17 तरीकों से बिना पैसे के पैसा कमाए (Bina Paise Se Paisa Kaise Kamaye)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye: आज भारत में ऐसे कई सारे लोग है जो ऑनलाइन काम करके लाखों रुपये कमा रहे है। इनमें से कई सारे ऐसे भी लोग है जिन्होने काफी सारा निवेश किया है। वहीं इनमें से कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होने एक रुपये भी निवेश नहीं किया हैं लेकिन आज अच्छे खासे पैसे कमा रहे है। आज के समय में हर कोई पैसे कमाना चाहता है, लेकिन उनके पास पर्याप्त पैसे न होने के कारण कुछ भी नहीं कर पाते है।

लेकिन अब आपको पैसो की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योकिं आज हम इस लेख में बिना पैसे खर्च किए पैसा कैसे कमाए (Bina Paise Se Paisa Kaise Kamaye) के बारे में डिटेल से जानने वाले है। अगर आप भी बिना पैसे लगाए पैसे कमाना चाहते है, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी होने वाला है।

अत: इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े ताकि “बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए” से संबधित कोई भी जानकारी आपसे मिस ना हो।

बिना पैसे के पैसा कैसे कमाए (Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye)

अनुक्रम दिखाएँ

तो चलिए अब हम ऐसे पैसा कमाने वाले तरीको के बारे में जानते है जिनसे आप बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते है। ये निम्न है:

बिना-पैसे-लगाए-पैसे-कैसे-कमाएBina-Paise-Se-Paisa-Kaise-Kamaye

1. फ्री में YouTube Channel बनाकर पैसा कमाए

आज के समय में बिना पैसे के बेस्ट ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका YouTube Channel बनाकर विडियो डालना है। आप यूट्यूब से महीने के लाखों-करोड़ो रुपये कमा सकते है। अगर आप थोड़ा क्रिएटीव है और विडियो शूटिंग में रुचि रखते है, तो आप भी अपना YouTube Channel बनाकर बिना पैसा लगाए पैसा कमा सकते है।

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए

  • अगर आप YouTube से पैसा कमाना चाहते है, तो आपको सबसे पहले अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा।
  • उसके बाद यूट्यूब चैनल पर रोजाना विडियो अपलोड करें।
  • जब आपका चैनल यूट्यूब के क्राइटेरिया को कंप्लीट कर देगा तब चैनल को कस्टमाइज करें।
  • अब आप अपने यूट्यूब विडियो में Google की ऐड दिखाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका

आप यूट्यूब चैनल बनाकर कई सारे तरीको से पैसे कमा सकते है। ये निम्न है-

  • Google AdSense के माध्यम से
  • Paid Membership देकर
  • YouTube Premium
  • Sponsorship
  • Affiliate Marketing
  • Digital Marketing
  • Online Selling

2. Blogging करके

अगर आपको लिखना अच्छा लगता है, तो Blogging आपके लिए काफी फायदेमंद तरीका है। अगर आपको Blogging के बारे में नहीं पता नहीं है, तो मैं आपको बता दूं कि Blogging का मतलब ब्लोग पोस्ट लिखना तथा उसे अपने ब्लोग या वेबसाइट पर पब्लिश करना होता है।

ब्लॉग्गिंग करने के लिए मात्र दो चीजों की जरुरत पड़ती है। पहला Hosting, दूसरा Domain Name. इसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते है। अगर आप चाहे तो, आप Blogger.com के जरिए फ्री में भी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है।

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉग्गिंग करके भी आप कई सारे तरीको से पैसे कमा सकते है-

  • गूगल एडसेंस
  • पैड प्रमोशन करके
  • एफ्लिएट मार्केटिंग करके
  • डिजिटल मार्केटिंग करके
  • स्पोन्सर पोस्ट के माध्यम से
  • ई-बुक बेचकर आदि

3. सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म से बिना पैसे खर्च किए पैसा कमाए

अगर आप अपना बहुत सारा समय Social Media पर बिताते है, तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अब आप सोशल मिडिया का इस्तेमाल करके पैसे कमा भी कमा सकते है। हां, यह बिल्कुल सच है कि आप सोशल मिडिया से पैसे कमा सकते है, वो भी सिर्फ एक तरीके से नहीं बल्कि कई सारे तरीको से।

वैसे आज के समय में कई सारे सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म मौजुद है। जैसे कि Whatsapp, Instagram Reels, Facebook, Twitter, Telegram इत्यादि। जब आपके सोशल मिडिया अकाउंट पर कई सारे फॉलोवर्स जुड़ जाते है तब आप अलग अलग तरीको से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

जैसे कि पैड प्रमोशन करके, एफ्लिएट मार्केटिंग करके, डिजिटल मार्केटिंग करके, ई-मेल मार्केटिंग करके, पैड मेम्बरशिप देकर, रेफर एंड अर्न करके, ऑनलाइन सामान बेचकर इत्यादि। आप पैड प्रमोशन करके महीने के लाखों रुपये तक भी कमा सकते है।

bina paise kaise kamaye

4. फ्रीलासिंग करके बिना पैसा के पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई Skill है, जैसे कि Content Writing, Video Editing, Photo Editing, Web Designing, Graphic Designing, Data Entry इत्यादि, तो आप फ्रीलासिंग कर सकते है। Freelancing करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।

फ्रीलासिंग से पैसे कमाने के लिए आपको Freelancing Websites पर Profile बनानी होगी। यहां पर आपको अपनी स्किल्स के बारे में बताना होता है। उसके बाद जिन क्लाइंट्स के पास आपकी स्किल्स से संबधित काम होता है। वह आपकी प्रोफाइल देखते है और उसके बाद वे आपको काम दे देते है।

जब आप उनके काम को पूरा कर देते है तब वह आपको आपके काम के लिए भुगतान करता है। इसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। फ्रीलासिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें अपने अनुसार काम ले सकते है और उसे पूरा करके पैसे कमा सकते है।

Best Freelancing Website In India

  • Fiverr
  • Upwork
  • Freelancer
  • Toptal
  • PeoplePerHour
  • Truelancer

5. रिसेलिंग

अगर आप “बिना पैसे से पैसा कैसे कमा सकते है ” सर्च कर रहे है, तो यह तरीका आपके लिए बेस्ट तरीका है। इसमें आपको कुछ भी Investment करने की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन इसमें कमाई काफी ज्यादा होती है।

वैसे Reselling का मतलब किसी सामान को खरीदकर पुन: बेचना होता है। उदाहरण के लिए मान लीजिए की आपने किसी व्यक्ति से 12,000 रुपये में एक बाइक खरीदी और उसके बाद आपने उसी बाइक को 16,000 रुपये में बेच दिया।

रिसेलिंग बिजनेस में आपको यही काम ऑनलाइन करना होता है। आज के समय में इंटरनेट पर ऐसी कई सारे प्लेटफॉर्म मौजुद है जो आपको Reselling की सुविधा देती है। इसमें दोनो को फायदा होता है। इससे कंपनी की बिक्री काफी बढ़ जाती है और आपकी इससे कमाई हो जाती है।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके अलावा आप इसके प्रोडक्ट की प्राइस अपने अनुसार सेट कर सकते है। यानि कि कंपनी आपको एक प्राइस बताती है। उससे ज्यादा जितने भी पैसे में आप सामान बेचते है, वह सीधा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाता है।

Best Reselling Apps In India

  • Meesho
  • Shop101
  • GlowRoad

6. विडियो एडिटिंग या फोटो एडिटिंग करके

आज के समय में कई सारे लोग विभिन्न Social Media Platform पर विडियो अपलोड करके लाखों रुपये कमा रहे है। विडियो से पैसे कमाने के लिए विडियो आकर्षक होनी चाहिए और इसके लिए Video Editing काफी महत्वपूर्ण होती है।

इनमें से कुछ लोग तो खुद ही अपने विडियो एडिट कर लेते है, लेकिन कुछ लोगो को विडियो एडिटिंग करनी नहीं आती है या फिर उनके पास इतना समय नहीं होता है। ऐसी स्थिति में ये लोग Video Editor को हायर करता है जो कि उनके विडियो को एडिट करता है।

अगर आपको विडियो एडिटिंग आती है, तो आप भी इन लोगो को विडियो एडिटिंग की सेवा दे सकते है और उनसे पैसे कमा सकते है। आप Video Editing करके पैसा कमाने के लिए विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म या फिर फ्रीलासिंग वेबसाइट की मदद ले सकते है।

7. ट्रांसक्रिप्शनिस्ट बनकर पैसे कमाए

ट्रांसक्रिप्शनिस्ट एक ऐसा व्यक्ति होता है जो किसी विडियो या ऑडियो को सुनता है और उसके बाद उसे लिखित रुप में परिवर्तित करने का काम करता है। अगर आप बिना पैसे के पैसा कमाना चाहते है, तो यह आपके लिए बेस्ट तरीका है।

आप ट्रांसक्रिप्शनिस्ट के रुप में काम करके कितना कमा सकते है? यह पूर्णत: आपके कौशल पर निर्भर करता है। इसके अलावा आपकी कमाई इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप इसको कितना समय देते है? फिर भी आप ट्रांसक्रिप्शनिस्ट का काम करके रोजाना 300 से 1000 रुपये तक कमा सकते है।

8. ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाए

ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमाना बिना पैसे के पैसा कमाने का एक लोकप्रिय तरीका है। आज के समय में ऐसी कई सारी Websites और Companies है जो अपनी सेवाओं या उत्पादों को बेहतर बनाने के लिए रिव्यू करवाती है। ऐसे में आप ऑनलाइन सर्वेक्षक के रुप में इन कंपनियों को फीडबैक दे सकते है।

इसमें आपको सिर्फ पूछे गए प्रश्नों के ईमानदारी से जवाब तथा राय देनी होती है। Online Survey में पूछे गए सवाल उन उत्पादों या सर्विस से संबधित हो सकते है, जिनका उपयोग आपने किया हो। इसमें आपको सिर्फ 1 से 2 घंटे ही काम करना होता है।

ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाने के लिए आपके पास कंप्यूटर, फास्ट इंटरनेट कनेक्शन, ई-मेल तथा ऑनलाइन सर्वेक्षण प्लेटफॉर्म पर Registration करने की आवश्यकता होती है। आप ऑनलाइन सर्वेक्षक के रुप में काम करके 2,000 से 10,000 रुपये, गिफ्ट कार्ड या अन्य रिवॉर्ड जीत सकते हैं।

बेस्ट ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट

  • Thepanelstion
  • Opinionworld.in
  • Toluna.com
  • in.yougov.com
  • Valuedopinions.co.in
  • getpaidsurveys.com

सर्वे करके पैसा कमाने वाले ऐप्स

  • Swagbucks
  • InboxDollars
  • PrizeRebel
  • MyPoints
  • Survey Jukie

9. विडियो देखकर बिना पैसे के पैसे कमाए

अगर आप अपना बहुत सारा समय Social Media पर Reels और Video देखने में खराब करते है, तो आपके लिए यह काफी अच्छा तरीका है। आप यह जानकर हैरान होंगे कि अब आप ऑनलाइन विडियो भी देखकर पैसे कमा सकते है।

आज के समय में इंटरनेट पर ऐसी कई सारी एप्लिकेशन और वेबसाइट मौजुद है जो आपको मूवी, ट्रेलर, शॉर्ट विडियो देखकर पैसा कमाने का मौका देती है। इसमें आप विडियो देखकर तथा टास्क कंप्लीट करके हर महीने 2,000 से 20,000 रुपये तक कमा सकते है।

बेस्ट विडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप

नीचे हमने एक सारणी तैयार की है जिसमें बेस्ट विडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप्स के बारे में बताया गया हैं। इसके अलावा इन ऐप्स से होने वाली कमाई के बारे में भी बताया गया हैं।

बिना पैसे के पैसा कमाने वाला ऐपप्रति महीने कमाई
Pocket Money2000 – 5000 रुपये
Tick5000 – 2,000 रुपये
Paidwork3000 – 5000 रुपये
AdsTube2000 – 4000 रुपये
AdsCash4000 – 6000 रुपये
Watch Ads And Earn Money4000 – 5000 रुपये
ClipClaps2000 – 3000 रुपये
Videb1000 – 2000 रुपये

10. ऑनलाइन गेम्स खेलकर

आपने कभी न कभी Winzo, Zupee Gold, Rush आदि के बारे में सुना ही होगा। ये गेम खेलकर पैसा कमाने वाले ऐप है। इसमें आपको कई सारे गेम्स मिलते है जिन्हे खेलकर आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है।

हालांकि ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसा कमाने के लिए आपको एंट्री फीस जमा करनी पड़ती है लेकिन आप गेम खेलकर उस पैसे को आसानी से वापस कमा सकते है। इसके अलावा आप एप्लिकेशन को रेफर करके, स्पिन एंड विन में भाग लेकर और क्विज खेलकर बिना पैसा लगाए भी पैसे कमा सकते हैं।

बिना लागत के ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप

  • Rush App
  • Ludo Supreme Gold
  • Winzo
  • Rummy Circle
  • MPL
  • Winzo
  • Zupee

11. वेब डिजाइनिंग करके

इन दिनो Web Designing काफी पॉपुलर हो रही है और आज कई सारे लोग वेब डिजाइनिंग सीख भी रहे है। अगर आपको Web Designing आती है, तो आप वेब डिजाइनिंग करके हर महीने लाखों रुपये छाप सकते है। वहीं अगर आपको Web Designing नहीं आती है, तो आप YouTube की मदद से या फिर ऑनलाइन या ऑफलाइन वेब डिजाइनिंग का कॉर्स खरीदकर भी सीख सकते हैं।

वेब डिजाइनिंग का अर्थ वेबसाइट बनाना होता है। आप Google पर जो भी वेबसाइट देखते है, उन्हे डिजाइन किया जाता है। यही वेब डिजाइनिंग कहलाती है। वेब डिजाइनिंग करके आप कई सारे तरीको से पैसे कमा सकते हैं।

वेब डिजाइनिंग से पैसे कैसे कमाए

  • आप दुसरे लोगो वेब डिजाइनिंग सीखाकर पैसे कमा सकते है।
  • आप दुसरे के लिए वेबसाइट डिजाइन कर सकते है।
  • थीम और टेंप्लेट बनाकर और बेचकर पैसे कमा सकते है इत्यादि।
  • विभिन्न डिजाइनिंग एजेंसी में करके पैसे कमा सकते है।
  • फ्रीलासिंग द्वारा वेब डिजाइनिंग करके पैसे कमा सकते है।

12. ऑनलाइन तस्वीर बेचकर

अगर आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं या आपको फोटो खींचना अच्छा लगता है, आप ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है। हां, यह बिल्कुल सच है कि आप अपने खींचे हुए फोटो को ऑनलाइन बेच कर पैसे कमा सकते है।

आज के समय में इंटरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट मौजुद है जो आपको ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसा कमाने का मौका देती है। ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसा के लिए आपके पास एक कैमरा या फिर एक स्मार्टफोन होना चाहिए, ताकि आप एक प्रोफेशनल फोटो खींच सके।

ऑनलाइन फोटो सेल करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले कुछ प्रोफेशनल खींचे। उसके बाद Online Photo Selling Website पर अकाउंट बनाए। उसके बाद वहां पर अपने फोटो अपलोड कर लें। इसके बाद क्लाइंट्स आपके फोटो को देखते है। अगर उन्हे आपके फोटो अच्छे लगते है, तो वह आपको  पैसे देकर उन फोटो को खरीद लेते हैं।

Best Online Photo Selling Website

  • Shutterstock
  • Adobe Stock
  • Getty Images
  • Alamy
  • 500px
  • Etsy
  • Fotomoto
  • Your Own Website
  • Snapped4U

13.  रेफर करके बिना पैसा खर्च किये पैसा कमाए

आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे कई सारे ऐप मौजुद है जो आपको रेफर करके पैसे कमाने का मौका देते है। आप इन ऐप्स को अपने दोस्तो को Refer करके 5000 से 10,000 रुपये तक भी कमा सकते है। यह पैसे कमाने के सबसे आसान तरीको में से एक हैं।

इसमें आपको किसी ऐप की रेफरल लिंक को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना होता है। अगर आपका कोई दोस्त उस लिंक से एप्लिकेशन को डाउनलोड या लॉगिन करता है, तो आपको उसके बदले कुछ पैसे या रिवॉर्ड मिलते है।

रेफर करने पर सबसे ज्यादा पैसा देने वाला ऐप

  • MPL
  • Swagbucks
  • Meesho
  • Paytm
  • Google Pay
  • PhonePe
  • Rozdhan
  • freecharge
  • Google Opinion Reward
  • Taskbucks
  • Upstox

14. ऑनलाइन पढ़ाकर

अगर आप पढ़े लिखे है और किसी विषय में अच्छी जानकारी रखते है, तो आप बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमा सकते है। अगर आप ऑफलाइन कॉचिंग शुरू करते है, तो इसके लिए आपको कुछ पैसे निवेश करने होंगे।

वहीं अगर आप बिना पैसे लगाए पैसे कमाना चाहते है, तो आप बच्चो को ऑनलाइन पढ़ा सकते है। इसके लिए आप विडियो रिकॉर्ड यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते है। इसके अलावा आज के समय में ऐसे कई सारे प्लेटफॉर्म मौजुद है जहां पर आप बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमा सकते है।

15. ट्रासंलेटर बनकर

आप घर बैठे रोजाना 5 से 6 घंटे ट्रांसलेशन की जॉब करके हर महीने 50,000 रुपये तक कमा सकते है। ट्रांसलेटर की जॉब पाने के लिए आपको कम से कम दो भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए। इन दो भाषाओं में आपकी मातृभाषा हिन्दी, उर्दु, गुजराती, मराठी आदि हो सकती है और दुसरी भाषा अंग्रेजी होनी चाहिए।

अगर आप ट्रांसलेटर की जॉब करना चाहते है, तो सबसे पहले आप जिस लैग्वेज पेयर में काम करना चाहते है, उस भाषा से संबधित कुछ कंटेंट को ट्रांसलेट करके अभ्यास करें। उसके बाद लोगो से फीडबैक लें। अगर लोग अच्छा फीडबैक देते है, तो आप क्लाइंट्स से संपर्क करके अपनी क्वालिफिकेशन के बारे में बता सकते है।

भारत में ट्रांसलेशन का ज्यादातर काम अंग्रेजी लैंग्वेज से भारतीय भाषाओं में करने के लिए मिलता है। ट्रांसलेटर की जॉब में आप प्रति शब्द ट्रांसलेट करने के लिए 3 से 4 रुपये ले सकते है। ट्रांसलेटर की जॉब पाने के लिए आप पब्लिकेशन हाउस, ट्रांसलेशन एजेंसियां, सरकारी विभाग, पीआर एजेंसियां से संपर्क कर सकते है।

16. यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमाए

अगर आप Google पर “Bina Lagaye Paise Kaise Kamaye” लिखकर सर्च कर रहे है, तो यह तरीका आपके लिए फायदेमंद है। आप यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट से किसी भी लिंक को छोटा करके पैसे कमा सकते है।

अगर आपको यूआरएल शॉर्टनर के बारे में नहीं पता है, तो मैं आपको बता दूं कि ये ऐसी वेबसाइट होती हैं जिससे आप किसी भी बड़ी लिंक को शॉर्ट लिंक में बदल सकते है। अगर कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है, तो उसे सबसे पहले एक विज्ञापन दिखाया जाता है। उसके बाद उसे मुख्य लिंक पर भेज दिया जाता है।

URL Shortener से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले किसी भी बड़ी लिंक को शॉर्टनर वेबसाइट पर पेस्ट करें। इसके बाद यह उस लिंक को छोटा करके देता है। अब आपको इस लिंक को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना है। अगर कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करके विज्ञापन देखता है, तो आपको विज्ञापन दिखाने के लिए पैसे मिलते है।

Best URL Shortener Website

  • Bitly
  • Sniply
  • TinyURL
  • Owly
  • T2M
  • Click Meter
  • Blink
  • Tiny.cc
  • Rebrandly

17. PTC Sites से बिना पैसे लगाए पैसे कमाए

PTC की फुल फॉर्म Paid to Click है। यह पैसे कमाना का सबसे आसान तरीका है। इसमें आपको सिर्फ इन वेबसाइट पर जाना है और 10 से 30 सेकेंड के विज्ञापन को देखना है। इसके लिए वेबसाइट आपको पैसे देती है।

इससे पैसे कमाने कमाने के लिए आपको विज्ञापन पढ़ने या उन्हे समझने की आवश्यकता नहीं है। आपको सिर्फ दिखाए जाने वाले विडियो को ऑपन करके 30 सेकेंड तक देखना है। इस तरह आप फ्री टाइम में PCT Websites पर विज्ञापन देखकर 4 से 10 हजार रुपये तक कमा सकते है।

FAQs – Free Ke Paise Kaise Kamaye

बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?

आप विभिन्न गेमिंग ऐप में फ्री गेम खेलकर या स्पिन एंड विन करके, साइन इन करके और ऐप को रेफर करके बिना पैसे के पैसा कमा सकते है।

बिना पैसे लगाए पैसे कैसे जीत सकते है?

आप यूट्यूब चैनल बनाकर, ब्लॉग्गिंग करके, सोशल मिडिया ऐप से, पीसीटी वेबसाइट से, रेफर करके, ऑनलाइन सर्वे करके, यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट से, विडियो देखकर, रिसेलिंग करके, ट्रांसलेशन करके पैसे कमा सकते है।

विडियो देखो पैसा कमाओ कौन सा ऐप है?

Pocket Money, Tick, Paidwork, AdsTube, AdsCash, Watch Ads And Earn Money, ClipClaps, Videb आदि विडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप्स हैं।

Conclusion – बिना पैसे लगाए पैसा कैसे कमाए

आज मैने इस लेख में बताया कि बिना पैसे के पैसा कैसे कमाए? इस लेख में बताए गए किसी भी तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको निवेश करने की आवश्यकता नहीं है। आप इसमें बताए गए तरीको से अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

अंत में, मैं उम्मीद करता हूं कि हमारा लेख पढ़ने के बाद आपको बिना पैसे के पैसे कमाने के कई सारे तरीको के बारे में पता चला होगा और निश्चित ही आप इन तरीको से पैसे कमाना शुरू करेंगे। अगर आपको हमारे लेख की जानकारी उपयोगी लगी है, तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Ranjeet Singh है. प्रोफेशनल ब्लॉगर के साथ में एक Youtuber भी हूँ. मुझे डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट राइटिंग में गहरी नॉलेज है. इस पैसा.ब्लॉग पर पैसा कमाने वाला ऐप्प, पैसा कमाने के तरीके, पैसा कमाने वाला गेम और बिज़नस आइडिया से सम्बंधित लेख साझा करता हूँ.

1 thought on “17 तरीकों से बिना पैसे के पैसा कमाए (Bina Paise Se Paisa Kaise Kamaye)”

Leave a Comment