जिनके पास खुद की वेबसाइट/ ऐप है वे सभी लोग Google Analytics के बारे में जानते ही होंगे। फिर भी मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह एक फ्री वेबसाइट/ ऐप मॉनिटरिंग टूल है। इसका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट ट्राफिक, यूजर्स के व्यवहार, वेबसाइट कन्वर्जन, विजिटर डेमोग्राफिक्स और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।
लेकिन, क्या आप जानते है कि आप Google Analytics से पैसे भी कमा सकते है? जी हां, आप Google Analytics से वेबसाइट के डेटा का विश्लेषण करके विभिन्न तरीकों से पैसे भी कमा सकते है। हालांकि अभी आपके मन में “गूगल एनालिटिक्स से पैसे कैसे कमाए” से संबधित की कई सवाल आ रहे होंगे। लेकिन, आपके इन सभी सवालों का जवाब ढूंढ़ने में यह लेख आपकी मदद कर सकता है।
क्योंकि, आज हम इस के माध्यम से “Google Analytics Se Paise Kaise Kamaye” के बारे में विस्तार से जानने वाले है। अत: इस लेख को पूरा जरुर पढ़े।
Google Analytics क्या है?
Google Analytics एक मुफ्त ऑनलाइन वेबसाइट/ ऐप मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म है। इसका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट या ऐप के यूजर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको एक ट्रेकिंग कोड मिलता है जिसे वेबसाइट के सभी वेब पेजों पर लगाना होता है। उसके बाद आप अपनी Website के विजिटर्स के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
जैसे कि आपकी वेबसाइट पर रोजाना, प्रतिमाह और सालाना कितना ट्राफिक आ रहा हैं, ट्राफिक किस क्षैत्र, राज्य या देश से आ रहा हैं, ट्राफिक किसके माध्यम से आ रहा है यानि कि Direct search, Organic Search, Google Ads, Referral या Social Media से, विजिटर किस डिवाइस का इस्तेमाल कर रहा है, किन किन पेजों पर जा रहे हैं और कितने समय के लिए रुक रहे हैं? आदि।
गूगल एनालिटिक्स के मुख्य फीचर्स
Google Analytics में आपको निम्नलिखित फीचर्स मिलते हैं
1. रियल-टाइम रिपोर्ट्स
इस फीचर का इस्तेमाल करके आप विजिटर की रियल टाइम एक्टिविटी के बारे में जान सकते है। यानि कि आप इसकी मदद से यह पता कर सकते है कि इस समय विजिटर आपकी वेबसाइट पर क्या कर रहे हैं।
2. अधिग्रहण रिपोर्ट्स
इस फीचर की मदद से आप ट्राफिक के स्रोतों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। यानि कि आपकी वेबसाइट पर विजिटर कहां से आ रहे है? जैसे कि Direct Search, Organic Search, Google Ads, Referral या Social Media से।
3. व्यवहार रिपोर्ट्स
इसकी मदद से आप यह जान सकते है कि विजिटर आपकी वेबसाइट पर क्या कर रहे है।
4. ऑडियंस रिपोर्ट्स
इसकी मदद से आप अपने विजिटर्स से संबधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। जैसे कि विजिटर की आयु, लिंग और रुचियां।
अगर आपकी ई-कॉमर्स वेबसाइट है, तो यह फीचर आपके लिए काफी फायदेमंद है। आप इसका इस्तेमाल करके यह जान सकते है विजिटर आपकी वेबसाइट पर क्या खरीद रहे हैं या क्या कर रहे हैं।
गूगल एनालिटिक्स से पैसा कमाने का तरीका
“Google Analytics से पैसे कैसे कमा सकते है” के बारे में जानने से पहले मैं आपको बता दूं कि Google Analytics की मदद से प्रत्यक्ष रुप से पैसे कमाने का कोई तरीका नहीं है, लेकिन आप Google Analytics की मदद से अप्रत्यक्ष तरीके से पैसे कमा सकते है जिसके कई तरीके है।
दोस्तों सीधे तौर पर गूगल एनालिटिक्स से पैसे कमाने कोई विकल्प नहीं है. परतुं आप गूगल एनालिटिक्स की सेवाओं का उपयोग करके विभिन्न तरीकों से कमाई कर सकते है, जो निम्न है.
#1. दुसरे Google Analytics अकाउंट सेटअप करके पैसे कमाए
अगर आपको Google Analytics से संबधित पूरी जानकारी है, तो आप दुसरों लोगों के Google Analytics अकाउंट सेटअप करके पैसे कमा सकते है। यदि आप चाहे तो, आप फ्रीलांसर बनकर लोगों को Google Analytics संबधित सर्विस दे सकते है।
#2. Google AdSense को एनालिटिक्स से जोड़ कर पैसे कमाए
Google Analytics के साथ, आप AdSense जैसे ऐड नेटवर्क का उपयोग करके अधिक कमाई कर सकते है। आप गूगल एडसेंस अप्रुवल लेकर अपनी वेबसाइट/ ब्लोग पर विज्ञापन दिखा सकते है। इसके बाद अगर कोई यूजर उस ऐड पर क्लिक करता है या कुछ खरीदता है, तो आपको कुछ कमीशन मिलता है।
यहां पर आप Google Analytics का इस्तेमाल करके अपने विजिटर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। जैसे कि कितने विजिटर्स ने आपकी ऐड पर क्लिक किया है और उस विज्ञापन के प्रति विजिटर का व्यवहार कैसा था? इस तरह आप Google Analytics से प्राप्त डाटा का इस्तेमाल करके आप गूगल एडसेंस अधिक कमाई कर सकते है।
#3. Google Analytics एक्सपर्ट बनकर पैसे कमाए
आजकल बहुत सारी डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों में Google Analytics Export की जरुरत होती है। इसलिए अगर आपको अच्छे तरह Google Analytics का इस्तेमाल करना आता है, तो आप गूगल एनालिटिक्स एक्सपर्ट बनकर पैसे कमा सकते है। आप उन कंपनियों के लिए गूगल एनालिटिक्स टूल को मैनेज करक हर महीने 20 हजार से 30 हजार रुपये तक कमा सकते है।
#4. Affiliate Marketing के जरिये
आप Google Analytics का इस्तेमाल करके Affiliate Marketing से होने वाली कमाई को बढ़ा सकते है। आप गूगल एनालिटिक्स का इस्तेमाल करके अपने विजिटर के व्यवहार का विश्लेषण कर सकते है। उसके बाद आप अपने विजिटर के लिए उपयोगी प्रोडक्ट्स की Affiliate Marketing करके अच्छी कमाई कर सकते है।
#5. ई-कॉमर्स वेबसाइट के साथ Google Analytics उपयोग करके
यदि आपकी कोई ई-कॉमर्स वेबसाइट है, तो आप Google Analytics की मदद से अपनी बिक्री बढ़ा सकते है। आप Google Analytics का इस्तेमाल करने अपने ग्राहकों के बारें विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। उसके बाद आप गूगल एनालिटिक्स से प्राप्त जानकारी का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों को उनके लिए प्रासंगिक प्रोडक्ट्स के बारे में बता सकते है।
#6. डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर बनकर पैसे कमाए
आप Google Analytics की मदद से Digital Marketing Manager बनकर पैसे कमा सकते है। डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर बनकर आप Google Analytics की मदद मार्केट को ट्रैक कर सकती है, मार्केटिंग डेटा को समझ सकती है और उसके बाद एक प्रभावी मार्केटिंग रणनीति बना सकते है।
#7. डिजिटल मार्केटिंग एनालिस्ट बनकर पैसे कमाए
चुंकि डिजिटल मार्केटिंग एनालिस्ट ट्राफिक, कन्वर्जन रेट, विजिटर डेमोग्राफिक्स और अन्य डिजिटल मार्केटिंग के महत्वपूर्ण मैट्रिक्स के लिए गूगल एनालिटिक्स का इस्तेमाल करता है। इसलिए अगर आपकों गूगल एनालिटिक्स की पूरी जानकारी है, तो आप भी डिजिटल मार्केटिंग एनालिस्ट बनकर पैसे कमा सकते है।
#8. SEO स्पेशलिस्ट बनकर पैसे कमाए
मैं आपको बता दूं कि एक एसईओ स्पेशलिस्ट वेबसाइट ट्राफिक को समझनें तथा एक प्रभावी रणनिति बनाने के लिए गूगल एनालिटिक्स टूल का ही इस्तेमाल करता है। इसलिए अगर आपकों गूगल एनालिटिक्स की जानकारी है, तो आप SEO स्पेशलिस्ट बनकर भी पैसे कमा सकते है।
#9. Google Analytics के लिए ऑनलाइन कोर्स बनाए
अगर आपकों Google Analytics से संबधित कंप्लीट जानकारी है, तो आप दुसरें लोगों को गूगल एनालिटिक्स के बारे में सीखानें के लिए ऑनलाइन कोर्स बना सकते है। Google Analytics के लिए ऑनलाइन कोर्स बनाकर उसे विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकतें है। इसके अलावा आप यूट्यूब पर भी लोगों को Google Analytics के उपयोग के बारे में बता सकते है।
Google Analytics का इस्तेमाल कैसे करें
आइये अब हम यह भी जान लेते है कि Google Analytics का इस्तेमाल कैसे करें? Google Analytics का इस्तेमाल करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप 1. गूगल एनालिटिक्स पर अकाउंट बनाएं
Google Analytics का इस्तेमाल करने से पहले आपको इस पर अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपको गूगल एनालिटिक्स की वेबसाइट पर जाना है और उसमें साइन इन करना है। साइन इन करने के बाद आपकों “अकाउंट बनाएं” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट या ऐप के लिए अकाउंट, प्रॉपर्टी और डेटा स्ट्रीम बनाना होगा।
स्टेप 2. सभी वेब पेजों में अपना ट्रेकिंग कोड जोड़े
डेटा स्ट्रीम बनाते समय आपको एक ट्रेकिंग कोड मिलता है। मैं आपको बता दूं कि यह ट्रैकिंग कोड एक छोटा सा जावास्क्रिप्ट कोड है। आपको उस कोड को अपनी वेबसाइट के सभी वेब पेज में जोड़ना होता है। इस कोड को आप सामान्यत: हैड वाले सेक्शन में जोड़ सकते है। या फिर, आप अपनी वेबसाइट बिल्डर या सीएमएस का उपयोग करके भी इस कोड को जोड़ सकते है।
स्टेप 3. गूगल एनालिटिक्स की रिपॉर्ट देखें
ट्रैकिंग कोड जोड़ने के कुछ देर बाद आप Google Analytics का इस्तेमाल करके डाटा देख सकते है। इसमें आप विभिन्न प्रकार की Matrix और Dimensions के रिपॉर्ट देख सकते है। इसमें Page Visits, Visit Analytics, Path Of Visits, Conversion Rate आदि शामिल है।
स्टेप 4. कस्टम रिपॉर्ट तैयार करें
यहां पर आपको कस्टम रिपॉर्ट बनाने की भी सुविधा मिलती है। यहां पर आपको स्पेशिक मेट्रिक्स और Dimensions की सुविधा मिलती है। आप इनका इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट के लिए जरुरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
गूगल एनालिटिक्स के फायदे
Google Analytics के निम्नलिखित फायदे है
- आप Google Analytics का इस्तेमाल करके उन क्षैत्रों के बारे में जान सकते हैं जहां पर आप अधिक ट्राफिक प्राप्त कर सकते है। फिर, उस क्षैत्र में काम करके आप अपनी वेबसाइट पर ट्राफिक प्राप्त कर सकते है।
- Google Analytics का उपयोग करके आप यह पता कर सकते है कि आपकी वेबसाइट पर ट्राफिक कहां से आ रहा है।
- Google Analytics की मदद से आप अपने विजिटर के व्यवहार को समझ सकते है। आप यह देख सकते है कि विजिटर आपकी वेबसाइट पर क्या कर रहे है।
- गूगल एनालिटिक्स की मदद से आप यह भी देख सकते है कि आपके मार्केटिंग अभियान कितने सफल हुए है।
Google Analytics उन सभी लोगों के लिए लाभकारी है जिनके पास स्वंय की कोई वेबसाइट या ऐप है और जो अपने विजिटर के व्यवहार, रुचियां, जरुरत और स्थिति आदि के बारे में जानना चाहते हों।
गूगल अपनी वेबसाइट के परफोर्मेंश के बारे में जानने के लिए, ट्राफिक स्रोतों का पता लगाने के लिए, वेबसाइट के विजिटर का व्यवहार जानने के लिए और मार्केटिंग रणनीतियों की सफलता के बारे में जानने के लिए यह महत्वपूर्ण है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि गूगल एनालिटिक्स का इस्तेमाल करके प्रत्यक्ष तरीके से पैसे कमाना असंभव है, लेकिन आप गूगल एनालिटिक्स की मदद से अप्रत्यक्ष तरीके से पैसे कमा सकते है। जैसे कि गूगल एडसेंस लेकर, दुसरों के लिए गूगल एनालिटिक्स अकाउंट सेटअप करके, एफ्लिएट मार्केटिंग करके, फ्रीलांसिंग करके, गूगल एनालिटिक्स एक्सपर्ट्स बनकर आदि।
निष्कर्ष: गूगल एनालिटिक्स कमाई कैसे करें?
अत: मैं उम्मीद करता हूं कि इस लेख (Google Analytics Se Paise Kaise Kamaye) को पढ़ने के बाद आप जान चुके होंगे कि Google Analytics की मदद से प्रत्यक्ष तरीके से पैसे कमाना असंभव है, लेकिन गूगल एनालिटिक्स का इस्तेमाल करके कई सारे अप्रत्यक्ष तरीकों से पैसे कमा सकते है।
आज मैने इस लेख में “Google Analytics से पैसे कैसे कमाए” के बारे में कंप्लीट जानकारी आपके साथ शेयर करने की कोशिश की है, लेकिन यदि अभी भी आपके मन गूगल एनालिटिक्स से संबधित कोई प्रश्न है, तो आप बैझिझक कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है।