किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन कैसे देखें (Live Train Location Dekhne Wala App)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

भारत में अधिकांश लोग ट्रेन के द्वारा यात्रा करते हैं, और हर कोई ट्रेन यात्री अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन की जानकारी प्राप्त करना चाहता है जिससे कि उसे पता चले कि जिस ट्रेन में वह यात्रा करने वाला है वह ट्रेन कहाँ पहुँचीं. इसके लिए वह गूगल पर सर्च करते रहता है कि किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन कैसे देखें? आपको बता दें Live Train Location Dekhne Wala App आपको यह सुविधा प्रदान करते हैं.

आप ट्रेन लोकेशन देखने वाले ऐप की मदद से किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन देख सकते हैं. ये ऐप भारतीय रेलवे से जुडी अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान करते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ ऐसे ही ऐप शेयर करने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपनी रेल यात्रा को आसान बना सकते हैं.

तो अगर आप भी घर बैठे स्मार्टफोन के द्वारा किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन कैसे देखें?

Live Train Location Dekhne Wala App

जैसा कि हमने आपको बताया मोबाइल में आपको अनेक सारी ऐसी मोबाइल एप्स मिल जाती हैं जिनकी मदद से आप किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन का पता कर सकते हैं.

इस लेख में हमने आपको 7 सबसे बेस्ट Live Train की Location देखने वाले ऐप के बारे में बताया है. जितने भी ऐप हमने इस लेख में आपको बताये हैं उन सभी के द्वारा आप भारतीय रेलवे की लगभग सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. जैसे लाइव ट्रेन की स्थिति देखना, ट्रेन के प्लेटफ़ॉर्म पर आने और जाने का समय, PNR की स्थिति और प्रेडिक्शन रेलवे टिकट बुकिंग आदि.

लाइव ट्रेन लोकेशन देखने वाला ऐप्स (Live Train Location Dekhne Wala App)

अगर आप भी अपने मोबाइल फोन में ऐप के द्वारा किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन को देखना चाहते हैं तो इस लेख में बताये गए सभी ऐप के बारे में ध्यान पूर्वक पढ़ें और फिर अपने अनुसार सबसे बेस्ट ऐप को डाउनलोड करें. इस लेख में हमने आपको सभी ऐप की विशेषताओं के बारे में भी बताया है.

तो यह रहे ट्रेन की लाइव लोकेशन देखने वाले सभी ऐप की सूची.

#1. Where is my Train

App NameWhere is my Train
Offer BySigmoid Labs and its affiliates
Required OSAndroid 5.0 & Up
Play Store Rating4.5 / 5 Star
Total Download100 Million +
Download Link 

Where is my Train किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन देखने के लिए एक बहुत ही पुराना और भरोसेमंद एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप लाइव ट्रेन का स्टेटस और up-to-date schedules देख सकते हैं. इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिना इन्टरनेट पर GPS के भी काम करता है, आप इस ऐप के द्वारा ऑफलाइन भी ट्रेन की लाइव लोकेशन देख सकते हैं.

इस ऐप के द्वारा आप तीन प्रकार से लाइव ट्रेन की लोकेशन देख सकते हैं एक ट्रेन के नंबर से, दूसरा ट्रेन के नाम से और तीसरा ट्रेन के डेस्टिनेशन से यानि कि ट्रेन कहाँ से कहाँ जाने वाली है.

Where is my Train App की विशेषतायें

  • 3 तरीकों से द्वारा ट्रेन की लोकेशन चेक कर सकते हैं, अगर आप ट्रेन नंबर और ट्रेन का नाम भूल जाते हैं तो ट्रेन के डेस्टिनेशन से लाइव लोकेशन देख सकते हैं.
  • आप डेस्टिनेशन अलार्म सेट कर सकते हैं जिससे इस ऐप में आपके डेस्टिनेशन पर पहुँच जाने पर अलार्म बजता है. इस feature की मदद से आप बिंदास से सोकर भी सफ़र कर सकते है.
  • बिना इन्टरनेट के भी ट्रेन की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं.
  • इसे ऐप के द्वारा आप भारतीय रेलवे वेबसाइट पर सीट की उपलब्धता और PNR status को चेक कर सकते हैं.
  • यह ऐप आपके डिवाइस की बहुत कम बैटरी का इस्तेमाल करता है.

#2. Indian Railway Train Status

App NameWhere is my Train
Offer ByMohan Noone
Required OSAndroid 4.4 & Up
Play Store Rating4.3 / 5 Star
Total Download10 Million +
Download Link 

Indian Railway Train Status एक बहुत ही अच्छा लाइव ट्रेन लोकेशन देखने वाला ऐप है जो कि लाइव चलती ट्रेन की स्थिति, समय सारिणी, स्टेशन की स्थिति, PNR Prediction और टिकट बुकिंग जैसे अनेक feature के साथ आता है. इसके अलावा इस ऐप में zero-fee cancellation का ऑप्शन भी है.

इस ऐप में आप ट्रेन माइक को विजेट के रूप में जोड़ सकते हैं और फिर ट्रेन, स्टेशन और पीएनआर स्थिति की जानकारी की सूचना सुनकर प्राप्त कर सकते हैं. ट्रेन माइक विजेट से आप बोलकर भी ट्रेन को सर्च भी कर सकते हैं.

Indian Railway Train Status की विशेषतायें

  • Zero-fee cancellation पर ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं.
  • ट्रेन की दो स्टेशनों के बीच लाइव स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • आप पता कर सकते हैं कि आपका टिकट RAC कन्फर्म है या इसके ख़त्म होनी की संभावना है.
  • ट्रेन में उपलब्ध सभी सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • ट्रेन माइक विजेट जोड़कर सुनकर ट्रेन लोकेशन, PNR स्टेटस आदि की सुचना प्राप्त कर सकते हैं.
  • Reservation date calculator की मदद से आप यात्रा की दी गई तारीख के लिए रिजर्वेशन खुलने की तारीख का पता लगा सकते हैं और इसके लिए reminder सेट कर सकते हैं.

#3. IRCTC Rail Connect

App NameIRCTC Rail Connect
Offer ByIRCTC Official
Required OSAndroid 5.0 & Up
Play Store Rating3.8 / 5 Star
Total Download50 Million +
Download Link 

IRCTC Rail Connect भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) की आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे कि IRCTC ने साल 2010 में लांच किया था. इस ऐप के द्वारा आप भारत में चलने वाली हर एक ट्रेन की लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं क्योंकि यह भारतीय रेलवे का आधिकारिक एप्लीकेशन है.

आप गूगल प्ले स्टोर से IRCTC ऐप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर इसक मदद से भारत में किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन चेक कर सकते हैं और साथ ही रेलवे टिकट बुक भी कर सकते हैं.

IRCTC Rail Connect App की विशेषतायें

  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक ऐप है इसलिए यह ऐप आपको बिल्कुल सटीक जानकारी देती है.
  • ऐप में टिकट वूकिंग की सुविधा शामिल है.
  • बायोमेट्रिक आधारित लॉगिन की सुविधा उपलब्ध है.
  • PNR रिजर्वेशन स्टेटस जानने के लिए PNR Enquiry की सुविधा है.
  • ट्रेन सर्च, ट्रेन रूट और ट्रेन में सीट उपलब्धता को चेक कर सकते हैं.
  • बार-बार यात्रा करने वाले यात्रियों को मैनेज करने के लिए मास्टर यात्री सूची सुविधा उपलब्ध है.
  • बोर्डिंग प्वाइंट बदल सकते हैं.
  • एक महीने में 12 ट्रेन टिकट बुकिंग का लाभ उठाने के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से आधार लिंकिंग सुविधा प्रदान करता है.

#4. ixigo Train Status Ticket Book PNR

App NameTrain Status Ticket Book PNR
Offer Byixigo
Required OSAndroid 5.0 & Up
Play Store Rating4.5 / 5 Star
Total Download100 Million +
Download Link 

ixigo Train Status Ticket Book PNR, IRCTC के द्वारा अधिकृत पार्टनर और ट्रेन टिकट बुकिंग मोबाइल एप्लीकेशन है. इस ऐप के द्वारा आप भारतीय रेलवे के 5 हजार से अधिक ट्रेन की लाइव लोकेशन, PNR स्टेटस और प्रेडिक्शन, ट्रेन चलने की स्थिति और अलार्म फ्री में ट्रेन टिकट कैंसिल जैसी अनेक सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

इस ऐप की सहायता से आप न केवल भारतीय रेलवे का स्टेटस चेक कर सकते हैं बल्कि मेट्रो, बस और फ्लाइट की स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं. यह एक All in One है जिसे डाउनलोड करने के बाद आपको अलग अलग वाहनों के लिए अलग ऐप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

ixigo App की विशेषतायें

  • भारतीय रेलवे में किसी भी ट्रेन की लाइव स्थिति चेक कर सकते हैं.
  • PNR की स्थिति और पूर्वानुमान प्राप्त कर सकते हैं. जिससे आपको पता कर सकते हैं कि आपकी भारतीय रेलवे की सीट पक्की है या नहीं.
  • ट्रेन सीट की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं.
  • ट्रेन चलने की स्थित और अलार्म की सुविधा उपलब्ध है.
  • टिकट बुक कर सकते हैं.
  • बिना किसी शुल्क के टिकट कैंसिल कर सकते हैं.
  • ट्रेन के अलावा बसों, फ्लाइट और मेट्रो के लाइव स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं.
  • यह ऐप ऑफलाइन भी काम करता है.
  • हिन्दी, मराठी, गुजराती, बंगाली, तेलुगू, तमिल या कन्नड़ भाषा में ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

#5. Indian Railway & IRCTC Info app

App NameIndian Railway & IRCTC Info app
Offer ByIRCTC & Indian Railway App by SmartApps India
Required OSAndroid 4.1 & Up
Play Store Rating4.4 / 5 Star
Total Download10 Million +
Download Link 

Indian Railway & IRCTC Info app ट्रेन बुकिंग और भारतीय रेलवे की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए एक बेस्ट ऐप है. इस ऐप के द्वारा आप IRCTC ट्रेन टिकट बुकिंग, NTES लाइव ट्रेन चलने की स्थिति, PNR स्थिति और प्रेडिक्शन तथा सभी भारतीय रेलवे की जानकारी देख सकते हैं.

इसके अलावा इस ऐप में ट्रेन की सीट का नक्शा, सीट की उपलब्धता, भारतीय रेलवे की ट्रेन enquiry, प्लेटफ़ॉर्म का विवरण, IRCTC किराया enquiry, रेलवे स्टेशन की जानकारी आदि विशेषतायें शामिल हैं.

IRCTC Info app की विशेषतायें

  • लाइव ट्रेन चलने की स्टेटस को चेक कर सकते हैं.
  • अपने डेस्टिनेशन के लिए अलार्म सेट कर सकते हैं.
  • स्टेशनों के बीच ट्रेन और सीट की उपलब्धता चेक कर सकते हैं.
  • सटीक ट्रेन शेड्यूल और रूट विवरण प्राप्त कर सकते हैं.
  • PNR की स्थिति और प्रेडिक्शन को चेक कर सकते हैं.
  • IRCTC किराये की पूछताछ कर सकते हैं.

#6. NTES

App NameNTES
Offer ByCentre for Railway Information Systems
Required OSAndroid 4.4 & Up
Play Store Rating4.1 / 5 Star
Total Download10 Million +
Download Link 

NTES (National Train Enquiry System) भारतीय रेलवे के द्वारा स्थापित की गयी एक आधिकारिक मोबाइल ऐप है जिसकी मदद से आप भारतीय रेलवे के सभी ट्रेनों का रियल टाइम टेबल, ट्रेन के लाइव स्टेशन, स्टेशनों के बीच ट्रेनें, कैंसिल की गयी ट्रेनों, Rescheduled ट्रेन और Diverted ट्रेन की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इस ऐप का इस्तेमाल ऑफलाइन करना भी संभव है, साथ ही यह ऐप भारत की कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है. आप अपने क्षेत्रीय भाषा में NTES ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

NTES App की विशेषतायें

  • सभी ट्रेनों का वास्तविक टाइम टेबल चेक कर सकते हैं.
  • ट्रेन के लाइव स्टेशन को चेक कर सकते हैं,
  • स्टेशनों के बीच की सभी ट्रेनों को चेक कर सकते हैं.
  • जो ट्रेनें कैंसिल हो गयी हैं, परिवर्तित हो गयी हैं या फिर पुनर्निर्धारित की गयी हैं उन सभी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

#7. Tripozo – Train Live Status Booking PNR

App NameTripozo – Train Live Status Booking PNR
Offer ByTripozo
Required OSAndroid 5.0 & Up
Play Store Rating4.1 / 5 Star
Total Download10 Million +
Download Link 

Tripozo भी एक बेहतरीन लाइव ट्रेन की लोकेशन देखने वाला ऐप है जो कि IRCTC अधिकृत पार्टनर है. इस ऐप की मदद से आप रेलवे टिकट बुकिंग भी कर सकते हैं. यह ऐप कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है जिसमें प्रेडिक्शन के साथ PNR स्टेटस देख सकते हैं, लाइव NTES चलने का स्टेटस जांच कर सकते हैं, किसी भी ट्रेन को ट्रैक कर सकते हैं आदि.

भारती रेलवे की जानकारी प्रदान करवाने के साथ इस ऐप की सहायता से आप फ्लाइट और बसों की टिकट बुक कर सकते हैं अपने बजट के अनुसार सबसे बेस्ट होटल बुक कर सकते हैं आदि.

Tripozo App की विशेषतायें

  • लाइव ट्रेन की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं.
  • प्रेडिक्शन के साथ PNR स्टेटस को चेक कर सकते हैं.
  • ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं.
  • किराया कैलक्यूलेटर की मदद से ट्रेन का किराया पता कर सकते हैं.
  • ट्रेन के आने और जाने का समय चेक कर सकते हैं.
  • बस और फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं.
  • ठहरने के लिए होटल बुक कर सकते हैं.

FAQ: Live Train Location Dekhne Wala App

ट्रेन लाइव लोकेशन के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Where is my Train अभी तक का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद लाइव ट्रेन की लोकेशन देखने वाला मोबाइल ऐप है.

भारतीय रेलवे की ऑफिसियल ऐप कौन सी है?

IRCTC Rail Connect भारतीय रेलवे की एक ऑफिसियल एप्लीकेशन है.

Q – ट्रेन की टिकट किस ऐप से बुक करें?

Indian Railway Train Status ट्रेन की टिकट को बुक करने वाला एक अच्छा ऐप है जिसके द्वारा आप किसी भी ट्रेन की टिकट को बुक कर सकते हैं और बिना किसी शुल्क के ट्रेन की टिकट को कैंसिल भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

तो दोस्तों अब आप सीख गए होंगें कि किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन कैसे देखें. आप अपनी सुविधा के अनुसार इस लेख में बताये गए किसी भी एक ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर भारतीय रेलवे के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल Live Train Location Dekhne Wala App जरुर पसंद आया होगा. आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वे भी किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन को देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment