. आपको इन कैप्चा को सही सही भरकर हल करना पड़ता है और बदले में यह ऐप आपको पैसे देती है.

Neha 9987 App आपको 100 कैप्चा हल करने पर 20 रूपये तक देती है, और एक Captcha Solve करने में आपको मुश्किल से 5 सेकंड का समय लगेगा. अगर आपके पास दिन भर में एक घंटे भी फ्री समय रहता है तो आप Neha 9987 App पर Captcha Solve करके अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते हैं.

#2. Video देखकर

Neha 9987 App में आप विडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप में आपको कई सारे विडियो विज्ञापन देखने को मिलते हैं जिन्हें पूरा देखने पर यह ऐप आपको पैसे देती है.

दरसल जब भी आप Neha 9987 App पर कोई विडियो विज्ञापन देखते हैं तो उससे Neha 9987 App पैसे कमाती है और अपनी कमाई का कुछ प्रतिशत यह ऐप आपके साथ शेयर करती है. Neha 9987 App पर विज्ञापन आमतौर पर 30 सेकंड के होते हैं. विडियो विज्ञापन देखने पर आपको कुछ कॉइन मिलते हैं जो Withdrawal करते समय पैसों में कन्वर्ट हो जाते हैं.

#3. Task Complete करके

Neha 9987 App में आपको अनेक सारे छोटे छोटे टास्क मिल जाते हैं जिन्हें कम्पलीट करके भी आप इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं. इन टास्क में मुख्य रूप से किसी वेबसाइट या ऐप में Sign Up करना, ऐप को डाउनलोड करना, सर्वे में भाग लेना आदि शामिल हैं.

जब आप इन टास्क को कम्पलीट करते हैं तो आपको कुछ कॉइन मिलते हैं जिन्हें कि आप इंडियन रूपी में एक्सचेंज करके अपने Paytm Wallet में Withdrawal कर सकते हैं.

#4. Neha 9987 App को Refer करके

जिस प्रकार से सभी ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप में Refer and Earn का ऑप्शन होता है उसी प्रकार से Neha 9987 App में Refer and Earn का ऑप्शन है. आप Neha 9987 ऐप को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फॉलोवर के साथ रेफ़र करके भी अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं.

जब भी आप Neha 9987 ऐप को किसी यूजर को रेफ़र करते हैं और वह यूजर आपकी रेफरल लिंक के द्वारा Neha 9987 ऐप पर रजिस्टर करता है तो आपको 100 कॉइन मिलते हैं. जितने अधिक लोगों को आप Neha 9987 ऐप रेफ़र करेंगें उतनी ही ज्यादा कमाई आप इस ऐप के रेफरल प्रोग्राम से कर सकते हैं.

Neha 9987 App से पैसे कैसे निकालें

आप Neha 9987 Contact App के द्वारा कमाये गए पैसों को आसानी से अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं. जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि Neha 9987 App में आपको अपने Paytm number से रजिस्टर करना पड़ता है तभी आप अपने पैसे को Withdrawal कर सकते हैं.

Neha 9987 App में न्यूनतम payout 1000 कॉइन का है, अगर आप इस ऐप में 1000 कॉइन यानि 70 रूपये कमा लेते हैं तो इन कॉइन को नीचे बताई गयी प्रोसेस के द्वारा अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

  • सबसे पहले Neha 9987 App को ओपन करें.
  • सबसे ऊपर बने Wallet वाले आइकॉन पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर आपने जितने भी कॉइन इस ऐप से कमाये हैं वह सभी देखने को मिल जायेंगें. आप Withdrawal वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • जितना अमाउंट आप निकालना चाहते हैं उसे इंटर करें.
  • अपना Paytm Number कन्फर्म करें, और फिर Withdrawal की प्रोसेस को कम्पलीट कर लीजिये.
  • Withdrawal प्रोसेस कम्पलीट करने के 48 घंटों के अन्दर पैसे अपने Paytm Wallet में आ जायेंगें.

इस प्रकार से आप Neha 9987 App से अपने कमाये हुए पैसों को Withdrawal कर सकते हैं.

Neha 9987 App रियल है या फेक?

हमने Neha 9987 App के बारे में इन्टरनेट पर काफी सर्च किया लेकिन दुर्भाग्य से यह ऐप हमें कहीं भी नहीं मिली और ना ही इस ऐप के बारे में कोई Detail इनफार्मेशन. इसलिए यह बात स्पष्टता के साथ नहीं कही जा सकती है कि Neha 9987 App रियल है.

अपनी रिसर्च में हमें पता चला कि Neha 9987 App पहले एक WhatsApp ग्रुप हुआ करता था और यह बहुत लोकप्रिय ग्रुप था. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए Neha 9987 App की टीम में इसकी ऐप लांच की जिसमें यूजर ऊपर बताये गए तरीकों से पैसे कमा सकते थे.

लेकिन कुछ समय बाद इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया, पर फिर भी यह ऐप Apk वेबसाइटों पर उपलब्ध थी. लेकिन अब यह ऐप Apk वेबसाइटों में भी उपलब्ध नहीं है. यह ऐप अब बंद हो चुकी है आप इस ऐप के स्थान पर नीचे बताये गए online earning वाले ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

Neha 9987 App के अल्टरनेटिव अन्य ऐप

Neha 9987 App के कुछ बेस्ट alternative app निम्नलिखित हैं –

FAQ: Neha 9987 Contact App Se Paise Kaise Kamaye

Neha 9987 किस देश की ऐप है?

Neha 9987 एक भारतीय ऐप है लेकिन इस ऐप के मालिक, हेडऑफिस आदि के बारे में जानकारी इन्टरनेट पर मौजूद नहीं है और ना ही यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिलेगी.

क्या Neha 9987 ऐप अभी भी चलती है?

अभी के समय में Neha 9987 App बंद हो चुकी है, अब आपको यह ऐप प्ले स्टोर या ऑनलाइन वेबसाइटों पर नहीं मिलेगी. लेकिन इसके स्थान पर आप WinZO जैसे रियल ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें

निष्कर्ष,

दोस्तों इस लेख को पढ़कर आप समझ गए होंगें कि Neha 9987 Contact App से पैसे कैसे कमाए, यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे सरल तरीका ढूंड रहे हैं तो Neha 9987 App को डाउनलोड करके पैसे कमा सकते हैं. और अगर यह ऐप आपको कहीं नहीं मिलती है तो इसके alternative ऑनलाइन कमाई करने वाले ऐप को डाउनलोड करके पैसे कमा सकते हैं.

आपको Neha 9987 App के बारे में दी गयी यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बतायें और साथ ही इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment