अगर आप एक कोडर है तो आप अपनी कोडिंग स्किल की मदद से बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते है। हम सब जानते है कि अभी डिजिटल युग काफी तेजी से बढ़ रहा है, और इसके साथ-साथ कोडिंग स्किल की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ रही है। अभी IT सेक्टर में जॉब के लिए बहुत सारे विकल्प सामने आ रहे हैं। इसलिए आज के समय में एक कोडर अपना अच्छा करियर बना सकता है। लेकिन अब सवाल यह है कि कोडिंग से पैसे कैसे कमाए?
वैसे आपको बता दूं कि मैं खुद भी एक MERN Stack Web Developer हूँ। पहले मैं भी यहीं जानना चाहता था कि Coding Se Paise Kaise Kamaye? लेकिन अब मेरे पास कोडिंग से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके है।
इस आर्टिकल में, आपको कोडिंग से पैसे कमाने के एक नहीं बल्कि बहुत सारे तरीके बताऊंगा। इसके अलावा मैं आपको कोडिंग से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दूंगा।
कोडिंग क्या है?
कोडिंग एक तरह की कंप्यूटर भाषा होती है, जिसकी मदद से कंप्यूटर को निर्देश देते है। आसान भाषा में कहा जाए तो कोडिंग एक ऐसी भाषा है जो कंप्यूटर को समझ आती है। आपने आज तक जितने भी डिजिटल प्रोडक्ट देखे होंगे, उन सब में कोडिंग का इस्तेमाल जरूर किया गया होगा। उदाहरण के लिए वेबसाइट, ऐप, सॉफ्टवेयर, डिजिटल मशीन आदि।
अगर आप एक कोडर है तो आपको यह अवश्य पता होगा कि कोडिंग के लिए बहुत सारे अलग-अलग तरह की प्रोग्रामिंग भाषाएं होती हैं जैसे- C++, JAVA, JavaScript, Python, PHP आदि। इसलिए कोडिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी एक भाषा में मास्ट्री करनी पड़ेगी। इसके बाद आप जॉब या फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते है।
ध्यान दे कि मैंने शुरुआत में जॉब करके पैसे कमाए थे। हालांकि मैं जॉब के साथ-साथ फ्रीलांसिंग भी करता था। इसके बाद मैंने अपना खुद का स्टार्टअप बनाया, और आज मैं अपने तरीकों से कोडिंग से पैसे कमा रहा हूँ। अत: आप भी कोडिंग से अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते है।
कोडिंग के कितने प्रकार होते हैं?
कोडिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कोडिंग सीखनी होगी। लेकिन कोडिंग सीखने के लिए आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन होंगे। आप अपनी रुचि के आधार पर प्रोग्रामिंग, डेवलपमेंट या हैकिंग के लिए कोडिंग सीख सकते है। हालांकि इसके बाद आपको कोडिंग के लिए कोई भी एक भाषा सेलेक्ट करनी होगी, जिसमें आप कोडिंग सीखेंगे। जैसे-
- Javascript,
- JAVA,
- PHP,
- Paython,
- C++,
- Ruby आदि।
आप अपनी रुचि के हिसाब से जिस भी सेक्टर में जाएंगे, आप उस सेक्टर के अनुसार एक कोडिंग भाषा को चुन सकते है। अगर मेरी बात करूं तो मैंने JavaScript भाषा को सीखा था। हालांकि मैंने वेब डेवलपमेंट के लिए HTML, CSS, Advance JavaScript, ReactJS, Next JS, Node, MongoDB आदि कुछ सीधा है। आपको भी कुछ इसी तरह एडवांस लेवल तक कोडिंग सीखनी होगी, जिसके बाद आप कोडिंग से पैसे कमा सकते है।
एक कोडर का क्या काम होता है?
एक कोडर का काम किसी प्रोजेक्ट को डेवलप करना या प्रोग्राम करना होता है। हालांकि कुछ कोडर हैकिंग का काम भी करते है। दुनिया में अलग-अलग तरह के कोडर होते है, जिनका काम भी अलग-अलग होता हैं। मैंने यहाँ पर कुछ कोडर के काम के बारे में बताया हैं, जो निम्नलिखित हैं-
- वेब डेवलपर: एक वेब डेवलपर का काम वेबसाइट को डिजाइन करने और डेवलप करने का होता है। वेब डेवलपमेंट को दो भागों में बांटा गया है- Frontend और Backend. हालांकि आप इन दोनों चीजों को एक साथ सीख कर Full Stack Developer बन सकते है, जिसकी वर्तमान में काफी ज्यादा डिमांड है।
- ऐप डेवलप: आप एक ऐप डेवलपर बन सकते है, जिसका काम मोबाइल एप्लीकेशन बनाने का होता है। इसमें भी Frontend और Backend का रोल होता है।
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर: अगर आप कोडिंग से बहुत सारे पैसे कमाना चाहते है तो आपको एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहिए। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम सॉफ्टवेयर को डेवलप करने का होता है।
- डाटा साइंटिस्ट: डाटा साइंटिस्ट भी कोडिंग का काम होता है जिसमें हमें अनुसंधानों से डेटा का विश्लेषण करना पड़ता है, और उसमें आवश्यक Manipulate भी करना पड़ता है।
- डाटा एडमिनिस्ट्रेटर: एक डाटा एडमिनिट्रेटर का काम कंपनियों में डेटा को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने का होता है। यह कार्य भी कोडिंग की मदद से किया जाता है, जिसके लिए कोडिंग सीखनी पड़ती है।
कोडिंग से पैसे कैसे कमाए (Coding Se Paise Kaise Kamaye)
कोडिंग से पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित तरीके हैं। हालांकि इसके अलावा भी काफी सारे तरीके हैं, जो आपको अपने फिल्ड के अनुसार ढूंढने पर मिल जाएंगे।
1. कोडिंग की जॉब करके पैसे कमाए
अगर आप एक कोडर है और कोडिंग से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप एक जॉब करें। कोडिंग सीखने के बाद आपको शुरुआत में जॉब करनी चाहिए, क्योंकि इससे आपको अनुभव मिलता है। हालांकि आप जॉब के साथ-साथ कुछ अन्य तरीकों से भी पैसे कमा सकते है।
आपको आपके कोडिंग फील्ड के अनुसार आराम से जॉब मिल जाएगी, क्योंकि अभी आईटी सेक्टर काफी ज्यादा बढ़ गया है। आप बड़े शहरों में जाकर कोडिंग के लिए जॉब की तलाश कर सकते है। इसके अलावा आप अपने घर बैठे भी ऑनलाइन जॉब की तलाश कर सकते है। अगर आपको किसी कंपनी से जॉब का ऑफर आता है तो आपको अपने सभी पर्याप्त डॉक्यूमेंट के साथ कंपनी में जाना होगा, और अपना इंटरव्यू देना होगा।
इसके बाद इंटरव्यू में सेलेक्ट होने पर आप जॉब प्राप्त कर सकते है। ध्यान दे कि कुछ कंपनियों में इंटरव्यू के अलावा भी कुछ अन्य टेस्ट होते हैं। चलिए मैं आपको ऑनलाइन कोडिंग जॉब प्राप्त करने के लिए कुछ वेबसाइट्स के बारे में बताता हूँ, जो निम्नलिखित हैं-
- Indeed
- Glassdoor
- Naukri.com
- CareerBuilder
- TimesJobs.com etc.
2. खुद का सॉफ्टवेयर बनाकर पैसे कमाए
अगर आप जॉब नहीं करना चाहते है तो ऐसे में आप अपना खुद का एक सॉफ्टवेयर बना सकते है, और फिर उस सॉफ्टेवयर को बेचकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। हालांकि इसके लिए आपको सॉफ्टेवयर डेवलपमेंट की पूरी जानकारी होनी चाहिए। आप Filmora, Adobe, MS Word, VLC Media Player की तरह अपना भी एक सॉफ्टवेयर बना सकतेत है।
ध्यान दे कि आपको एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाना है जो लोगों की जरूरतों को पूरा करें। इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ रिसर्च करनी होगी, और कुछ डाटा इकट्ठा करना होगा। इसके बाद आपको एक अच्छा सॉफ्टवेयर बनाना होगा। सॉफ्टवेयर बनाने के बाद आप अपने सॉफ्टेवयर को Shopify, Ecwid, Podia, Payhip, WordPress, Gumroad आदि पर बेच सकते है।
3. एक मोबाइल ऐप बनाकर पैसे कमाए
कोडिंग से पैसे कैसे कमाए, इसके लिए ऐप डेवलपमेंट एक बहुत अच्छा तरीका है। आप अपना खुद का एक ऐप बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है। आपने WhatsApp, Instagram, Telegram, Facebook, ShareChat, Meesho जैसे बहुत सारे ऐप्स देखे होंगे। आप भी इसी तरह के ऐप्स बनाकर पैसे कमा सकते है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आराम से ऐप डेवलपमेंट सीख सकती है।
इसके बाद आप अपना खुद का एक ऐप बना सकते है, जो लोगों की समस्याओं को हल करता हो। ऐप बनाने के बाद आप अपने ऐप को प्ले स्टोर पर अपलोड कर सकते है। इसके बाद आप अपने ऐप की मदद से लोगों को सर्विस देकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है। आप अपने ऐप को Google AdMob से मोनेटाइज करवाने के बाद विज्ञापन दिखाकर भी पैसे कमा सकते है।
4. फ्रीलांसिंग शुरू करके कोडिंग से पैसे कमाए
आप फ्रीलांसिंग शुरू करके कोडिंग से अच्छी कमाई कर सकते है। यह घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, क्योंकि फ्रीलांसिंग वर्क में आपको किसी भी दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको केवल एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है। इसके बाद आप अपनी स्किल के आधार पर प्रोजेक्ट प्राप्त कर सकते है।
आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर वेब डेवलपमेंट, ऐप डेवलपमेंट, और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से संबंधित सभी प्रकार का काम मिल जाएगा। आप फ्रीलांसिंग का काम अपनी मर्जी से किसी भी व्यक्ति के लिए कर सकते है। यहां पर किसी भी प्रकार की बाध्यता नहीं है। मैंने खुद भी फ्रीलांसिंग से वेब डेवलपमेंट का काम किया है, अत: आप भी कर सकते है।
फ्रीलांसिंग के लिए Fiverr, Upwork, Freelancer.com अच्छी वेबसाइट हैं। आप कोई भी एक कोडिंग का प्रोजेक्ट बनाकर लाखों रुपये कमा सकते है।
5. ऑनलाइन वीडियो कोर्स बनाकर पैसे कमाए
आजकल बहुत सारे लोग कोडिंग सीखना चाहते है, और इसके लिए बहुत सारे लोग पैसे देकर कोर्स खरीदते है। ऐसे में अगर आपको कोडिंग का बहुत अच्छा ज्ञान है तो आप अपना एक ऑनलाइन वीडियो कोर्स बना सकते है। और फिर अपने कोर्स को ऑनलाइन बेच सकते है, जिससे आप महीने में 30,000 से 2.5 लाख रुपये आराम से कमा सकते है।
आपको कुछ लोगों के कोर्सेस को देखने के बाद आइडिया ले सकते है, और एक अच्छा और सिंपल कोर्स बना सकते है जो सभी को आसानी से समझ आ जाए। आप अपना कोर्स Teachable, Podia, Udemy, LearnWorlds, Kajabi, LearnDash जैसी वेबसाइट पर बेच सकते है।
नोट: आप ऑफलाइन बच्चों को कोडिंग पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते है।
6. ब्लॉग बनाकर कोडिंग से पैसे कमाए
अगर आप एक वेब डेवलपर है तो आप अपना एक ब्लॉग बना सकते है, जिससे आप लाखों रुपये की कमाई कर सकते है। ब्लॉग बनाने के बाद आपको रेगुलर कुछ ब्लॉग पोस्ट पब्लिस करने पड़ेंगे। इसके बाद आपको अपने ब्लॉग को Google AdSense से मोनेटाइज करना पड़ेगा। अगर आपका ब्लॉग मोनेटाइज हो जाता है तो उसके बाद आप गूगल के विज्ञापन दिखाकर लाखों की कमाई कर सकते है।
ब्लॉग की मदद से आप और भी काफी सारे अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे- स्पोंसर्शिप, एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्ट, बैकलिंक आदि। वैसे मैं आपको बता दूं कि आप जो यह आर्टिकल पढ़ रहे है, यह एक ब्लॉग पोस्ट है, जिस पर हम पैसे कमाने के बहुत सारे अलग-अलग तरीके बताते हैं।
7. यूट्यूब चैनल बनाकर कोडिंग से पैसे कमाए
आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते है, जहां पर आप अपने कोडिंग की जानकारी लोगों को दे सकते है। यूट्यूब चैनल की मदद से आप लोगों को फ्री में जानकारी दे सकते है, और गूगल एडसेंस की मदद से पैसे कमा सकते है। यूट्यूब पर आपको सबसे पहले 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लिट करना होगा।
इसके बाद आप अपने चैनल को Google AdSense से मोनेटाइज कर सकते है। अगर आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो उसके बाद अपने वीडियो में गूगल के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है। हालांकि इसके अलावा आप स्पोंसर्शिप और एफिलिएट मार्केटिंग जैसे अन्य तरीकों से भी पैसे कमा सकते है।
8. एक डाटा साइंटिस्ट बनकर पैसे कमाए
कोडिंग से पैसे कमाने के लिए डाटा साइंटिस्ट बनना एक बहुत अच्छा आइडिया है। मतलब आप एक डाटा साइंटिस्ट बन सकते है, जिसका काम विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके डेटा का विश्लेषण करना होता है और उपयोगी सूचना निकालना होता है। इनका काम विश्लेषण, मॉडलिंग, अनुमानन और डेटा से संबंधित समस्याओं का हल निकाल होता है।
एक डाटा साइंटिस्ट अनुमानित विश्लेषण, मशीन लर्निंग, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन, और पैटर्न पहचानने में माहिर होता है, इसलिए मार्केट में इनकी काफी ज्यादा डिमांड होती है। अगर आप एक डाटा साइंटिस्ट बनते है तो आप महीने में 30,000 से 3 लाख रुपये आराम से कमा सकते है।
9. डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर बनकर पैसे कमाए
अगर आप कोडिंग से पैसे कमाना चाहते है तो आप एक डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर बन सकते है। यह एक तरह का कंप्यूटर और डेटाबेस का एक्सपर्ट होता है, इसलिए इन्हें Doctorate in Business Administration (DBA) भी कहा जाता है। इनका काम ग्राहकों, सहकर्मियों और अधिकारियों के लिए डेटा को व्यवस्थित, स्टोर, मैनेज और पुनर्प्राप्त करना होता है।
साधारण भाषा में कहूं तो डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर छोटे से बड़े डेटाबेस या डेटा सेट की इंटेग्रिटी और एक्सेस को सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होते है। और इसलिए बड़ी-बड़ी कंपनियों को इनकी काफी ज्यादा डिमांड होती है। अगर आप डेटाबेस एडमिनिट्रेटर की जॉब करते है तो लाखों की कमाई हर महीने कर सकते है।
10. गेम बनाकर कोडिंग से पैसे कमाए
कोडिंग से पैसे कमाने का एक सबसे शानदार तरीका है कि आप एक गेम बनाए। क्योंकि हम सब जानते है कि आज भी बहुत सारे लोग गेम को काफी ज्यादा पसंद करते है। अत: अगर आपको कोडिंग आती है तो आप गेम बनाकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। आप अपने गेम को प्ले स्टोर पर लिस्ट करके Google Admob से अच्छे पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा आप अपना एक गेमिंग सॉफ्टवेयर भी बना सकते है, जिसे आप बहुत अच्छे पैसे में बेच सकते है। आजकल बहुत सारे Gaming Lover आसानी से गेमिंग सॉफ्टवेयर को खरीदते है। इसलिए कोडिंग से पैसे कमाने का यह सबसे शानदार तरीका है।
कोडिंग में अपना करियर कैसे बनाए?
कोडिंग में करियर बनाने के लिए आपको 12वीं कक्षा के बाद NEET का एग्जाम देना चाहिए। अगर आप इस एग्जाम को क्रेक कर लेते है तो उसके बाद एक अच्छी कॉलेज में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते है। हालांकि आप BCA का कोर्स करके भी ग्रेजुएशन कर सकते है, जिसमें आपको कोडिंग सीखने को मिलेंगे। BCA करने के बाद आप MCA कर सकते है।
इस कोर्स में भी आपको कोडिंग का काफी अच्छा ज्ञान हो जाएगा। इसके बाद आप किसी प्राइवेट इंस्टिट्यूट की मदद से किसी एक प्रोग्रामिंग भाषा में मास्ट्री कर सकते है। हालांकि अगर आपने BBA या B.Com का कोर्स किया है, तब भी आप कोडिंग के क्षैत्र में जा सकते है। वैसे अगर आपको कोडिंग में रुचि है तो किसी प्राइवेट इंस्टिट्यूट में जाकर कोडिंग सीख सकते है, जिसमें कोई भी पाबंदी नहीं है।
घर बैठे कोडिंग कैसे सीखें?
आप अपने घर बैठे ऑनलाइन कोडिंग सीख सकते है। आपको यूट्यूब पर बहुत सारे फ्री कोर्सेस मिल जाएंगे, जो आपको पूरी कोडिंग सीखा सकते है। और इसके अलावा आपको इंटरनेट पर बहुत सारे Free और Paid कोर्सेस भी मिल जाएंगे, जिससे आप कोडिंग अपने घर बैठे सीख सकते है।
मैंने यहां पर कुछ ऑप्शन दिए है, जिससे आप घर बैठे कोडिंग सीख सकते है।
- Udemy
- Coursera
- Datacamp
- LinkedIn Learning
- Khan Academy
- Codecademy
- GeeksforGeeks
- CodeChef आदि।
कोडिंग से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं हैं। अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते है तो आप महीने में 20,000 से 2.5 लाख रुपये आराम से कमा सकते है। हालांकि कुछ कोडिंग जॉब में इससे भी ज्यादा पैसे मिलते है। इसके अलावा आप अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करते है तो आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
ऑनलाइन फ्री में कोडिंग सीखने के लिए यूट्यूब सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है। आपको यू्ट्यूब पर बहुत सारे फ्री कोर्सेस मिल जाएंगे, जिससे आप घर बैठे फ्री में कोडिंग सीख सकते है। मैंने खुद PHP यूट्यूब से बिल्कुल फ्री में सीखी है, अत: आप भी सीख सकते है। इसके अलावा वेबसाइट है जो फ्री में कोडिंग सिखाती है, जैसे- MIT Open Course Ware, edX, Coursera, Udacity, Udemy, Khan Academy आदि।
कोडिंग में अलग-अलग भाषा की अपनी अलग-अलग महत्वता होती है। अगर आप वेब डेवलपमेंट करना चाहते है तो आप जावास्क्रिप भाषा को चुन सकते है। और अगर आप ऐप डेवलपमेंट करना चाहते है तो आप जावा सीख सकते है। इसी तरह आप अपने फिल्ड के अनुसार कोडिंग भाषा का चुनाव कर सकते है।
हां, आप कोडिंग में अपना अच्छा करियर बना सकते है। अभी एक न्यूज, जिसमें बताया गया कि आईटी सेक्टर में अब और नई जॉब के लिए विकल्प सामने आएंगे। आईटी के सेक्टर में लगातार कोडर की डिमांड बढ़ती जा रही है। हालांकि आपको अच्छी मेहनत करके एक प्रो कोडर बनना होगा, तभी आप अपना एक अच्छा करियर बना सकते है।
अगर मैं अपने अनुभव से कहूं तो कोडिंग सीखना मुश्किल नहीं है। क्योंकि मैं खुद Science फील्ड में रूचि रखता हुँ, लेकिन फिर भी मैंने कोडिंग सीखी है। अत: अगर आपको कोडिंग में रुचि है तो आप आसानी से कोडिंग सीख सकते है।
इन्हें भी पढ़े:
- पहिया घुमाओ पैसा कमाओ: स्पिन करके पैसे कैसे कमाए
- क्रिकेट से पैसे कमाने का तरीका
- 17 तरीकों से बिना पैसे के पैसा कमाए
- कॉपी पेस्ट करके पैसे कैसे कमाए
- YouTube Short Video वायरल कैसे करें (11 जबरदस्त तरीके)
- PayTM से पैसे कैसे कमाए (11 बेहतरीन तरीके)
- Upwork से पैसे कैसे कमाए (रोजाना $50 तक कमाए)
- क्रिकेट से पैसा कमाने वाला फैंटसी ऐप
- खेती से पैसे कैसे कमाए (सबसे ज्यादा पैसे देने वाली फसलें)
निष्कर्ष – कोडिंग से पैसे कैसे कमाए
अगर आप एक कोडर है या कोडर बनना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। इस आर्टिकल में, मैंने आपको बताया कि Coding Se Paise Kaise Kamaye? उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको सभी जरूरी जानकारी मिली होगी। कृपया इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो कोडर है और पैसे कमाने चाहते है।