फाइवर से पैसा कैसे कमाए: आप फ्रीलांसिंग के बारे में जरूर जानते होंगे, जिसके लिए Fiverr एक बेस्ट प्लेटफॉर्म माना जाता है। Fiverr एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से आप लाखों रुपये कमा सकते है। मैंने खुद भी fiverr की मदद से फ्रीलांसिंग का काम किया है, और हर महीने 40 से 80 हजार रुपये कमाए हैं। अगर आप जानना चाहते है कि Fiverr Se Paise Kaise Kamaye, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि इस आर्टिकल में, मैं आपके साथ अपना Experience साझा करूंगा।
Fiverr एक वर्ल्ड फेमश फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, जहां पर किसी भी प्रकार का फ्रीलांसिंग काम ढूंढ सकते है। इस पर आपको दुनिया भर के क्लाइंट मिलेंगे, जिससे आप लाखों रुपये कमा सकते है। Fiverr पर आप अपने काम के लिए मर्जी से पैसे चार्ज कर सकते है। आपको केवल फाइवर पर अपनी एक Gig बनानी है, जिसके बाद क्लांइट खुद आपके पास आएंगे।
चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि फाइवर क्या है, यह कैसे काम करता है, और इससे पैसे कैसे कमाए?
Fiverrr क्या है?
Fiverr एक विश्व प्रसिद्ध फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, जहां पर फ्रीलांसर अपनी सर्विस क्लाइंट्स को ऑफर करते हैं। अगर आप एक फ्रीलांसर है तो फाइवर आपके लिए एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट हो सकती है। इसमें आपको केवल अपनी एक Gig बनानी पड़ती है, जिसके बाद क्लाइंट खुद आपके पास आते हैं। इस वेबसाइट को 2010 में Shai wininger तथा Micha Kaufman ने लॉन्च किया था।
फाइवर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। आप यहां पर अपनी स्किल के आधार पर किसी भी प्रकार का काम कर सकते है। इसमें आपको काम करने के लिए Graphics & Design, Programming & Tech, Digital Marketing, Video & Animation, Writing & Translation, AI Service जैसी काफी सारी कैटेगरीज़ मिलेगी।
Fiverr की एक मोबाइल एप्लीकेशन भी है, जिसे आप डाउनलोड करके फाइवर को मोबाइल से यूज़ कर सकते है। अगर हम बात करें कि Fiverr Se Paise Kaise Kamaye, तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको अपनी Gigs बनानी होगी जिसकी मदद से आपको प्रोजेक्ट मिलेंगे। इस तरह आप फाइवर से हजारों लाखों रुपये कमा सकते है।
फाइवर (Fiverr) कैसे काम करता है?
जैसा की मैंने आपको बताया कि फाइवर एक ऑनलाइन फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म है, जहां पर फ्रीलांसर अपनी स्किल को बेचकर पैसे कमा सकते है। Fiverr पर दो प्रकार के अकाउंट बनाए जाते हैं, 1. Become a seller, 2. Become a buyer. अगर आप Fiverr पर कोई सर्विस बेचकर पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको “Become a seller” का अकाउंट बनाना होगा। और अगर आप कोई सर्विस लेना चाहते है तो आपको “Find a service” का अकाउंट बनाना होगा।
Fiverr एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो फ्रीलांसर और क्लाइंट को जोड़ने का काम करता है। यहां पर बहुत सारे फ्रीलांसर काम प्राप्त करने के लिए Gigs बनाकर अपलोड करते है। और इन्हीं Gigs के आधार पर क्लाइंट फ्रीलांसर को काम देते है। इसके बाद फ्रीलांसर उस काम को कंप्लिट करते है, जिसके लिए क्लाइंट उनको पैसे देता है।
हालांकि फ्रीलांसर को पूरे पैसे नहीं मिलते है क्योंकि Fiverr अपना 5.5% से 20% तक का कमीशन चार्ज करता है। इस तरह फाइवर और फ्रीलांसर दोनों ही अच्छी कमाई करते हैं। और दूसरी तरफ क्लाइंट (Buyer) को आसानी से काम करने वाले मिल जाते है। इस तरह Fiverr फ्रीलांसर और क्लाइंट को मिलाने का काम करता है।
Fiverr पर अकाउंट कैसे बनाए
Fiverr से पैसे कैसे कमाए, यह जानने से पहले आपको फाइवर पर अपना अकाउंट बनाना होगा। चलिए मैं आपको फाइवर पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बताता हूँ।
- सबसे पहले आपको Fiverr की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप Fiverr के ऐप को भी यूज़ कर सकते है।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको “Become a seller” पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको साइन अप के लिए तीन ऑप्शन मिलेंगे- फेसबुक अकाउंट, गूगल अकाउंट और ईमेल आईडी। मेरी सलाह है कि आप अपने अकाउंट गूगल अकाउंट से साइन अप करें।
- आपको “Continue with Google” पर क्लिक करना है, और फिर आपको अपना User name देना है। इसके बाद Sign Up बटन पर क्लिक करना है।
- अंत में आपको Got it बटन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा। हालांकि अभी आपका अकाउंट पूरी तरह तैयार नही हैं, क्योंकि अभी आपको अपनी प्रोफाइल भी तैयार करनी होगी।
- प्रोफाइल एडिट करने के लिए टॉप राइट कोर्नर में दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें, और फिर “Profile” ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब आप यहां पर अपनी प्रोफाइल को एडिट कर सकते है, जिसमें आप अपने बारे में बता सकते हैं।
- प्रोफाइल को एडिट करने के बाद आपको सेटिंग में जाना होगा, जिसके लिए आपको दोबार प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है, और फिर “Setting” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- सेटिंग में आपको सबसे पहले Account में जाना है, और अपना Full Name दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको Security के ऑप्शन में जाना है, और अपने मोबाइल नंबर को Verify करना है। आप यहां से अपने पासवर्ड भी बदल सकते है।
- आप Notifications, Business Information और Payment method को अपने हिसाब से सेट कर सकते है।
- अब आपका अकाउंट पूरी तरह तैयार है। आपको अब केवल Gig बनानी है ताकि आपको काम मिल सकें।
फाइवर से पैसे कैसे कमाए (Fiverr Se Paisa Kaise Kamaye)
Fiverr पर पैसे कमाना बहुत ही आसान है, जिसके लिए आपको सबसे पहले एक Seller अकाउंट बनाना होगा, ताकि आप अपनी स्किल को बेचकर पैसे कमा सकें। इसके बाद आपको अपना Gig बनाना होगा ताकि आप क्लाइंट से काम प्राप्त कर सकें। अगर आपको काम मिल जाता है तो उसके बाद काम को कंप्लिट करके आप पैसे कमा सकते है।
चलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप फाइवर से पैसे कमाने का तरीका बताता हूँ।
- स्टेप 1: अगर आप एक फ्रीलांसर है, और आप अपनी स्किल की मदद से पैसे कमाना चाहते है तो आपको एक “Become a seller” का अकाउंट बनाना होगा। आप अपना अकाउंट Fiverr ऐप की मदद से भी बना सकते है।
- स्टेप 2: फाइवर पर अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी स्किल पर काम करना होगा। मतलब आपको अपनी कोई भी एक स्किल सेलेक्ट करनी होगी, और फिर उसमें एक्सपर्ट बनना होगा।
- स्टेप 3: अब आपको अपनी स्किल से संबंधित एक Gig बनानी होगी। ध्यान दे कि आपको Gig काफी सोच समझकर और SEO को ध्यान में रखते हुए बनानी होगी, ताकि आपकी Gig फाइवर की अन्य Gigs में से सबसे ऊपर दिखाई दें।
- स्टेप 4: अगले स्टेप में आपको अपनी Gig का प्रमोशन और मार्केटिंग करनी है, ताकि आपकी सर्विस के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चले। Gig को प्रमोट करने के लिए आप सोशल मीडिया जैसे- इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, यूट्यूब आदि को यूज़ कर सकते है।
- स्टेप 5: अगर आपको किसी क्लाइंट से काम मिलता है तो उसे पूरी शिद्दत से करें। आप क्लाइंट की डिमांड और जरूरत को समझें और हाई क्वालिटी वर्क प्रदान करें।
- स्टेप 6: आपको अपने काम में अपना पूरा बेस्ट देना है, ताकि क्लाइंट आपको पॉजिटिव फीडबैक और अच्छी रेटिंग दे। पॉजिटिव फीडबैक और अच्छी रेटिंग से आपकी प्रोफाइल और भी ज्यादा विश्वसनीय और भरोसेमंद बनती है, जिससे आपको फ्यूचर में और भी ज्यादा काम मिलेगा।
- स्टेप 7: अपने शुरुआती समय में अपनी सर्विस का चार्ज कंपीटीटर से कम रखें, ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा काम मिल सकें। अगर आपकी डिमांड बढ़ जाती है तो आप अपनी सर्विस का चार्ज बढ़ा सकते है।
- स्टेप 8: काम कंप्लिट होने के बाद आपको पेमेंट मिलेगा। हालांकि क्लाइंट से पेमेंट फाइवर के पास जाएगा। और फाइवर अपना कुछ प्रतिशत कमीशन काटने के बाद शेष पेमेंट आपको दे देगा। इसके बाद आप Paypal की मदद से पैसे सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
इस तरह आप Fiverr से पैसे कमा सकते है।
Fiverr से पैसे कमाने के तरीकें (Fiverr Se Paise Kamane Ke Tarike)
अभी हमने जाना कि Fiverr Se Paise Kaise Kamaye? लेकिन क्या आपको पता है कि फाइवर से पैसे कमाने का एक और भी तरीका है, जिससे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। फाइवर के एफिलिएट प्रोग्राम की बात कर रहा हूँ, जो फाइवर से पैसे कमाने का बिल्कुल आसान तरीका है।
चलिए आपको Fiverr से पैसे कमाने के कुछ तरीके बताता हूँ, जो निम्नलिखित हैं।
#1. फाइवर एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके पैसे कमाए
Fiverr से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया और आसान तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है। क्योंकि इसके एफिलिएट प्रोग्राम से आप प्रत्येक साइन अप पर 15 से 150 डॉलर की कमाई कर सकते है। इसके अलावा इसके एफिलिएट प्रोग्राम में Fiverr Hybrid का ऑफर भी मिलता है, जिसमें आपको प्रत्येक साइन अप पर 10 डॉलर और साथ ही 12 महीनों के लिए 10% RevShare भी मिलता है।
आप जब Fiverr की वेबसाइट पर जाएंगे, तो आपको सबसे नीचे Footer bar में Affiliate का ऑप्शन मिलेगा। इसे क्लिक करके आप फाइवर के एफिलिएट प्रोग्राम को समझ सकते है। आप फाइवर के अलग-अलग प्लान को रेफर करके पैसे कमा सकते है, जैसे- Marketplace Gigs, Pro Services, Logo Maker.
चलिए आपको फाइवर पर एफिलिएट अकाउंट बनाने का तरीका बताता हूँ।
- सबसे पहले Fiverr की वेबसाइट पर जाएं और फिर वेबसाइट के Footer Bar में Affiliates के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद “join now” के बटन पर क्लिक करें। इस बटन को क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ऑपन होगा।
- इस फॉर्म आपको कुछ बेसिक जानकारी देनी है, जैसे नाम, ईमेल एड्रेस, यूजर नेम, पासवर्ड, अकाउंट टाइप, कंट्री आदि। यह सभी जानकारी देने के बाद “Next” पर क्लिक करें।
- अगले स्टेप में आपको अपने ट्रेफिक सोर्स के बारे में बताना होगा, जो ज्यादा मुश्किल काम नही है।
- ट्रैफिक सोर्स की जानकारी देने के बाद आपका एफिलिएट अकाउंट तुरंत बनकर तैयार हो जाएगा।
- अब आप फाइवर की सर्विस को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
नोट: आप Fiverr ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसके Refer and Earn प्रोग्राम से भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको फाइवर ऐप डाउनलोड करना है, और उसमें अपना अकाउंट बनाना है। इसके बाद आपको ऐप में Refer and Earn का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको रेफरल लिंक मिल जाएगे। आपको यह रेफरल लिंक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करनी है।
#2. Fiverr पर ऑनलाइन सर्विस बेचकर पैसे कमाए
अगर आप फाइवर से लाखों रुपये कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको फाइवर पर एक सेलर बनना होगा। मतलब आपको एक सेलर अकाउंट बनाना होगा, और अपनी स्किल को बेचना होगा। आप अपनी स्किल की मदद से लोगों को काम देकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
लेकिन Fiverr से काम प्राप्त करने के लिए आपको Gig बनाना सीखना होगा। अगर आपने अच्छी तरह से Gig नहीं बनायी तो आपको काम प्राप्त करने में समस्या हो सकती है। चलिए मैं आपको Gig बनाने का तरीका बताता हूं ताकि आप अपनी सर्विस बेचकर पैसे कमा सके।
- आपको सबसे पहले फाइवर पर अपने सेलर अकाउंट से लॉगिन करना है।
- इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना है, जहां पर आपको Gig Create का ऑप्शन मिलेगा।
- आपको Create Gig के बटन पर क्लिक करना है।
- Overview: अब आपको Gig बनाना शुरू करना है, जिसमें पहले स्टेप में आपको अपनी सर्विस के बारे में Overview देना है। मतलब टाइटल, कैटेगरी और टैग्स लिखने हैं।
- Pricing: अगले स्टेप में आपको अपनी सर्विस के प्राइस के बारे में बताना है। ध्यान दे कि आपको प्राइस Basic, Standard और Premium प्लान के आधार पर सेट करनी है। आप Extra service देने के लिए Extra charge भी सेट कर सकते है।
- Description & FAQs: अब आपको अपनी सर्विस के बारे में Description लिखना होगा। और फिर नीचे आपको कुछ प्रश्न जोड़ने है, जो आपके क्लाइंट के मन में आ सकते है।
- Requirements: अगले स्टेप में आपको अपनी Recruitments के बारे में बताना है, ताकि क्लाइंट आपको पूरी डिटेल्स के साथ प्रोजेक्ट दे सके।
- Gallery: अब आपको अपनी सर्विस से संबंधित फोटो और वीडियो को अपलोड करना है। आप यहां पर कुछ अन्य डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर सकते है।
- Publish: अंत में आपको अपनी Gig को Publish करना है, जिसके लिए आपको कुछ जानकारी देनी होगी।
इस तरह आप Gig बनाकर फाइवर से पैसे कमा सकते है। ध्यान दे कि कुछ Gig ऐसे होते है, जिन्हे पब्लिस करने के लिए एक टेस्ट को कंप्लिट करना पड़ता है, जैसे Content writing की Gig में आपको English Grammar का टेस्ट देना पड़ता है।
Fiverr से पैसे कैसे निकाले?
फाइवर से पैसे कमाने के बाद पैसे आपके अकाउंट में जमा हो जाते है, जिसके बाद आपको उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना पड़ता है। लेकिन ध्यान दे कि आप फाइवर से पैसे डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते है। इसके लिए आपके पास एक PayPal अकाउंट होना बेहद जरूरी है।
आप PayPal की वेबसाइट पर जाकर बहुत आसानी से अपना PayPal अकाउंट बना सकते है। इसके लिए आप यूट्यूब पर वीडियो भी देख सकते है। हालांकि आप Paypal के अलावा Payoneer, Fiverr Revenue Card, Bank Transfer, Direct Deposit की मदद से आप पैसे Withdraw कर सकते है। हालांकि भारत में पैसे निकालने के लिए PayPal एक अच्छा ऑप्शन है।
Fiverr से पैसे निकालने के लिए निम्नि स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले अपने Fiverr अकाउंट में लॉगिन करें, और फिर प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करके Selling Dashboard पर चले जाए।
- इसके बाद आपको Earning वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको एक पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें। इसके बाद आपको अपनी पूरी डिटेल्स भरनी है।
- फिर आपको एक Withdraw का ऑप्शन मिलेगा, जिसे क्लिक करके आप पेमेंट निकाल सकते है। पेमेंट निकालने के 7 दिनों के अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएंगे।
नोट: अगर आप पैसे Withdraw करने से पहले अपने PayPal अकाउंट को Fiverr के साथ जोड़ देते है तो उसके बाद आप एक ही क्लिक में अपने पैसे Withdraw कर सकते है।
फाइवर से पैसे कमाने के फायदे क्या है?
Fiverr फ्रीलांसर के लिए एक बहुत ही गज़ब का प्लेटफॉर्म है। आप फाइवर की मदद से लाखों रुपये कमा सकते है, बशर्ते आपके पास कोई अच्छी स्किल होनी चाहिए। चलिए मैं आपको फाइवर से पैसे कमाने के फायदे बताता हूँ।
- फाइवर पर आप अपनी किसी भी स्किल की मदद काम करके मस्त पैसे कमा सकते है।
- Fiverr पर अपनी मर्जी से काम कर सकते है। इसमें आप पर कोई भी प्रेशर नहीं होता है।
- अगर आपकी प्रोफाइल को पॉजिटीव फीडबैक और अच्छी रैटिंग मिलती है, तो आपको फ्यूचर में काफी सारे प्रोजेक्ट मिलेंगे।
- फाइवर की मदद से आप दुनियाभर के क्लाइंट के लिए काम कर सकते है।
- फाइवर पर पैसे कमाने कोई भी लिमिट नहीं है।
- फाइवर में क्लाइंट खुद आपको खोज़ते हुए आते हैं।
Fiverr से पैसे कमाने के दो तरीके है- सेलर अकाउंट और एफिलिएट प्रोग्राम। अगर आपके पास कोई भी स्किल हैं, जैसे- कंटेंट राइटिग, वेब डिजाइनिंग, डाटा एंट्री, ग्राफिक्स डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, ट्रांसलेटिंग आदि, तो आप अपनी स्किल को फाइवर पर बेचकर पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप इसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
फाइवर से पैसे कमाने की कोई भी सीमा नहीं है। अगर आपके पास कोई भी अच्छी ऑनलाइन स्किल (किसी एक कार्य में अनुभव) है, तो आप महीने में 5,000 से 3 लाख रुपये आराम से कमा सकते है। हालांकि इससे ज्यादा भी पैसे कमा सकते है।
हां, आप फाइवर से बिना स्किल के भी पैसे कमा सकते है। फाइवर एक एफिलिएट प्रोग्राम चलाता है, जिसे आप ज्वॉइन करके बहुत सारे पैसे कमा सकते है। एफिलिएट प्रोग्राम में आपको फाइवर का प्रमोशन करना पड़ता है, जिसके लिए आपको कुछ एफिलिएट कमीशन मिलेगा।
फाइवर से पैसे निकालने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम 1 डॉलर होना जरूरी है। 1 डॉलर या इससे अधिक होने पर आप कुछ ही मिनटों में अपने पैसे Withdraw कर सकते है।
फाइवर से पैसे कमाने के लिए कोई भी निश्चित समय निर्धारित नहीं है। अगर आपके पास अच्छी स्किल है और आपने अच्छी तरह से Profile व Gig बनायी है तो आपको बहुत जल्द फाइवर से काम मिल जाएगा। और काम मिलने के बाद आप अपनी कमाई शुरू कर सकते है। ध्यान दे कि Fiverr से जल्दी पैसे कमाने के लिए आपको SEO सीखना चाहिए, ताकि आप अपनी Gig को टॉप पर रेंक कर सके।
निष्कर्ष – फाइवर से पैसे कमाने की जानकारी
Fiverr एक सबसे पॉपुलर फ्रीलांसिंग वेबसाइट है। लगभग सभी फ्रीलांसर फाइवर की वेबसाइट को पसंद करते है क्योंकि इसमें अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है। इसमें आपसे किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता है। फाइवर पर हमें केवल कुछ अच्छी Gigs बनानी पड़ती है, जिसके बाद अपने आप क्लाइंट आपके पास आते हैं। फाइवर पर फ्रीलांसर को ज्यादा अहमियत दी गयी है, इसलिए एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है।
इस आर्टिकल में, मैने बताया कि Fiverr Se Paisa Kaise Kamaye? उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको सभी आवश्यक जरूरी जानकारी मिली होगी।